Wednesday, December 25
जलभराव क्षेत्र में एसडीएम सी जया शारधा
  • जलभराव क्षेत्र में जाकर एसडीएम सी जया शारधा ने जेसीबी से पानी की निकासी करवाई  

 नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारायणगढ़ – 10 जुलाई :

    भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर हालात का जायजा लिया और पानी के अवरोधों को हटवा कर पानी के बहाव को सुगम करवाया।

             एसडीएम सी जया शारधा ने आज सुबह से ही नारायणगढ़-अम्बाला रोड़, शहजादपुर तथा नारायणगढ़ के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर बारिश का पानी अधिक होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालात पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन पूरी तत्पराता एवं सक्रियता के साथ कर रहे है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उपमण्ड़ल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश दिये गये है कि वे अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगें।

शिवालिक जल सेवाएं मण्डल (सिंचाई विभाग) के एसडीओं नीतिश चंदेल ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में पानी भारी मात्रा में आ रहा है और नदियां पूरे उफान पर चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वे नदी/नालों के आस-पास एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।फोटो- 1/2 एसडीएम सी जया शारधा पानी में उतर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए व पानी की निकासी करवाते हुए।

                 एसडीएम ने लोगों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे बारिश को देखते हुए घरों में ही रहे और अपने बच्चों को भी घर से बाहर न जाने दें। उन्होंने कहा कि  सडक़ों पर भी बारिश का अत्यधिक पानी होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इसलिए यात्रा करने से बचे।