हिसार/पवन सैनी सीआईडी की टीम ने भूमि आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों व मंदबुद्धि लोगों को अपनी सेवाएं दीं। टीम ने बुजुर्ग व मंदबुद्धि लोगों को खाना खिलाया। फ्रूट बांटे व मिठाई खिलाई। सीआईडी के निरीक्षक रघुवीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि अपने निजी समय में से ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए जरूर से जरूर समय निकालना चाहिए ताकि इन्हें अपनापन मिल सके। इन लोगों को परिवार वालों ने तो ठुकरा दिया और समाज के लोग आकर इनको अपना परिवार मानते हैं। कम से कम महीने में एक बार तो ऐसे लोगों के लिए जरूर समय निकालें क्योंकि ऐसे लोगों की सेवा व आशीर्वाद पाकर दिल को बहुत बड़ी खुशी मिलती है।
भूमि आश्रम के संचालक मुकेश जांगड़ा ने पूरी सीआईडी टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि इतना बिजी होते हुए हुए भी टीम के सदस्यों ने विशेष रुप से समय निकाला। हम जैसे लोगों को भी उत्साह मिलता है और आप जैसे सीनियर लोगों से हमें कुछ सीखने को भी मिलता है। सब इंस्पेक्टर जोहरीमल जो कि काफी समय से भूमि आश्रम में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, वहीं पर एसआई जोहरीमल ने अपनी पूरी टीम को भूमि आश्रम के साथ जोड़ा जोकि खुशी की बात है। टीम में धर्मवीर मुख्य सिपाही, नरेश कुमार सिपाही भी शामिल रहे। सभी ने बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताया और बड़े बुजुर्ग लोगों की दुआएं व आशीर्वाद लिया और पूरा आश्वासन दिया कि हम हमेशा भूमि आश्रम के साथ जुड़े रहेंगे और इसी तरह सेवा कार्यों में सहयोग करते रहेंगे।
Trending
- “Flavors of India Conclave”
- द लास्ट विश फ़िल्म के लिए मिला बेस्ट क्रिटिक अवार्ड
- भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने शहीद उधम सिंह व शहीदी परिवार को याद किया
- मोरनी के सरकारी स्कूल में बाल वाटिका के बच्चों को दिए ने स्वेटर व शूज
- स्मार्टसर्किट्स इनोवेशन, स्पेस टेक स्टार्ट-अप, स्पेस रिसर्च में इतिहास रचने के लिए तैयार
- घनश्याम दास अरोड़ा ने 3 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों का शिलान्यास किया
- बच्चों में पेंसिल व रबड़ चबाने की आदत है दांतों के लिए खतरा : कविता शर्मा
- E-Paper 13-12-2024