Saturday, January 4

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–13जुलाई :

दिनांक:11-07-2023 को तकरीबन 5:00 बजे के करीब दरिया फोरेस्ट के बीच जंगल वाले पुल के पास जो हल्लोमाजरा से पंचकूला के तरफ़ जाता हैं उस पुल के नीचे पानी में एक अधेड़ व्यक्ति अचानक पानी में गिर गया जो मौके पर राहगीरों ने वँहा से जा चंडीगढ़ पुलिस चौकी दरिया इंचार्ज श्री सुदेश कुमार को बताया जो उन्होंने बिना देरी किये हुए पुल के पानी के अंदर अपने साथियों समेत घुसे और उस अधेड़ व्यक्ति को पानी से निकाल रोड पर लें आए और P.C.R. जिप्सी से हस्पताल भेजवाया। इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाज सेवी शशी शंकर तिवारी और कमलेश पांडे भी पहुँचे और उन्होंने भी साथ मदद करके उस घायल व्यक्ति को हस्पताल भेजवाया। इस मौके पर शशी शंकर तिवारी ने कहा की दरिया चौकी पुलिस इंचार्ज अगर तत्परता नहीं दिखाते तो उस व्यक्ति की जान जा सकती थी। इस बहादुरी के लिए चंडीगढ़ पुलिस सबइंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज सुदेश जी को दिल की गहराईयों से धन्यवाद।