Sunday, December 22

महापौर गौतम सरदाना ने किया सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 11जुलाई :

महापौर गौतम सरदाना ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान सयुंक्त आयुक्त प्रीत पाल, पार्षद टीनू जैन, पार्षद उमेद खन्ना, सीएसआई राजकुमार, सीएसआई जयवीर सिंह, जेई राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर गौतम सरना सबसे पहले ऑटो मार्केट के समीप कचरा पॉइंट पर पहुंचे तो वहां पर भारी मात्रा में कचरा था। जिसको देखकर महापौर गौतम सरदाना ने सयुंक्त आयुक्त को लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाही करने के आदेश दिए। जिसको तुरंत प्रभाव से जेसीबी की सहायता से उठाया गया।

महापौर गौतम सरदाना सोहन सिनेमा के नजदीक कचरा पॉइंट पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों इस पॉइंट को खत्म करने की मांग रखी। जिस पर महापौर गौतम सरदाना ने अधिकारियों को इस प्वाइंट पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद महापौर गौतम सरदाना मिल गेट स्थित बूस्टिंग स्टेशन के पास कचरा पॉइंट पर पहुंचे। इस पॉइंट को साफ सुथरा रखने व  दीवार पर पेंटिंग का कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। जलेबी चौक स्थित कचरा पॉइंट पर पहुंचे महापौर गौतम सरदाना ने देखा कि यहां पर कूड़ा भारी मात्रा मैं था। इस दौरान शहर के विभिन्न प्वाइंटों का निरीक्षण करने के बाद महापौर गौतम सरदाना ने कहा है की अब छोटे वाहनों से कूड़ा एकत्रित करके पल्ली की सहायता से  कूड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर निश्चित स्थान पर भेजा जाएगा। जिससे  शहर में कूड़े के पॉइंट नहीं बनेंगे।इसके बाद महापौर गौतम सरदाना तेजा फार्म कॉलोनी पहुंचे। नालियों की सफाई ना होने से संबंधित  कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि नगर निगम का पहला काम सफाई करना है। सफाई के काम में जो भी लापरवाही करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।  बॉक्ससफाई निरीक्षण के दौरान ऑटो मार्केट मजदूर शैड़ के पास बनी अंत्योदय आहार योजना के तहद कैन्टीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जाना कि किस प्रकार का खाना मजदूरों को दिया जा रहा है। इस दौरान एक मजदूर वहां पर खाना खाने लग रहा था। महापौर  गौतम सरदाना उनके पास बैठकर बातचीत की। मजदूर ने  महापौर को बताया कि जब से यह रसोई बनी है तब से यहां पर खाना खाने रोज आ रहा हूं। कैंटीन में एक थाली की कीमत 10 रुपए है। यहां का खाना स्वादिष्ट और अच्छा मिलता है।