प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी क़े कारण बदहाल अवस्था में है सेक्टर 61 पुलिस चौकी : चंडीगढ़ युवा दल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में पुलिस विभाग भी प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी का शिकार है चंडीगढ़ युवा दल क़े प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने इस सन्दर्भ में प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी पर तंज कसते हुए कहाँ की सेक्टर 61 में पुलिस चौकी लगभग खंडहर का रूप ले चली है। खस्ताहाल भवन का आलम यह है कि मरम्मत आदि के बावजूद भी हाल बेहाल बना हुआ है। वर्तमान में यह काफी जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। कार्यालय की छतें टपकती हैं। बारिश में परिसर में जलभराव भी हो जाता है। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से पुलिस चौंकी के निर्माण की मांग की जा रही है। यह शहर की महत्वपूर्ण चौंकी है जिसमे गाँव कजेहड़ी, सेक्टर 52 और 61 का एरिया लगता है जिसके चलते  समय-समय पर पुलिस अधिकारियों के दौरे भी चौंकी में होते रहते है बाबजूद इसके चौंकी की बदहाली को लेकर शायद ही किसी उच्चाधिकारी का ध्यान गया हो।

परिसर में खड़े पुलिस द्वारा जब्त वाहन कर रहे कोढ़ में खाज का काम

पुलिस चौंकी की जर्जर हालत और ऊपर से चौंकी परिसर में खड़े लावारिस वाहन जो कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं।
धुप और बारिश क़े कारण परिसर में खड़े सभी लावारिस वाहन पूरी तरह खटारा हो चले हैं। इन खटारा वाहनों के कारण चौंकी परिसर और भी ज्यादा बदहाल लगता है।