CM Bhagwan man praises rotarians for timely providing food to flood affected at shelter home 

Democratic Front, Mohali – 10 July :
The Rotarians of Rotary Club of Mohali Midtown under the leadership of President  Amarjit Singh Virk ,Harjit Singh, Dilpreet Singh Jagdeep Singh,  in order to provide help to the flood affected persons served food at Shelter Home, Phase 6, Opposite Dara Studio & residents of Jhujhar Nagar, strained in Zila Parishad Office. 

The chief Minister of Punjab Sh. Bhagwant Mann ji also visited the Shelter Home and praised the humanitarian work being done by Rotary Club of Mohali Midtown by providing food to flood affected persons in the incessant rain.

लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट पर

  • अधिकारी फील्ड में उतरे, सुरक्षा के सभी उपाय लगातार जारी – उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि जिले में हो रही भारी बारिश और उसके बाद पहाड़ों से पानी आने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिला प्रशासन इस स्थिति के दौरान लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।    उपायुक्त मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों की बुलाई गई एक आपातकालीन बैठक के दौरान बोल रही थी।

     डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों में पंचकुला जिले में 650 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में इस अत्यधिक वर्षा और बादल फटने के कारण ऊपरी क्षेत्रों से भी घग्गर नदी में पानी आ रहा है। एहतियात के तौर पर, प्रशासन ने रात के दौरान जिले में तीन से चार निचले स्थानों को खाली करा लिया है, जिससे प्रभावित लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

    इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि घग्गर नदी पुल के पास पहाड खिसकने की भी संभावना है। घग्गर नदी में पानी का बहाव भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मोरनी क्षेत्र में भी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है जहां जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सहित अन्य विभागों की टीम मौजूद हैं। ये टीमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

    इसके अतिरिक्त, भारी बारिश के कारण मढ़ांवाला में पिंजौर-नालागढ़ को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ने इसकी मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है। हालाँकि, जारी बारिश के कारण मरम्मत कार्य में कुछ समय लगने की उम्मीद है। एक वैकल्पिक मार्ग आज चालू कर दिया जाएगा, जबकि मुख्य पुल अगले दो दिनों के भीतर तैयार होने का अनुमान है।

    डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है और अधिकारी फिल्ड में मौजूद हैं। 

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन   

प्रशासन ने एक समर्पित बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिस तक हेल्पलाइन नंबर 0172-2583112 और 9569608011 के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू हैं और वर्तमान स्थिति से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं।   

बैठक में एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, डीआरओ कुलदीप सिंह और परियोजना अधिकारी आपदा प्रबंधन सौरभ उपस्थित थे।

बारिश की वजह से हुए नुकसान के लिए मुआवजे का ऐलान करे सरकार : हुड्डा 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी में हुए ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की सफलता के लिए भिवानी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनता ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसा लग रहा था मानो एक ही जगह पर 3-3 रैली चल रही थीं। दो रैली दो अलग-अलग पंडाल में और एक रैली सड़कों पर चल रही थी। क्योंकि जहां तक नजर जा रही थी, हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे थे। इसीलिए कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान और पार्टी के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर विरोधी चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी का सफाया करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

  • सरकार को वक्त रहते करनी चाहिए थी तैयारी, अब युद्ध स्तर पर करे काम : हुड्डा
  • तालाब में तब्दील हो गया गुरुग्राम, मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त रही सरकार : हुड्डा 
  • भिवानी में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जनता का आभार : हुड्डा 
  • कांग्रेस को मिल रहे जनमर्थन को देखकर चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जुलाई :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेशभर में उत्पन्न हुए हालात पर चिंता जाहिर की है। हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश से जलभराव की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। एकबार फिर बारिश ने बीजेपी-जेजेपी सरकार की व्यवस्थाओं को आईना दिखाने का काम किया है। सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर सब जलमग्न हो गए हैं। लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरारें आने की खबरें भी प्राप्त हुई हैं। आने वाले दिनों में अगर बारिश जारी रहती है तो हालात और खराब होने का अंदेशा है।

हुड्डा ने कहा कि निश्चित ही इसबार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन सरकार को पूरे प्रदेश में वक्त रहते जलभराव की रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए थे। सीवरेज की सफाई से लेकर जल निकासी के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त करना सरकारी की जिम्मेदारी थी। लेकिन सरकार हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी शहरों जलभराव के कारण बदतर स्थिति है आज मिलिनियम सिटी गुरुग्राम तक तालाब में तब्दील हो चुका है। क्योंकि जब बारिश के मौसम को लेकर तैयारियां करने की जरूरत थी, उस वक्त सरकार मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त थी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए अब सरकार को युद्धस्तर पर तैयारी करनी होगी ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जा सके। साथ ही बारिश की वजह से लोगों को हुए नुकसान के लिए सरकार मुआवजे का ऐलान करे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने जनता से भी ऐहतियात बरतने की अपील की है। आवाजाही के दौरान लोग सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

हुड्डा ने भिवानी में हुए ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की सफलता के लिए भिवानी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनता ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसा लग रहा था मानो एक ही जगह पर 3-3 रैली चल रही थीं। दो रैली दो अलग-अलग पंडाल में और एक रैली सड़कों पर चल रही थी। क्योंकि जहां तक नजर जा रही थी, हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे थे। इसीलिए कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान और पार्टी के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर विरोधी चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी का सफाया करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

तन, मन और धन से समर्पित होकर लड़ें लोकसभा चुनाव 2024 : मायावती

मायावती ने हरियाणा में पार्टी संगठन में यह निर्देश दिए कि तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए संगठन को मजबूत करें और पार्टी के समर्पित और मिशनरी लोगों को ही आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद और आपसी विवाद के कारण राजनीतिक अस्थिरता और चुनावी वादाखिलाफी की चर्चा है। इससे विकास बाधित हो रहा है। महिला पहलवानों को शोषण के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। इस पर सरकार के उदासीन रवैये से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी गरीबों, दलितों की उपेक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपना उद्धार स्वयं करने का प्रयास करें। दूसरी पार्टियों के सहारे अपना उत्थान ढूंढना रेगिस्तान में पानी तलाशने जैसा है। उन्होंने यूसीसी के मुद्दे को गैर जरूरी बताया और कहा कि सरकार को महंगाई, गरीबी दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।

Mayawati News: नारे के साथ बसपा को पुरानी कार्यशैली भी याद आ रही, अगस्त से  मायावती करेंगी कैंप

सारीका तिवरी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10 जुलाई :

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के राज्य व जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इन राज्यों के राजनीतिक हालात और संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से तन, मन और धन से लगकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है।

दिल्ली मीटिंग में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। मीटिंग में मायावती ने बताया कि जो फीडबैक मिल रहा है, उससे यही लगता है कि हरियाणा का विधानसभा चुनाव समय से पहले लोकसभा चुनाव के साथ ही करा दिया जाएगा। इसे ध्यान में रखकर इसके लिए वे अभी से तैयारी शुरू कर दें।


मायावती ने हरियाणा में पार्टी संगठन में फेरबदल की भी बात कही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण को देखते हुए संगठन को मजबूत करें और पार्टी के समर्पित और मिशनरी लोगों को ही आगे बढ़ाएं। हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद और आपसी विवाद के कारण राजनीतिक अस्थिरता और चुनावी वादाखिलाफी की चर्चा है। इससे विकास बाधित हो रहा है।

मीटिंग में उन्होंने महिला पहलवानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रेसलर्स के शोषण के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। इस पर सरकार के उदासीन रवैये से लोगों में नाराजगी है। पंजाब में भी गरीबों, दलितों की उपेक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपना उद्धार स्वयं करने का प्रयास करें। दूसरी पार्टियों के सहारे अपना उत्थान ढूंढना रेगिस्तान में पानी तलाशने जैसा है। उन्होंने यूसीसी के मुद्दे को गैर जरूरी बताया और कहा कि सरकार को महंगाई, गरीबी दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।

दरअसल, हरियाणा से ऐसी खबरें आ रही हैं कि BJP-JJP गठबंधन के बीच सब सामान्य नहीं है। दोनों पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई। ऐसा फीडबैक भी आ रहा है कि दोनों के बीच अब भी अंदरखाने टकराव चल रहा है। दोनों अलग मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं। बीजेपी ने वहां ताबड़तोड़ रैलियां प्लान कर ली हैं। वहीं जेजेपी भी अलग से रैलियां प्लान कर रही है। भाजपा का फोकस सिरसा में भी है। यह चौटाला परिवार का गढ़ रहा है। बीजेपी इसे भेदना चाह रही है। इसी वजह से जल्दी चुनाव की चर्चा चल रही है।

वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार ने मेरा दिल जीत लिया : अभिजय चोपड़ा

  • विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हजारों समर्थको के साथ पंजाब केसरी के डायरेक्टर अभियज चोपड़ा का अपने निवास पर किया भव्य स्वागत
  • पंजाब केसरी के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने कहा : जैसे शांडिल्य परिवार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा सब देशवासी को ऐसे ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ें तो हमे कोई तोड़ नही सकता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 10 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा उनके जेल लैंड सेक्टर-1 निवास पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अमर शहीद लाला जगत नारायण के पड़पौत्र पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा का हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर एक क्विंटल की विशाल फूलमाला पहनाकर अभिजय चोपड़ा का विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारियों ने स्वागत किया l कार्यक्रम की शुरुआत स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर व पितृ पूजन द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया l वीरेश शांडिल्य के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भव्य पंडाल अभिजय चोपड़ा के स्वागत में सजाया गया था जिसमे अम्बाला के कई धार्मिक,राजनितिक एवं सामाजिक संगठनों समेत हजारों लोग अभिजय चोपड़ा का स्वागत करने पहुंचे थे । अभिजय चोपड़ा के कार्यक्रम में पहुँचने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने उनपर फूलों की वर्षा की । कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल ने की । भव्य कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट प्रो. मनीष वैय्यर, योगगुरु वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जोध सिंह ने भी संबोधित किया । भव्य कार्यक्रम देखते ही बन रहा था और आयोजन में गीत-संगीत कार्यक्रम भी किया गया जिसमे टी-सीरीज कलाकार विनोद जी विनोद, गायक संजय सांवरिया व मीत लाडला ने भजन गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगायें और विनोद जी विनोद ने मेरे सरकार आयें है गीत गाकर पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा का विश्व हिन्दू तख्त की और से स्वागत किया और शिव रंजन शांडिल्य ने भी की बनू दुनिया दा गीत सुनाकर हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध किया और नशा कर रहे युवाओं को गेट के माध्यम से मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया ।

अभिजय चोपड़ा ने कहा जैसे वीरेश शांडिल्य व उनका परिवार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है सा देशवासियों को ऐसे ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ें तो हमें कोई तोड़ नहीं सकता । अभिजय चोपड़ा ने कहा देशवासी शहीदों के परिवारों को सम्मान दें उनको देश भूल जाता है l चोपड़ा ने यहूदियों का उदहारण देते हुए कहा जब इजराइल में युद्ध हुआ तो युद्ध की यादें आज तक समेट कर यहूदियों ने रखी हुई और यहाँ तक जिस चम्मच से बच्चे खाना खाते थे वह टेढ़ा हुआ चम्मच भी यहूदियों ने आज तक संजो कर रखा हुआ है पर शर्मनाक है कि भारत में शहीदों को दो दिन बाद ही लोग भूल जाते है l उन्होंने कहा शहीद राष्ट्र के धरोहर है और इन्हें सदैव याद रखना चाहिए । अभिजय चोपड़ा ने वीरेश शांडिल्य को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि वह वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम में सदैव उनके साथ है क्योंकि शांडिल्य परिवार ने उनका दिल जीत लिया है । वहीँ अभिजय चोपड़ा ने कहा हर बच्चे को माता-पिता व उनके दादा-दादी को सुबह और रात को उनके पाँव छूकर आशीर्वाद लेना चहिये क्योंकि माँ-बाप और बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा है ।

वहीँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि पंजाब केसरी परिवार उन्हें राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम में मजबूती दें ताकि वह इस देश में अमन और शांति ला सकें और आतंकवाद पीड़ित परिवारों का सहारा बन सकें । उन्होंने कहा अमर शहीद लाला जगत नारायण की तरह खून का कतरा-कतरा देश के लिए वह कुर्बान करे देंगे l

विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की और से अभिजय चोपड़ा को बब्बर शेर देकर शांडिल्य ने सम्मानित किया और एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व शिव रंजन शांडिल्य द्वारा भी अभिजय चोपड़ा को स्मृति चिन्ह्र व माता की चुनरी देकर सम्मानित किया l वही…

राशिफल, 10 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

10 जुलाई 2023 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 : जुलाई 2023

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 : जुलाई 2023

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 : जुलाई 2023

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 : जुलाई 2023

दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 : जुलाई 2023

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 : जुलाई 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 : जुलाई 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 : जुलाई 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 : जुलाई 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। होशियारी से निवेश करें। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 : जुलाई 2023

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 : जुलाई 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 जुलाई 2023 :

नोटः आज से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा श्रावण सोमवार के व्रत शुरू हैं।

श्रावण का प्रथम सोमवार : कैसे करें व्रत, कैसे करें पूजा, क्या मिलेगा फल
श्रावण सोमवार के व्रत शुरू हैं

श्रावण सोमवार के व्रत शुरू हैं: सावन को सबसे शुभ महीना माना जाता है । श्रावण के इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष के दौरान पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई 2023 को मनाया जाएगा। इस वर्ष यह अतिरिक्त शुभ है क्योंकि 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अधिक श्रावण मास के कारण श्रावण दो महीने तक रहेगा।

Panchak May 2022 : रोग पंचक शुरू, जानें कब होगा समापन, सावधानी और खास  बातें...
पंचक समाप्त हो रहे हैं

पंचक समाप्त हो रहे हैं : ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मुताबिक, पंचक पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों में चंद्रमा इन नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है. पंचक हर 27 दिन बाद पंचक आते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय काल 06.45 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती सांयकाल 06.59 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर काल 12.33 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, सूर्यास्तः 07.18 बजे।