वरिन्दरजिन्दल, डेमोक्रेटिकफ्रंट, कालांवाली- 08 जुलाई :
उपमंडल पत्रकार संघ कालांवाली की एक विशेष बैठक शहीद भगत सिंह पब्लिक लाइब्रेरी में संघ अध्यक्ष जगतार सिंह तारी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संघ की गतिविधियों को तेज करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर संघ द्वारा निकट भविष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस के अलावा प्रवासी पत्रकार मिंटू बराड़ से भी रूबरू कार्यक्रम करवाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर संघ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार भूपिंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि आजकल पत्रकारिता का पेशा बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसलिए सभी पत्रकारों को ऐसी खबरों से बचना चाहिए जिसके उनके पास पुख्ता सबूत न हों। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में जो पत्रकार सटीक और तथ्यपरक खबरें प्रकाशित करते हैं, उन पर लोग विश्वास करते हैं। इसलिए हमें समाज में अपना विश्वास बहाल करने के लिए ऐसी खबरें प्रकाशित करने से बचना चाहिए जिनका कोई आधार नहीं है।
इस मौके पर संघ के पूर्व प्रधान अशोक गर्ग औढां, मा. सुरिंदरपाल सिंह, हरविंदर सिंह गिल, बिल्लू यादव, संदीप जैन, जसपाल सिंह तग्गड़, सतीश गर्ग और अमित झुंझ मौजूद रहे।