Thursday, December 26

मन्दिर का गुल्लक तोडकर चोरी के मामलें में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में मोरनी रोड स्थित मन्दिर का गुल्लक तोडकर चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जोगिन्द्र उर्फ टन्कू पुत्र मुन्नी लाल वासी गाँव मांधना चण्ड़मन्दिर तथा राहूल पुत्र राम कुमार वासी गाँव दलवाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक धर्मेन्द्र वासी शनि कालोनी मोरनी रोड पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.07.2023 को उसके पिता जी मन्दिर का दरवाला बंद करके घर पर आ गया था जब कुछ देर बाद शिकायतकर्ता मन्दिर में कुछ लेनें के लिए गया तो दो व्यकित मन्दिर की दीवार फांद कर भाग गये जब मन्दिर को चैक किया तो मन्दिर का गुल्लक तोडकर 5-6 हजार रुपये चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ नें दो सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी किया हुआ पैसा बरामद करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू, शराब बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 03.07.2023 को थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र पुत्र राम सिंह वासी सुरजपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के पास अवैध शराब की 6 बोतल व 10 हॉफ बरामद किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानलेवा हमला करने के मामलें में, 1  काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मदीपं सिह नें जानलेवा हमला करनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मलकीत सिंह पुत्र स्व. राम सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति कुलबीर वासी गाँव टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को उसके व उसके बडे भाई गुरचरण के साथ काला, हर्षदीप, कर्ण इत्यादि करीब 8-10 व्यक्तियों नें तलवार, कस्सी, गडांसी इत्यादि तेज हथियारों के साथ जान से मारने की नीयत से हमला किया है जिनमें से कर्म व रुबल ने हाथों में ली गडांसी से शिकायतकर्ता के सिर में वार किया जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया औऱ उसके भाई गुरचरण के साथ भी मारपिटाई करके जाते जाते धमकी दी की आज पुरे परिवार को जान से मार देगें जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148/149/323/307/506 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में छठे सलिप्त आरोपी को कल 03.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।