Sunday, December 22

डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

भारत विकास परिषद्, शाखा 5 की ओर से आज सुबह आम नागरिकों के लिए मुफ्त ब्लड शूगर चैकअप कैंप सेक्टर 46-सी में सब्जी मंडी ग्राउंड के साथ लगते पार्क में लगाया गया, जिसमें कुल 60 लोगों के शूगर टेस्ट किए व बीपी भी  चेक किया गया।

बुजुर्गों में भी टेस्ट करवाने को लेकर काफी उत्साह था। इस कैंप में चंडीगढ़ प्रांत के अध्यक्ष पीके शर्मा, सचिव भूपिंदर कुमार, दक्षिण जोन के समन्वयक एमके विरमानी, आर के सिकारिया, अध्यक्ष दक्षिण-5 विजयपाल सिंह, खजांची राकेश जोशी, सचिव डॉ. संजीव गोयल तथा सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन, सेक्टर 46 के अध्यक्ष  एमएल जिंदल भी मौजूद रहे।