Friday, November 22
Demo

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधियो से बचनें हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज 05.07.2023 को साइबर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम नें बस स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और साथ ही पम्पलेट बांट कर लोगो को जागरुक किया कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार ओटीपी शेयर करे इसके अलावा किसी मोबाइल में प्राप्त लिंक पर क्लिक करें । क्योकि साइबर अपराधी मोबाइल में अन्जान लिंक भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा जानकरी दी कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी बैंक या कम्पनी इत्यादि का कस्टरमर केयर नम्बर सीदा गुगल से सर्च ना करके बल्कि उसकी वेबसाईट से जानकारी प्राप्त करे । इसके साथ ही बताया की अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की साइबर सबंधी घटना घट जाती है तो तुरन्त डॉयल 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबपोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवांए ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी सोमबीर ढाका नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के मार्गदर्शन में सभी जिलों में महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरुक दिवस मनाया जाता है जिस दिवस के उपलक्ष पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है जिस सबंध में आज बस स्टेण्ड सेक्टर 05 तथा सबंधित क्षेत्र सेक्टर 8 व 9 में लोगो साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और उनको साइबर सबंधी बचनें हेतु टिप्स बताए गये । 

फिक्स्ड डिपॉजिट तुडवानें का नाम पर 9 लाख 44 हजार रुपये की ठगी के मामले में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में थाना साइबर पंचकूला की टीम नें फिक्सड डिपोजिट एफ डी तुडावनें के नाम पर 9 लाख 44 हजार 380 रुपये की साइबर ठगी के मामलें में 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक जैन पुत्र महावीर जैन वासी राणा प्रताप जिला पाली कोतवाली हाल जोधपुर राजस्थान तथा विकास कुमार पुत्र जयनंदन सिंह वासी सदन जगदेव नगर जिला भौजपुर बिहार हाल ओलम्पिया सोसाइटी नोयडा उतर प्रदेश उम्र 42 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी भैसा टिब्बा पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह एयर फोर्स से रिटायर है जिसनें 10 लाख रुपये की एफ डी करवाई थी जिसको तुडवानें के लिए बैंक एफडी की मैचोरियीटी 5 साल की है जो पुरी होनें पर 50 लाख रुपये मिलेंगे । बैंक एफ डी को तुडवानें के लिए पीडिता के पास एक व्यकित कॉल करके कहता है कि मै आपकी एफडी को क्लीयर करवा दुंगा जिससे आपको 10 लाख रुपये मिलेंगें परन्तु इसके लिए आपको 1 लाख रुपये का चेक एनआरएफ सिक्योर गुजरात के नाम पर भेज दो । जिसकी बातो में आकर पीडीता नें 25.01.2023 को 1 लाख रुपये का चेक बैंक के माध्यम से भेज दिया उसके अगले दिन फिर पीडित के पास किसी अन्जान महिला शिंडे नें फोन करके कहा कि वह आरबीआई से मैनेजर बात कर रही है और आपकी बैंक एफडी क्लीयर कर दुंगी जिसके लिए आपको 322380/- का चेक देना होगा जो कि आपको वापिस हो जायेगा उसके उपरांत पीडिता नें चेक के माध्यम से राशि भेज दी उसके बाद फिर पीडिता महिला के पास फोन आया कि कहा कि आपकी एफडी क्लीयर करनें के 522000 हजार रुपये लगेगे और फिर पीडिता को बहकाकर उसके पास से 522000/- की राशि ट्रांसफर करवा ली ऐसे करते करते साइबर अपराधियो नें पीडिता से कुल 9 लाख 44 हजार 380 रुपये की राशि हडप ली । पीडिता नें सबंधित थाना मन्सा देवी में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर 406/420 के तहत थाना मन्सा देवी में दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश साइबर थाना के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में कार्रवाई करते दिनांक 02.07.2023 को आरोपी विकास कुमार पुत्र जयनंदन सिंह को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड के दौरान पुछताछ में दुसरे आरोपी अभिषेक जेन को कल दिनांक 04.07.2023 को राजस्थान से गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ मामलें में ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके । 

रजिंस में युवक पर हमला करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा चाकू से हमला करनें के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नसीम हसन पुत्र मेहरबान वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा ताजीम हसन पुत्र मेहबान वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.07.2023 को शिकायतकर्ता मोहम्मद दिलशेर इन्दिरा कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 04.07.2023 को करीब 3 बजे दोपहर को अपनी मौसी के लडके अरमान की दुकान इन्द्रिरा कालौनी के सामनें खडा था उसी समय सतार उर्फ मांडल नें पीछे से आकर हाथ में लिये छुरी को शिकायतकर्ता की कमर से मारी तथा बाये कान पर मारी औऱ शरीर के अन्य स्थान पर हमला किया उसके बाद दुसरे व्यकित नसीम नें शिकायतकर्ता को पकड लिया और उसके साथ अन्य साथियो नें आकर हमला किया जब शिकायकर्ता के बचाओ बचाओ की शोर किया तो वहां पर उसके साथी अरमान नें आकर छुडवाया तभी उन व्यक्तियों ने जाते जाते धमकी दी की आज तो बच गया कभी मौका मिला तो जान से मार देगें जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स . की धारा 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में पीडित व्यकित को इलाज के नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में  भर्ती करवाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस नें 24 घण्टे में स्नैचिंग की वारदात में 2 स्नैचर को किया गिरफ्तार, 4 वारदातों का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह के नेतृत्व में  मोबाइल स्नैचिंग की वारदातो को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हैप्पी पुत्र केसर सिंह वासी गांव रामपुरा बठिंडा उम्र 28 साल तथा सौरभ सिंह पुत्र गुलाब सिंह वासी मेट्रो टाउन पीर मुच्छला जीरकपुर उम्र 32 साल के रुप में हुई । जिन आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपियों से पुछताछ के दौरान 4 वारदातो को खुलासा किया गया जो वारदात :-

  • वारदात -1 :-  जानकारी के मुताबिक 03.07.2023 को पीडित बलविन्द्र सिंह वासी एयर फोर्स स्टेशन सिरसा हाल किरायेदार गांव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 11 पंचकूला में प्राईवेट नौकरी करता है और दिनांक 03.07.2023 को देर रात्रि 12.30 व 1 बजे के बीच वह अपनें दोस्तो के अमृतसर जानें के लिए निकले थे जब वह मेन मार्किट सेक्टर 4 पंचकूला के पास पहुँचे तो इतनें में ही पीछे से 1 सिल्वर रंग की वगनैर गाडी जिसमें 2 व्यकित मौजूद थे जिन्होनें गाडी से लोहे की रॉड निकालकर शिकायतकर्ता व उसके दोस्त से एक आई फोन, एक वीवो मोबाइल तथा 1 बैग छीनकर भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी तफतीश करते हुए मोबाइल स्नैचिक की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को पुलिस नें 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया जिस व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान कुल 4 वारदातों का खुलासा किया गया । जिन आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग किया हुई गाडी वैगनार व रॉड इत्यादि बरामद कर लिया गया । जिन आरोपियो से पुछताछ के दौरान कुल 4 वारदातो का खुलासा किया गया ।
  • वारदात -2 :-  दिनांक 03.07.2023 को पीडित व्यकित नवनीत वासी सेक्टर 38 वेस्ट चण्डीगढ जो कि स्वीगी में काम करता है जो दिनांक 03.07.2023 को चण्डीगढ सेक्टर 7 से आर्डर लेकर पंचकूला सेक्टर 11 में आ रहा था तभी रास्ते में दो वैगनार कार सवार व्यक्तियो नें पीडित को रास्ते में रोकर मोबाइल स्नैच कर लिया जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में धारा 379-ए भा.द.स की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।
  • वारदात -3 :-  दिनांक 03.07.2023 को देर रात्रि अमन कुमार झा वासी बिहार हाल गाँव अभयपुर पंचकूला के साथ देर रात्रि 12.30 ए.एम पर जब वह सेक्टर 9 पंचकूला से अपनी डयूटी खत्म करके अपनें घर की तरफ जा रहा था तो सेक्टर 10/11 चौंक के पास रास्ता पुछनें के बहानें वैगनार कार सवार दो व्यक्तियो नें जान से मारनें की धमकी देकर पीडित व्यकित से मोबाइल छीनकर भाग गया जिस घटना बारे थाना सेक्टर 05 पंचकूला में 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।
  • वारदात -4 :-  दिनांक 03.07.2023 को पीडित व्यकित अकिंत वासी गाँव कहौवा जिला गौंडा उतर प्रदेश हाल हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला जल्दी सुबह जब वह आराम करनें के लिए अपनें घर जा रहा था तो रास्ते में तवां चौक के पास दो वैगनार सवार व्यक्तियो नें रास्ता पुछनें का बहानें पीडित व्यकित से मोबाइल तथा 3 हजार रुपये छीनकर भाग गये पीडित व्यकित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया ।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.