Monday, January 27

पंचकूला में इस रुट से अगले 30 दिनों तक न गुज़रें:कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते किया रुट डाइवर्टट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी ।*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक यातायात सतबीर सिंह नें आमजन सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कंस्ट्रक्शन के कार्य चलते अगले करीब 30 दिनों के लिए यह सर्विस रोड सेक्टर 12/12-ए डिवाईंडिग कट से लेकर महेशपुर के सामनें सेक्टर 12 कट तक के लिए बंद रहेगा ।  जिस सबंध में आमजन से अपील है कि सभी वाहन चालक (सेक्टर 12/12-ए के कट से लेकर साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला के कट (महेशपुर) के सामनें के कट से हाइवे पर चढनें के लिए या इन रास्तो से सेक्टर के अन्दर जानें के लिए कस्ट्रंक्शन के कार्य चलते बंद किया गया है जिस सबंध में ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ताकि लोगो को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तब तक के लिए उपरोक्त बताये गये रास्तो का उपयोग ना करके अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें ।

झारखण्ड वासी अफीम सहित काबू, 850 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के द्वारा अफीम तस्करी में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहम्मद फरीदउदीन पुत्र मोहम्मद मोईउदीन वासी गाँव तारवदीह जिला लतेहर झारखंड के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 05.07.2023 को क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते गांव माण्कयां चण्डीमन्दिर की तरफ मौजूद थी तभी को पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित मौहम्मद फरीदउदीन वासी झारखण्ड जो कि नशीला पदार्थ अफीम बेचनें का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके मट्टावाला की तरफ घेराबंदी करके एक व्यकित को बरवाला की तरफ आते को काबू किया और काबू से पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता मोहम्मद फरीदउदीन बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर नशीला पदार्थ अफीम 850 ग्राम बरामद की गई । जिस बारे व्यकित से लाईसेंस परमिट बारे पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।