दो पहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन बंद करने के आदेश को स्थगित करने का स्वागत : प्रेम गर्ग

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 जुलाई :

आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग ने आज प्रशासन द्वारा लिए गए फ़ैसले का स्वागत किया है जिसमें दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन पहली जुलाई से बंद न करने का फ़ैसला लिया

प्रेम गर्ग का कहना है कि बह तो शुरू से ही इस फ़ैसले का विरोध करते रहे हैं, क्योंकि देश में किसी भी और राज्य में ऐसा कोई प्रावधान अभी तक नहीं किया गया और न ही अभी इसकी कोई आवश्यकता है। चंडीगढ़ में पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर वाहनों पर अभी फ़िलहाल पाबंदी नहीं लगेगी। यूटी प्रशासन ने इलेक्ट्रिक नीति में संशोधन करके राहत प्रदान की है।

प्रेम गर्ग ने इलेक्ट्रिक नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ चंडीगढ़ के वाहनों के लिए ही नीति क्यों बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों पर कैपिंग नहीं होनी चाहिए। यूटी प्रशासन ने इलेक्ट्रिक नीति में संशोधन करके राहत दी है। ऐसे में अब जो पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर पर पाबंदी लग रही थी अब वह जल्दी से नहीं लगेगी। इसी के साथ निर्णय लिया गया है कि 75 फीसद पेट्रोल से चलने वाले दो पहिया वाहन और 25 फीसद इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन रजिस्टर्ड होंगे।जबकि पहले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पंजीकृत का कोटा 75 फीसद रखा गया था। गर्ग ने इलेक्ट्रिक नीति पर आपत्ति करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से प्रतिदिन हज़ारों वाहन चंडीगढ़ आते हैं। वह वाहन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले हैं। फिर तो ऐसे वाहनों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।