नशे एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शिक्षा मंत्री द्वारा मुहूर्त किया गया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 जुलाई :
देश एवं प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार तथा नशे के विरोध में बनने वाली शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द पे ऑफ (कर्मों का फल) का शुभ मुहूर्त मॉडल टाउन स्थित जीएम कॉन्टिनेंटल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा तथा नगर निगम के मेयर मदन चौहान द्वारा किया गया।
भारी बरसात के बीच शिक्षा मंत्री ने नारियल फोड़ते हुए भगवान श्री गणेश का भोग लगाया और इस फिल्म के निर्माता अमित मनकट तथा निर्देशक आशु वर्मा को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन एनजीओ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि आज के इस युग में यह फिल्म लोगों को नशे के विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने में जागरूक करेंगी।
उन्होंने कहा जिस प्रकार तेजी से इस समाज में भ्रष्टाचार एवं नशा खेल रहा है दोनों ही चिंता का विषय है। सरकार तो अपने स्तर पर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर ही रही है तथा यदि एनजीओ भी इस दिशा में कोई फिल्म बना कर लोगों को जागरूक करते हैं यह और भी अधिक सराहनीय कार्य है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार रजा मुराद, शाहबाज खान, तरसेम सिंह, पुलिस के वास्तविक अधिकारी एवं अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फिल्म की शूटिंग भी यमुनानगर में ही होनी हैं।
विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान कभी कहना था कि फिल्म समाज का आईना होती है और फिल्म के माध्यम से समाज किसी भी बुराई के प्रति जागरूक होता है। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन की टीम द्वारा जो यह बीड़ा उठाया गया है वह सराहनीय है और इससे निश्चित रूप में समाज से नशा एवं भ्रष्टाचार कम होगा।
फिल्म से जुड़े अमित कुमार, आशु, गुरुजी, सुरेश गर्ग, गौरव भंडारी तथा वीरेंद्र त्यागी का कहना था कि इस फिल्म के माध्यम से जिले के भी कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। देश की यदि बात की जाए तो इस समय दो ही अहम मुद्दे हैं जो समाज को खोखला कर रहे हैं एक तो भ्रष्टाचार और दूसरा नशा, इन दोनों पर ही अंकुश लगना जरूरी है।
इस फिल्म को लेकर जिले व प्रदेश की जनता भी उत्साहित है। फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि एक-दो दिन में ही यदि मौसम ने साथ दिया तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।