Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी 

अग्रोहा धाम में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 जुलाई को महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 15 जुलाई को प्रात: 5:00 बजे से भगवान शिव भोले जी का रुद्राभिषेक व पूजा-पाठ का कार्यक्रम रहेगा और पूरे दिन भजन-कीर्तन के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई को शिव भक्तों के लिए अग्रोहा धाम में ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। श्री गर्ग ने कहा कि सावन मास के पावन पर्व पर लगातार 58 दिनों तक शक्ति सरोवर पर स्नान का विशेष कार्यक्रम रहेगा। श्री गर्ग ने कहा कि सावन मास के दिनों में शक्ति सरोवर स्नान में हर रोज पूजा-पाठ व आरती का कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सावन मास का महीना भगवान शिव भोले को अति प्रिय है। भगवान शिव शंकर भोले सावन के महीने में अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं। इस मौके पर स्वरूप चंद सिंगला, कांता गोयल, सचिन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राकेश गोयल, हनुमान मित्तल, रमेश मित्तल, चूड़िया राम गोयल, पवन गर्ग, अनंत अग्रवाल, ऋषिराज गर्ग, एनके गोयल, मोहन तनेजा आदि मौजूद थे।