मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 13 जुलाई :
देश सेवा में समर्पित प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ का 4 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखंड के मंसूरी में सम्पन्न हुआ ।
इस सम्मेलन में अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्टीय पदाधिकारियों समेत विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल व डॉ योगेश बिदानी ने संयुक्त रूप से की ।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता संस्थापक एवं महासचिव विनोद धवन रहे । उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज का हर व्यक्ति सुखी रहे ,हम हर वर्ष अपना ये सम्मेलन प्रकृति की वादियों में इसलिए करते है कि पूरा वर्ष जो पदाधिकारी कार्य करते है वो अपने परिवार के साथ खुश होकर ऊर्जा अपने अंदर भरे और अपनी अपनी शाखाओं के माध्यम से अपने शहर के लोगो के लिए सेवा के प्रोजेक्ट लगाएं ।
हमारे सदस्य खुद भी खुश रहे और दूसरों को भी खुशी दे ,यही जिंदगी है । समाज का कोई भी व्यक्ति अभाव में जीवन न जिये जितना हो सके हम अपने संगठन के माध्यम से मदद करें । यही हमारे संगठन का उद्देश्य है ।
इस अवसर पर ऐलनाबाद के पूर्व अध्यक्ष dr रामकिशन कम्बोज व सिरसा शाखा के सदस्य निर्मल बजाज को सेवा रत्न की उपाधि से भी नवाजा गया ।
इस मौके पर राष्ट्ररीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल,डॉ योगेश बिदानी संरक्षक,मीडिया प्रभरी राजेन्द्र सपड़ा,सचिव सन्दीप भाटिया, उपाध्यक्ष एडवोकैट मुकेश वर्मा,हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद ग़ोयल,कोआहाध्यक्ष सुमित मित्तल,सिरसा सचिव संजीव मेहता,कोशाध्यक्ष पवन नरूला, हरीश कटारिया आदि मौजूद रहे ।