डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से चलने वाले कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ किया तथा संबंधित प्रोस्पेक्टस जारी किया। दूरस्थ शिक्षा के सभी कोर्सों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेन्द्र कुमार व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. खजान सिंह उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है यह विश्वविद्यालय नैक से ‘ए प्लस’ ग्रेड प्राप्त है। इसके दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त रूझान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था न केवल समय की मांग है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम भी है जो हर नागरिक के उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकता है। विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के माध्यम से चलाए जाने वाले कोर्स अत्यंत उपयोगी हैं। ये कोर्स विद्यार्थियों को शिक्षा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा इस बार कम अवधि के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स भी आरंभ किए गए है। बाजार की वर्तमान मांग को देखते हुए इन कोर्सिज को शुरु किया गया है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. खजान सिंह ने बताया कि पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। दाखिला संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 01662-276735 या 263638 या 9812399111 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्सिज निदेशक प्रो. खजान सिंह ने बताया कि ओपन डिस्टेंस लर्निंग माध्यम के लिए इच्छुक विद्यार्थी बीए, बीए मास कम्युनिकेशन, बीकॉम, एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमसीए एवं एमए इंगलिश पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इंन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस, डिप्लोमा इन सांलिड एंड हजार्डस वेस्ट मैनेजमैंट, सर्टिफिकेट इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस, सर्टिफिकेट इन वीडियो फिल्म प्रोडक्शन में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्सिज इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कोर्सिज में विद्यार्थी बीकॉम तथा एमबीए मार्केटिंग व एचआर में दाखिला ले सकते हैं।