शिक्षा निदेशालय द्वारा10 दिवसीय आवासीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06 जुलाई :
हरियाणा शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा 10 दिवसीय आवासीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन 5 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में किया जा रहा है।
हरियाणा राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र जिला की 80 विद्यालय छात्राओं व 6 अध्यापकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ महा सिंह संधू, प्रिंसिपल, डाइट, पंचकूला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला विशेष रुप से प्रशिक्षित पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों रोहित कुमार पांडे, मनीषा साहू, विपिन कुमार, और इनके सहयोगी सुमित सैनी व हरविंदर सिंह के द्वारा संचालित की जाएगी। छात्राओं को रंगमंच कला से संबंधित अभिनय, संगीत, संप्रेषण कौशल, नृत्य आदि विधाओं का प्रशिक्षण देकर पारंगत करेंगे। रंगमंच की साज सजावट की जानकारी भी बच्चों को दी जाएगी।
इस अवसर पर डॉक्टर महा सिंह संधू ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में छात्राओं को बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालय की छात्राओं को उनमें छुपी प्रतिभाओं को निकालने के लिए यह कार्यशाला प्रभावी साबित होगी व समूह में काम करने की भावना बलवती होगी। प्रशिक्षक रोहित पांडे ने छात्राओं को रंगमंच अभिनय से संबंधित प्रारंभिक स्तर की जानकारी दी तथा उन्होंने रंगमंच को समाज का दर्पण बताया। आज कार्यशाला में बच्चों को फिजिकल एक्सरसाइज, वोकल एक्सरसाइज,म्यूजिक एंड रिदम से रूबरू करवाया गया . बच्चों के द्वारा बहुत अच्छी अच्छी परफॉर्मेंस दी गई ।
इस कार्यशाला का आयोजन उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान व प्रोग्राम ऑफिसर, शिक्षा विभाग हरियाणा अमनप्रीत कौर के दिशा निर्देशों के अनुसार बलजिंदर कौर, प्रधानाचार्या, प्रवक्ता जयबीर सिंह व सोहनलाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्या, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ठंडोग व दीपा रानी, सांस्कृतिक संयोजक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर, 19 पंचकूला तथा डॉ. जसवंत सिंह, सहायक प्राध्यापक, डाइट आयोजन की मुख्य भूमिका में रहे।