Sunday, December 22

राकेशशाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

डीएमसी कॉलोनी निवासी नीरेंद्र चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर निगम ने दावा किया था कि चडीगढ़ सहित डीएमसी में रेनिग वाटर के गटर की साफ सफाई पूरी तरह से कर दी गई है।

  डीएमसी की सड़को ने एक दिन की वर्षा ने झील का रूप धारण कर डीएमसी के लोगो को बहुत परेशान किया वहां से गुजर रहे डीएमसी निवासियो का जलभराव होने के कारण कई लोग एक्सीडेंट होते होते बचे और लोगो की गाड़ियां बीच सड़क पानी मे ही बंद हो रही थी और लोग नागर निगम को कोसते दिखाई दिए।

    चंडीगड़ के प्रसासक व नगर निगम के महापौर से अनुरोध है कि इस सड़क पर रेनिग वाटर की संख्या बढ़ाई जाए या सड़क का लेवल चेक करवाया जाए ताकि भविष्य में कॉलोनी के लोगो को भारी वर्षा में मुशकिलों का सामना न करना पड़े।