Friday, January 24

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13जुलाई :

ककराली से खानपुर सड़क टूटने से रास्ता बंद हुआ,कई एकड़ फसल हुई बरबाद: बहादुर राणा ककरालीपिछले दिनों भारी बरसात से क्षेत्र में काफी नुक्सान हुआ गांव ककराली से खानपुर सड़क बरसाती पानी से कई जगह से टूट गई एवं नटवाल से नयागांव, और भी कई अन्य सड़कें और रास्ते टूट गए है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है

आज जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने खेतों एवं टूटी सड़क का दौरा किया और मौके से तहसीलदार को जल्द खराब हुई फसल का मौका करने के लिए फोन से संपर्क किया और कई किसानों की सैंकड़ो एकड़ धान की फसल बरबाद हो गई और खानपुर गांव के काफी संख्या में बच्चे गांव टोडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जाते है अब बच्चों एवं अभिभावकों को चिंता है की आज से स्कूल खुल गए है तो रास्ता नहीं होने से बच्चे स्कूल में कैसे जा पाएंगे

जिला पार्षद बहादुर राणा ने कहा की कल शुक्रवार को सुबह 10 बजे गांव ककराली , खानपुर, बागवाला और जासपुर एवं अन्य कई गांव के सरपंचों और मौजीज लोगों को साथ लेकर उपायुक्त महोदय से अपने वॉर्ड की टूटी सड़कों एवं बर्बाद हुई फसलों बारे मिलेंगे

इस दौरान मौके पर जिला पार्षद के साथ संदीप ककराली, पवन राणा, राजेश्वर शर्मा, सूबे सिंह, जंग बहादुर, जयकिशन सरपंच खानपुर, निर्मल सिंह, राहुल राणा, विक्रम सिंह, मुकेश पंच सहित दर्जनों लोग थे।