Friday, January 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। भाव के मामले में टमाटर ने जहां दोहरा शतक लगा दिया है, वहीं धनिया व शिमला मिर्च शतक लगा चुकी है। शहर में टमाटर रोज नया रिकार्ड बना रहा है। खुदरा बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो तक बिका। थोक के भाव में भी शहर की मंडी में आज 150 रुपये प्रति किलो टमाटर की बिक्री रही। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आज मंडी में टमाटर की आवक अन्य दिनों की अपेक्षा कम थी। भाव के मामले में टमाटर को ज्यादा लाल देख अन्य सब्जियां भी तेजी पकड़ने लगी है। मंडी के कुछ व्यापारियों का मानना है कि टमाटर की लोकल फसल कुछ समय पहले ही खत्म हो गई थी। बाहर से आने वाले टमाटर की फसल पर बिपरजॉय व बारिश के कारण फसलों का नुकसान पहुंचना भी टमाटर के भाव बढ़ने का एक मुख्य कारण है। बाारिश के कारण बाजार में सब्जियों की आवक घटी है। हरा धनिया भी 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। शिमला मिर्च के भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। टमाटर के आसमान छूते भाव के चलते वह स्लाद की प्लेट से तो काफी दिन पहले ही गायब हो गया था। अब तो हालात यह हो गए हैं कि वह सब्जियों की अधिकांश रेहड़ियों पर भी दिखाई नहीं दे रहा है।