Demo

हिसार/पवन सैनी

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने गांव डाटा से किसान की बेटी मीनू कालीरावण की अतुल्य उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से उन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
जिले के गांव डाटा के एक साधारण किसान कृष्ण कालीरावण की पुत्री मीनू कालीरावण ने हरियाणा राज्य का नाम पूरे भारतवर्ष गौरवान्वित किया है। मीनू कालीरावण हरियाणा राज्य से पहली ऐसी महिला है, जिसने माउंट एवरेस्ट एवं माउंट ल्होत्से पर एक साथ फतह की है। इसके अलावा भी मीनू ने दक्षिण अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो चोटी पर चढाई पूर्ण की है। माइनस 60 डिग्री तापमान में फ्रोस्ट बाइट होने पर भी विषम परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल करना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऊर्जा मंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह में मीनू कालीरावण को सम्मानित करने के उपरांत अपने ऐच्छिक कोष निधी से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आगे भी प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाती रहेगी। युवाओं को संदेश देते हुए मीनू कालीरावण ने बताया कि नशे से दूरी बनाते हुए एक अच्छे स्वास्थ्य तथा एकाग्रता से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.