Friday, January 24

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली- 13 जुलाई :

माहेश्वरी युवा संगठन कालांवाली की नए सत्र की पहली मीटिंग नवयुकत प्रधान तरूण माहेश्वरी व सचिव गौरव माहेश्वरी की अध्यक्षता में सीजन रिजोर्ट कालावांली में हुई इस मीटिंग में हरियाणा पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी व कालावांली पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी ने विशेष तौर पर शिरकत की

माहेश्वरी युवा संगठन कालांवाली के मीडिया प्रभारी मोहन माहेश्वरी ने बताया कि सवसे पहले भगवान शिव का नाम लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी व कालावांली पूर्व अध्यक्ष व युवा समाजसेवी पंकज माहेश्वरी को सम्मानित किया गया अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करने चाहिए ताकि अपनी एकता का पता चले आप सभी की एकता के कारण आज मैं प्रदेश अध्यक्ष वना हु

इसके बाद पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्य काल में समाज को एकजुट करने का काम किया है मेरे कार्य काल में आप सब ने मेरा वहुत सहयोग दिया है मैं हमेशा आप सब का आभारी रहूंगा पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी ने नई टीम को वधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है नवयुकत प्रधान तरूण माहेश्वरी ने कहा कि वह पूरी टीम को साथ लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम करेंगे

इस मौके पर उपप्रधान मोहित माहेश्वरी, सचिव गौरव माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी मोहन माहेश्वरी, सांस्कृतिक मंत्री क्रिश माहेश्वरी, खेल मंत्री हरश माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी , सुमित माहेश्वरी,दीपक माहेश्वरी मौजूद थे