ठगी के आरोपी भाजपा नेता पर पांच दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं – नसीब जाखड़


 जब तक ठगी के आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं होती जब तक निगम के सामने इंटक का प्रदर्शन जारी रहेगा 


 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता व इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा की भाजपा सरकार और चंडीगढ़ नगर निगम के अधिकारी वेंडरों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं ।आज भी नगर निगम के सामने सैकड़ों की संख्या में वेंडरों ने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया ।धरने की अध्यक्षता कुलदीप कुंडू ने की। प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि वेंडरों के लिए नगर निगम द्वारा एक कमेटी बनाई हुई है जिसको टी,वी,सी ,का नाम दिया गया है जिसकी चेयरपर्सन नगर निगम कमिश्नर हैं और मेंबर भाजपा के पदाधिकारी हैं । उक्त कमेटी ने पारदर्शिता न अपनाते हुए नियमों को ताक पर रखकर वार्ड सतारह के प्रभारी रविंद्र टीमा को सेक्टर 22 में साइट अलाट कर दी गई जबकि सेक्टर 49 में भी इनकी साइट है ।इतना ही नहीं रविंद्र टीमा ने सेक्टर 22 की मार्केट में काम कर रहे लोगों को साइट अलॉट करवाने के नाम पर पचास – 2 हजार रुपए ठगे है। पीड़ितों द्वारा जिनकी शिकायत सेक्टर 22 स्थित चौकी में भी करवाई गई है । यह खबर समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई है ।
नसीब जाखड़ ने कहा की आज नगर निगम के सामने वेंडरों ने रोष प्रदर्शन इसलिए किया कि दूसरों वेंडरों को भी पुरानी जगह बिठा दिया जाए। ठगी के आरोपी रविंद्र टीमों को गिरफ्तार किया जाए और आरोपी को टी,वी, सी, कमेटी से निकाला जाए। जब तक वेंडरों का समाधान नही होगा और मांगे पूरी नहीं होगी जब तक  इंटक प्रतिदिन एक बजे से पांच बजे तक नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन करेगी ।अगर फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो आर पार का आंदोलन होगा।