Friday, January 24

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–11जुलाई :

सोमवार को जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में जीएमसीएच सफाई कर्मचारी यूनियन रजिस्टर नं 543 द्वारा सालाना चुनाव कराए गए, यूनियन प्रधान पद के लिए सफाई कर्मचारी वर्करों में से ब्रिजपाल, रविंदर एवं रितु ने फार्म भरा, 444 सफाई कर्मचारी वर्करों में से 338 सफाई कर्मचारी वर्करों ने अपने मत का इस्तेमाल किया शाम को वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें बृजपाल को 128 वोट पड़े, रविंदर कुमार उर्फ रवि को 198 वोट पड़े और रितु को मात्र 14 वोट ही मिले 13 वोट अमान्य घोषित किए गए।इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजय कुमार की ओर से रविंदर कुमार उर्फ रवि को 198 वोट मिलने के बाद 70 वोटों से विजई घोषित किया गया और इसके साथ ही अन्य कमेटी मेंबरों का चयन भी किया गया जिसमें यूनियन चेयरमैन सूरज,सीनियर उपप्रधान राजकुमार, उप प्रधान ,महिंद्र कांगरा,महासचिव धीरज, ज्वाइंट सचिव राकेश, कैसियर कर्म सिंह,राकेश, सलाहकार बालमुकंद, प्रदीप,राजपाल,विपिन को लगाया गया एवं कोर कमेटी मेंबरों में आशु, राहुल, रामवीर, बबली, रेखा, सुनीता, बाला, अरविंद,मनदीप, सुरेंद्र, गोविंदा, बिट्टू, गुरु, कुलदीप, ऋषि पाल को चुना गया।