Friday, January 24
  • ग्रामीण बोले अवैध खनन की वजह से टूटी बेलगढ की पटरी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 11जुलाई :

कांग्रेस नेता चौधरी अकरम खान ने बेलगढ़ स्थित बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा लगाई गई पटड़ी में हो रहे भूमि कटाव को भी जांचा। मौका पर ग्रामीणों ने मौजूदा सरकार के लोगों पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप अवैध खनन की वजह से टूटी पटरी।

ग्रामीणों कांग्रेस नेता अकरम खान को अवैध खनन वाली जगह  भी दिखाई। जहां से विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया ने अवैध खुदाई कर सिंचाई विभाग की पटरी व खेतिहर जमीनों को खोद डाला। जिसकी वजह से सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कांग्रेस नेता अकरम खान ने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की  सरकार बनते ही यहां पक्के स्टड बनाए जाएंगे व लंबी सीमेंटेड पक्की पटरी  बनाई जाएगी ताकि सैकड़ों गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके। इस दौरान कांग्रेसी नेता अकरम खान ने कहा कि मौजूदा सरकार व उनके लोगों द्वारा जिस प्रकार से अवैध खनन करके बेलगढ़ व आसपास के दर्जनों गांव को बाढ़ के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को जरूर देगी। लोगों को इस सरकार में राहत की बजाय और आफत मिल रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री और उनके कुछ लोगों की वजह से आम जनता परेशान हैं। चारों तरफ त्राहि-त्राहि है। चंद लोग अवैध खनन करके सिंचाई विभाग की पटरी, यमुना व खेतीहर जमीनों को खोदकर पैसा कमाने में लगे हुए हैं।