टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में गुजवि ने किया 351-400 के बीच स्थान हासिल
हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को विश्व स्तर एक और उपलब्धि हासिल हुई है। प्रसिद्ध टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा ‘यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023’ में एक बार फिर इस विश्वविद्यालय ने 351-400 के बीच स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई देते हुए बताया कि गुजविप्रौवि हिसार इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला हरियाणा राज्य का एकमात्र राज्य सरकारी विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय 28.3-30.9 के समग्र स्कोर के साथ राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में हरियाणा में प्रथम स्थान पर रहा है। विश्वविद्यालय ने उद्धरणों में 48.8, उद्योग आय में 36.9, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में 15.8, अनुसंधान में 13.2 और शिक्षण में 30.6 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत से कुल 45 सरकारी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी/आईआईटी को इन रैंकिंग में स्थान दिया गया है। प्रो. बिश्नोई ने यह भी बताया कि यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में विश्व के 605 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जबकि 2022 में इसमें 539 शामिल थे। प्रो.बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में नैक के चौथे चक्र में 2027 तक पांच साल की अवधि के लिए नैक से ए+ ग्रेड से मान्यता दी गई है। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 112 तक बढ़ गया है जो 20.27 के औसत पेपर उद्धरण के साथ क्षेत्र में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय एनईपी-2020 के अनुरूप कई कार्यक्रम शुरू करने वाला हरियाणा राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। विश्वविद्यालय ने कई नए पीजी, इंटीग्रेटेड/सर्टिफिकेट कार्यक्रम/पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें एमएससी बोटनी, एमएससी. जूलोजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), एमए एजुकेशन, फाइनेंशियल मैथेमेटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स, बिजनेस डेटा विश्लेषण में सर्टिफिकेट कोर्स, बिजनेस स्किल्स में सर्टिफिकेट कोर्स, कराधान एवं कर योजना में सर्टिफिकेट कोर्स, फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, जर्मन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मंदारिन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, स्पेनिश भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद का डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों से संबंधित क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया ताकि विश्वविद्यालय लगातार अधिक से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना सके। आंतरिक गुणवत्ता एश्योरेंस सैल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल, व उपनिदेशक डॉ. कश्मीरी लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय को पहले विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 1001-1200 रैंक बैंड में स्थान मिला था, ‘फिजिकल साईंसिज’ विषय श्रेणी में 601-800 रैंक बैंड में स्थान मिला था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध टाइम्स हायर एजुकेशन-एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भी 351-400वां स्थान मिला है।