Thursday, February 6

हिसार/पवन सैनी

न्यू लाहौरिया विद्या मन्दिर सी. सै. स्कूल के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया के पौत्र सारांश लाहौरिया ने आईआईटी गुवाहाटी के इलैक्ट्रीकल स्ट्रीम में  उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया है। सारांश की शैक्षणिक नींव का निर्माण लाहौरिया विद्यालय द्वारा ही किया गया था।  सारांश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लाहौरिया स्कूल से प्राप्त की। उसने अपने दादाजी, अपने माता-पिता व विद्यालय से संस्कार प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने व परिवार का नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा सारांश को सिल्वर मैडल प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर लाहौरिया विद्यालय परिवार की ओर से सारांश, उसके माता-पिता व विद्यालय के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया (दादाजी) को शुभकामनाएं दी हैं।