जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा नगरपालिका प्रधान एवं पार्षदों व ग्राम पंचायतों तथा लोगों के सहयोग से पानी की निकासी के लिए जो भी जरूरी कदम है वे उठाये गये है-एसडीएम सी जया शारधा।
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11जुलाई :
अत्यधिक वर्षा के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है जिससे बागड़ी व डेहा बस्ती के लोग भी काफी प्रभावित हुए। जिन्हें अस्थाई तौर पर हनुमान वाटिका में ठहराया गया है। इन लोगों की स्वास्थ्य की जांच के लिए आज नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ के द्वारा एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया और दवाईयां वितरित की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देने के साथ ही बरसात के मौसम में क्या-क्या सावधानियां रखें, के बारे में बताया गया।
एसडीएम सी जया शारधा ने हनुमान वाटिका में जाकर इन लोगों का हालचाल जाना और इन्हें आश्वस्त किया कि भारी बारिश के चलते आई इस प्राकृतिक आपदा के समय सरकार व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रकृति से कोई जीत नहीं सकता है। मानसून की अप्रत्याशित ज्यादा बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव एक विकट समस्या बन जाता है। जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा नगरपालिका प्रधान एवं पार्षदों व ग्राम पंचायतों तथा लोगों के सहयोग से पानी की निकासी के लिए जो भी जरूरी कदम है वे उठाये गये है। इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, नरेन्द्र पराशर, अश्वनी वालिया, मोहन भगत आदि मौजूद रहे।
डेहा बस्ती के प्रधान दिलदार सिंह तथा बागडी समुदाय के रमेश बागड़ी ने प्रशासन और नगरपालिका प्रधान रिंकी वालिया, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, पार्षद सरोज शर्मा व अन्य पार्षदों का धन्यवाद किया है। जिन्होंने भारी बारिश में उन्हें यहां ठहरा कर खाने आदि की व्यवस्था की है।
नगरपालिका प्रधान रिंकी वालिया, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया ने प्रशासन के साथ-साथ उपप्रधान आईना गुप्ता, पार्षद मनीष अग्रवाल, पूर्व पार्षद कुलवंत सिंह कंता, मोहन भगत, नरेन्द्र पराशर व अन्य पार्षदों तथा सांई मंदिर के प्रधान मनीष मितल, सब्जी मण्डी के प्रधान प्रवीण सहगल टीटू व श्री सनातन धर्म महावीर दल नारायणगढ़ सहित उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने इस अत्यधिक बारिश के दौरान डेहा बस्ती व बागडी समुदाय के लोगों के अस्थाई तौर पर ठहरने की व खाने आदि की व्यवस्था में सहयोग किया है।
बॉक्स- एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच कैम्प में मरीजों को उनकी बिमारी अनुसार दवाईयां दी गई तथा कुछ मरीजों को नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में जाने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य कैम्प में बताया गया कि दूषित पानी के सेवन से दस्त, पेचिस व टाईफाइड जैसी बिमारियां हो सकती है। इसलिए पानी उबाल कर पीना चाहिए तथा कलोरिनेटिड वाटर पीने का सुझाव दिया गया। खाली जगहों में पानी एकत्रित होने से मलेरिया/डेंगू फैलने का खतरा रहता है। अपने आस पास के क्षेत्र में पानी न खड़ा होने दें व खड़े पानी में मिट्टी का तेल या काला तेल डाल दे ताकि मच्छर का लारवा न पनप सके। रात को सोते वक्त मच्छरदानी व मोस्क्विटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करें। एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में 24 गुणा 7 आपातकालीन व प्रसुति सेवाएं उपलब्ध है तथा आवश्यकता पडऩे पर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।