Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11जुलाई :

बारिश के प्रकोप को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से बाढ़ से बेघर हुए लगभग 2000 लोगों को दो दिन से लगातार भोजन व चाय वितरित किया जा रहा। रिकार्ड तोड़ बारिश से जहां इलाके के सभी बरसाती नदी-नाले उफान पर हैं, शहर में इंदिरा-राजीव कॉलोनी से गुजर रहा मुख्य नाला ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया। इसी दर्द भरे मंजर को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन द्वारा लोगों को भोजन से राहत देने का कार्य शुरू किया गया।   

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की संस्था द्वारा राहत कार्य की शुरुआत सोमवार दोपहर को पंचकूला सेक्टर 17  के साथ सटी इंद्रा कालोनी के लोगों को बाल्मीकि मंदिर में भोजन व दूध बांटकर की गई। उसके बाद शाम को पंचकूला कालका मार्ग पर सूरजपुर की झुग्गियों में से अपना समान बाहर निकाल रहे लोगों को भोजन, चाय वितरित  करने के बाद पिंजौर की सेब मंडी में आस पास के गाँव से पहुंचे टीन शेड में रह रहे निराश्रित व जरुरतमन्द लोगों को भोजन, चाय बांटा। यह राहत कार्य बुधवार तक इस तरह से जारी रहेगा। इस राहत कार्य में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी के इलावा विश्वास फाउंडेशन के कई सेवादारों ने बढ़चढ़  सेवा कर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।