डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05 जुलाई :
अग्रवंश संस्था की राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष अनिता मुकीम गोयल ने पंचकूला के राजीव गुप्ता को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। राजीव गुप्ता पिछ्ले 23 वर्षो से अग्रवाल समाज की कई संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। वे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिला प्रधान, मिशन जनहित वेल्फेयर सोसाइटी के चेयरमैन व कई सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। राजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हे जो भी जिम्मेवारी दी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभायेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अग्रवंश की नीतियो को जन जन तक पहुँचा कर युवा वर्ग को समाज सेवा व राष्ट्र हित के प्रेरित करेंगे।