डेमोक्रेटिकफ्रंट, पंचकुला – 08 जुलाई :
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के 67वें भंडारे में आज सुबह से लगातार जारी बरसात के बाद भी भोजन करने वालों की भीड़ लगी रही। सैकड़ों लोगों ने इस भंडारे का लाभ उठाया। भंडारे का आयोजन पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में किया गया था।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार, अमिताभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि कड़ी धूप हो या बरसात, समय पर सबको भोजन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आज सुबह से ही बरसात की झड़ी लगी थी, लेकिन अपने संकलप के अनुसार हम सब नियत स्थान पर भोजन की अपनी वैन लेकर पहुंचे, जहां छाता और पन्नी ओढ़े लोग हमें इंतजार करते मिले।
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के भंडारे का प्रबंधन करने वाली टीम में जिन वॉलंटियर्स का विशेष योगदान रहा, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।