हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया गया। प्रदर्शनी के अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मिहिर रंजन पात्र, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. विक्रम कौशिक, प्रो. उमेश आर्य, डॉ प्रेम, डॉ कुसुम तथा डॉ भूपेंद्र सिहं ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग पेपर का प्रयोग करके बेहद सुंदर बैग, फोल्डर और पोस्टर बनाए। प्रदर्शनी के बाद विभाग के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले और विद्यार्थियों ने उनको प्रदर्शनी के दौरान बनाए गए पेपर बैग, फोल्डर तथा पोस्टर दिखाए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस दिवस के आयोजन से विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल में वृद्धि होती है। इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक क्रियाकलापों में पेपर बैग का प्रयोग करना चाहिए। इससे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। विभाग के अध्यक्ष डा. मिहिर रंजन पात्र ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर विभाग सक्रिय है और विभाग द्वारा अलग-अलग दिवस को मनाने का फैसला लिया गया है। जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है कि वे पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्यों में भी रुचि बढ़ाएं। विभाग का उद्देश्य है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और उन्हें रचनात्मक तौर पर आगे बढ़ाया जाए।
Trending
- राशिफल, 07 जनवरी 2025
- पंचांग, 07 जनवरी 2025
- छठवां विद्यापति स्मृति पर्व समारोह धूमधाम से मनाया
- रविंद्र तलवाड़ महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नियुक्त
- सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2024-2025
- कैट वर्ष 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाएगा : हरीश गर्ग
- नये साल को महफ़िल में बुलाया है, बीते साल को दर्शक दीघा में बिठाया है…
- विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी : गंगवा