Friday, November 22
Demo

विनोद कुमार तुषावर/पम्मी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 04 जुलाई :

जो डिस्पेंसरी खुद बीमार हो वहा औरो का इलाज कैसे होगा-प्रेमलता

सेक्टर 34 में कई समय से डिस्पेंसरी , सेक्टर निवासियों के लिए खोली नहीं गई है , प्रशासन द्वारा इसको ठीक करवाने में कई करोड़ों रुपये लगा दिए गए हैं , पार्षद प्रेमलता ने कहा कि उन्होने कई बार प्रशासन के सामने यह बात रखी है कि डिस्पेंसरी को सेक्टर 34 के निवासियों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए, लेकिन उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है, सीनियर सिटीजन हो या रेजिडेंट विशेषकर महिलाओ और बच्चों हर किसी को इलाज के लिए दूर के अस्पताल में जाना पड़ता है,

प्रेमलता ने कहा कि सेक्टर 34 में रहने वाले कई वासियों ने उन्हें बार बार आग्रह किया है कि डिस्पेंसरी को खोला जाए , जब बाक़ी सेक्टरों में डिस्पेंसरी खुली हुई है तो सेक्टर 34 में क्यूँ नहीं ? प्रेमलता ने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से अपील की, कि दिल्ली व पंजाब सरकार की तरह स्वास्थ्य व शिक्षा आज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए जल्द ही डिस्पेंसरी तैयार कर लोगो के लिए खोली जाए।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.