Friday, November 22
Demo

हिसार/पवन सैनी सीआईडी की टीम ने भूमि आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों व मंदबुद्धि लोगों को अपनी सेवाएं दीं। टीम ने बुजुर्ग व मंदबुद्धि लोगों को खाना खिलाया। फ्रूट बांटे व मिठाई खिलाई। सीआईडी के निरीक्षक रघुवीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि अपने निजी समय में से ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए जरूर से जरूर समय निकालना चाहिए ताकि इन्हें अपनापन मिल सके। इन लोगों को परिवार वालों ने तो ठुकरा दिया और समाज के लोग आकर इनको अपना परिवार मानते हैं। कम से कम महीने में एक बार तो ऐसे लोगों के लिए जरूर समय निकालें क्योंकि ऐसे लोगों की सेवा व आशीर्वाद पाकर दिल को बहुत बड़ी खुशी मिलती है।
      भूमि आश्रम के संचालक मुकेश जांगड़ा ने पूरी सीआईडी टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि इतना बिजी होते हुए हुए भी टीम के सदस्यों ने विशेष रुप से समय निकाला। हम जैसे लोगों को भी उत्साह मिलता है और आप जैसे सीनियर लोगों से हमें कुछ सीखने को भी मिलता है। सब इंस्पेक्टर जोहरीमल जो कि काफी समय से भूमि आश्रम में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, वहीं पर एसआई जोहरीमल ने अपनी पूरी टीम को भूमि आश्रम के साथ जोड़ा जोकि खुशी की बात है। टीम में धर्मवीर मुख्य सिपाही, नरेश कुमार सिपाही भी शामिल रहे। सभी ने बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताया और बड़े बुजुर्ग लोगों की दुआएं व आशीर्वाद लिया और पूरा आश्वासन दिया कि हम हमेशा भूमि आश्रम के साथ जुड़े रहेंगे और इसी तरह सेवा कार्यों में सहयोग करते रहेंगे।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.