हिसार/पवन सैनी
अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन हिसार सेना छावनी में जींद और फतेहाबाद जिले के 500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद रैली में उम्मीदवारों का जोश देखने लायक था। चुनौतीपूर्ण मौसम में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतीर्ण हुए ।
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि अभ्यर्थियों ने वीरवार को जींद और हिसार जिले के लगभग 500 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवार अगले दिन मेडिकल परीक्षण के लिए आएंगे। 12 जुलाई तक चलने वाली रैली में प्रवेश करने के लिए सुबह 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिबंधित दवाओं/नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कर्नल मोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और योग्यता पर आधारित है। इसलिए उम्मीदवार दलालों के झांसे में ना आए और सावधान रहें।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस