Sunday, December 29

-आप नेता ने की अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग-

हिसार/पवन सैनी 

आम आदमी पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सचिव रामबिलास जांगड़ा ने शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने हिसार के वकीलान बाजार में गत रात्रि दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
रामबिलास जांगड़ा ने कहा कि वैसे तो भाजपा शासन में कानून-व्यवस्था पूरे देश व प्रदेश की ही खराब है लेकिन हिसार की बात की जाए तो यहां और भी बुरा हाल है। वकीलान बाजार में बुधवार रात को बेखौफ अपराधियों ने दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास किया, जो न केवल निंदनीय है बल्कि इससे दुकानदारों व व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दुकानदारों व व्यापारियों को दुकानें बंद करके रोष जताकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी पड़ी, जो अफसोसजनक है क्योंकि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, तभी दुकानदारा बेखौफ होकर अपना काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूूरी तरह से व्यापारी वर्ग व दुकानदारों के साथ है और पुलिस को चाहिए कि वह अपने आश्वासन के अनुसार अपराधियों को तुरंत पकड़े और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके प्रयास करें।