Monday, September 15

मोहाली : इनर व्हील क्लब महिलाओं की अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब मोहाली सिम्फनी द्वारा इंस्टालेशन सेरेमनी धूम धाम से होम लैंड हाउसिंग सोसाइटी में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर इनर व्हील प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संगीता सूद ने नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर को क्लब का चिन्ह कॉलर पहनाकर पद का कार्यभार सौंपा।इस अवसर पर क्लब की नवनिर्मित कार्यकारिणी में वाईस प्रेजिडेंट ज्योति ओबरॉय, सेक्रेटरी संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, आई.एस.ओ. संध्या मलिक व ऑडिटर जसप्रीत भाटिया चुने गए। सभी पदाधिकारियों को पदानुसार पिन व कॉलर लगाकर सम्मानित किया गया।