Monday, January 27

विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह के विमोचन के बाद तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया और उन्होंने अनिल विज को हरियाणा का संत सिपाही व संकटमोचक बताया। उन्होंने कहा प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के अनिल विज सुरक्षा कवच हैं।

  • गृह मंत्री अनिल विज ने कहा विश्व हिन्दू तख्त सनातन को विश्व मे मजबूत करेगा, शांडिल्य सच्चे सनातनी व राष्ट्र भक्त हैं
  • विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को दिया भरोसा, तख्त 2024 में मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए पूरे देश सनातनियों को मोदी के साथ जोड़ेगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 06 जुलाई :

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अपने निवास पर भगवान राम की जन्म भूमि से सरयू नदी पर संतो द्वारा गठित विश्व हिंदू तख्त के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का विमोचन किया। इस मौके पर मनसा देवी श्राइन बोर्ड के बलकेश वत्स, बीजेपी नेता जसबीर जस्सी, कमल किशोर जैन, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एडवोकेट अभिकान्त वत्स,फकीरचंद, प्रेम राणा, सीए एडी गांधी आदि भी मौजूद थे। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वीरेश शांडिल्य जो पूरे देश मे आतंकवाद के खिलाफ व राष्ट्र विरोधी ताकतों से वर्षों से लड़ रहे हैं और वो शांडिल्य को देश भक्त व योद्धा मानते हैं और अब 4 जून 2023 को श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी नृत्य गोपाल दास सहित कई संतो व सनातनियों की मौजूदगी में सरयू नदी पर महा आरती के बाद हुआ।

अनिल विज ने दावा किया कि विश्व हिन्दू तख्त हिंदुस्तान में ही नही विश्व मे सनातन को मजबूत करेगा उन्होंने कहा कि अयोध्या की धरती से विश्व हिंदू तख्त का गठन होना समस्त सनातनियो के लिए गर्व का विषय है ।अनिल विज ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह के विमोचन के बाद शांडिल्य को बधाई दी और कहा कि सनातन संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है और विज ने कहा वीरेश शांडिल्य विश्व हिन्दू तख्त सनातन संस्कृति के लिए मील के पत्थर जैसा काम करेंगे।

विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह के विमोचन के बाद तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया और उन्होंने अनिल विज को हरियाणा का संत सिपाही व संकटमोचक बताया। उन्होंने कहा प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के अनिल विज सुरक्षा कवच हैं।

शांडिल्य ने ग्रह मंत्री अनिल विज को आश्वाशन किया कि सनातन में फैली कुरितियो को खत्म करेंगे और सदा अनिल विज की सोच पर काम करते रहेंगे। विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को आश्वासन दिया कि विश्व मे हिंदुस्तान को विश्व गुरु बना चुके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बंनाने को लेकर पूरे देश मे तख्त मोदी के लिए प्रचार करेगी। शांडिल्य ने कहा हिंदुस्तान व विश्व मे बैठे सनातनियों के लिए आज गर्व की बात है कि हिंदुस्तान का पीएम मोदी है आज अमरीका जैसे देश भारत का लोहा मानते हैं और पाकिस्तान जैसे आतंकी देश मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक से भयभीत हैं इसलिए तमाम सन्तनियो को 2024 में मोदी की सोच के साथ जोड़ हिंदुस्तान के हित मे तीसरी बार पीएम बनाने का प्रचार करेंगे। शांडिल्य ने अपनी टीम के साथ विमोचन से पूर्व अनिल विज को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और प्रतीक चिन्ह के बाद अनिल विज सहित कोठी पर तमाम विज समर्थकों का विश्व हिन्दू तख्त ने मुंह मीठा करवाया ।