गुजवि के विद्यार्थियों का कंपनी में चयन
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से ‘सकाटा इंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’, गुरुग्राम के ई-कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि सकाटा इंक्स कॉर्पोरेशन प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग उद्योग के लिए एक व्यापक प्रदाता है। इसकी अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों ने फ्लेक्सिबल फिल्मस के लिए पानी-आधारित व विलायक-आधारित फ्लेक्सोग्राफिक व ग्रेव्योर लिंक, समाचार पत्र स्याही, पैकेजिंग व वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए ऑफसेट स्याही जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर प्रिंटिंग इंक्स विकसित की हैं। प्लेसमैंट ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के लगभग 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्री-प्लेसमैंट टॉम के बाद हुए साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में 4.2 लाख रूपये वार्षिक पैकेज के साथ चयनित किया गया है। प्लेसमैंट निदेशक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए सकाटा इंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एचआर प्रियंका जोशी को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पंकज कुमार, ट्रेनिंग प्लेसमैंट कोर्डिनेटर्स अंकित बूरा व बिजेंद्र का भी आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग 2023 पासिंग आउट बैच के शिवम भार्गव, मुदित वर्मा, मनीष टुटेजा व अंकित वर्मा शामिल हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के जितेंद्र कुमार यादव ने किया।