Thursday, September 18

पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग को लेकर अपनी रथ यात्रा में 1 जून से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर जनता को साथ जोड़ने में लगी हुई थी। वे 1 जुलाई को रायांवाली ग्राम शाम को सभा करते बीच तबीयत बहुत बिगड़ गई।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 05 जुलाई :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आज केबिनेट मंत्री बी.डी.कल्ला ने एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर में उपचाराधीन पूजा छाबड़ा से भेंट की। कल्ला ने स्वास्थ्य की जानकारी ली।  बातचीत में पूजा छाबड़ा की ओर से सूरतगढ़ को जिला बनाओ मांग प्रमुखता से रखी गई और गुरुशरण छाबड़ा के साथ शराबबंदी मामले में हुए समझौते को लागू करने की मांग भी की। पूजा छाबड़ा ने एक पत्र 4 जुलाई को मुख्यमंत्री को भिजवाया था जिसकी एक कॉपी आज बीडी कल्ला को भी दी गई।

पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग को लेकर अपनी रथ यात्रा में 1 जून से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर जनता को साथ जोड़ने में लगी हुई थी। वे 1 जुलाई को रायांवाली ग्राम शाम को सभा करते बीच तबीयत बहुत बिगड़ गई। 

बीमार होने पर सूरतगढ़ में उपचार देने के बाद उनको जयपुर रेफर कर दिया गया। 2 जुलाई से उनका उपचार S.M.S हॉस्पिटल जयपुर में चल रहा। वे आईसीयू में भर्ती हैं।

पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला बनाओ की मांग को लेकर अन्य त्याग कर रखा है और फलों के जूस आदि  पर.जीवन बिता रही है।