panchkula police

Police Files, Panchkula – 13 July, 2023

क्राइम ब्रांच नें हेरोइन तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजमनी शर्मा पुत्र बेश राम वासी गांव सेगला जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 12.07.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु इण्ड्स्ट्रियल एरिया फेस-1 की तरफ मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यकित सुरजमनी शर्मा वासी गाँव सेगला मण्डी हिमाचल प्रदेश जो कि अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 14 पंचकूला से काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि मामलें आरोपी से पुछताछ करके नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें 3 आरोपी 8 दिन पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दा एस्केप बॉर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा पुत्र थान सिंह वासी बरवाला उम्र 27 साल, गौरव उर्फ गब्बर पुत्र शिव पासवान वासी गाँव घरलाल दरवारा जिला मूंगर बिहार हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ 25 साल तथा दिक्शांत उर्फ दीशु पुत्र राम सिंह वासी गाँव प्यारेवाला रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 18 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2023 को मैनेजर जितेन्द्र कुमार दा एस्केप बॉर सेक्टर 05 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास लगातार धमकी भरे कॉल व मैसेज आ रहे औऱ दिनांक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उन्होनें दा एस्केप पार्किंग में हवाई फायर करके भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 286, 506 भा.द.स तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें तीनो आरोपियो को रोपड जेल से प्राडक्शन वारंट पर लाया गया जिन आरोपियों नें स्टोर चलानें वालें व्यकित फिरौती की रकम ना देनें पर पैरो मे गोली मारी थी जिन आरोपियो को मौहाली पुलिस नें दिनाक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया था । जिन आरोपियो को पंचकूला पुलिस कल दिनांक 12.07.2023 को प्राडक्शन वारंट पर लेकर आई है जिन आरोपियो अदालत में पेश करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सके ।