सैक्टर 34 की डिस्पेंसरी बनी भूत बंगला-प्रेमलता

विनोद कुमार तुषावर/पम्मी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 04 जुलाई :

जो डिस्पेंसरी खुद बीमार हो वहा औरो का इलाज कैसे होगा-प्रेमलता

सेक्टर 34 में कई समय से डिस्पेंसरी , सेक्टर निवासियों के लिए खोली नहीं गई है , प्रशासन द्वारा इसको ठीक करवाने में कई करोड़ों रुपये लगा दिए गए हैं , पार्षद प्रेमलता ने कहा कि उन्होने कई बार प्रशासन के सामने यह बात रखी है कि डिस्पेंसरी को सेक्टर 34 के निवासियों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए, लेकिन उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है, सीनियर सिटीजन हो या रेजिडेंट विशेषकर महिलाओ और बच्चों हर किसी को इलाज के लिए दूर के अस्पताल में जाना पड़ता है,

प्रेमलता ने कहा कि सेक्टर 34 में रहने वाले कई वासियों ने उन्हें बार बार आग्रह किया है कि डिस्पेंसरी को खोला जाए , जब बाक़ी सेक्टरों में डिस्पेंसरी खुली हुई है तो सेक्टर 34 में क्यूँ नहीं ? प्रेमलता ने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से अपील की, कि दिल्ली व पंजाब सरकार की तरह स्वास्थ्य व शिक्षा आज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए जल्द ही डिस्पेंसरी तैयार कर लोगो के लिए खोली जाए।

कांग्रेस का भाजपा और AAP पर हमला – राजीव शर्मा


विनोद कुमार तुषावर/पम्मी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 04 जुलाई :

चंडीगढ़ कांग्रेस ने हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम पार्षदों, डडूमाजरा के निवासियों और निगम के अधिकारियों   द्वारा हाल ही में गोवा गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट के गुण दोष जानने के लिए किए गए स्टडी टूर को भ्रष्टाचार से प्रेरित लाबिंग दौरे की तरह बताने के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब और चण्डीगढ़ इकाइयों को आड़े हाथों लिया है और चण्डीगढ़ की जनता को गुमराह करने, उनके हितों के ख़िलाफ़ बोलने और कांग्रेस पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए उनसे चण्डीगढ़ के लोगों से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है, चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से यहां जारी एक बयान में, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि गोवा के दौरे से कांग्रेस पार्षदों को उस प्रस्तावित कचरा संयंत्र की खामियाँ और पर्यावरणीय अव्यवहार्यता और कमज़ोरियों का पता चला, जिसे भाजपा और आम आदमी पार्टी एक गुप्त समझौते के तहत चण्डीगढ़ के लोगों पर थोपना चाह रही थीं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गोवा के स्टडी टूर ने भाजपा और आप की गुप्त मिलीभगत और एक कम गुणवत्ता वाला गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट चण्डीगढ़ पर थोपने के उनके षडयंत्र को उजागर कर दिया है , कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ के लोगों के हितों की ख़ातिर प्रस्तावित संयंत्र की गोवा स्टडी टूर के दौरान उजागर हुई गम्भीर खामियों पर चर्चा करने के लिए नगर निगम सदन की एक बैठक बुलाने की मांग की, पार्टी ने प्रस्तावित संयंत्र को सही और चण्डीगढ़ के लिए उपयुक्त ठहराने के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) के निदेशक अतुल नारायण वैद्य के बयानों को भ्रामक और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनका यहाँ एक प्रैस कान्फ्रेंस कर के यह कहना गलत था कि कूड़े से बिजली बनाने वाला प्लांट चंडीगढ़ के लिए अनुपयुक्त है क्योंकि ऐसा प्लांट गोवा में सफलतापूर्वक काम कर रहा है,

कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा से पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल की उस सलाह पर भी विचार करने का आग्रह किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि संयंत्र को आसपास के राज्यों में किसी बंजर भूमि पर स्थापित किया जा सकता है, बंसल, जिन्होंने कई देशों में कचरा प्रसंस्करण संयंत्रों का गहन अध्ययन किया है, का विचार है कि जब चंडीगढ़ प्रशासन अपने विधानसभा भवन के निर्माण के लिए चंडीगढ़ में अपनी अरबों रुपयों की कई एकड़ बहुमूल्य भूमि हरियाणा को दे सकता है, तो उसके बदले में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए पड़ोसी राज्य की बंजर भूमि का कोई एक टुकड़ा चण्डीगढ़ को क्यों नहीं दिया जा सकता है, पार्टी प्रवक्ता ने इस बात पर अफसोस जताया कि भाजपा के इशारों पर चल रहे चण्डीगढ़ प्रशासन ने राजनीतिक कारणों के चलते बंसल को प्रशासक की सलाहकार परिषद में  बाहर रखा है, जो निश्चित रूप से शहर वासियों के हित में नहीं है, शहर को अपना सुन्दर और नियोजित शहर का रुतबा बनाए रखने के लिए और नए नए विचारों को लाने के लिए ऐसी अध्ययन यात्राएं करने की आवश्यकता पर जो़र देते हुए कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर स्टडी टूर पर बार बार छोटी राजनीति करने का आरोप लगाया।

पार्टी ने सवाल उठाया कि अगर स्टडी टूर इतने ही खराब हैं तो आम आदमी पार्टी ने पिछले सितंबर में अपने नौ पार्षदों को ऐसे टूर पर क्यों भेजा. पार्टी प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह दस दिनों के भीतर उनकी पंजाब इकाई के प्रवक्ता द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के लिए माफी मांगे, अन्यथा पार्टी की स्थानीय इकाई अगला कदम उठाने पर विचार करेगी।

पत्रकारों को पुनः संगठित होने की आवश्यकता है : मुकेश अग्निहोत्री

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 जुलाई :

देखा जा रहा है पत्रकार अब संगठित नहीं रहे पत्रकारों को आज पुनः संगठित होने की आवश्यकता है। जैसे जैसे संगठन की शक्ति कम होगी वैसे वैसे दूसरी शक्तियां आप को कमजोर करने में कामयाब रहेगी , ये शब्द हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ में कहे ।

मुकेश अग्निहोत्री ने यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

उपमुख्यमंत्री जो कि स्वयं एक पत्रकार हैं ने कहा कि पत्रकारों को भी अपने कार्य कलाप पर ध्यान देना चाहिए। पहले समय में पत्रकारों में लिखने की प्रतिस्पर्धा रहती थी परंतु अब सरकार का सबसे नजदीकी पत्रकार कौन है इस पर प्रतिस्पर्धा की जाती है। एक समय था सरकारें पत्रकारों से डरती थी अब जमाना है कि पत्रकार सरकारों से डरते हैं।

अग्निहोत्री ने सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा अब सरकार पत्रकारों पर शिकंजा कसे हुए हैं । यह केवल प्रिंट मीडिया ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी देखा जाता है । सत्तारूढ़ पार्टी पता नहीं कब किस पत्रकार को घर बिठा दे ।उन्होंने जोर देते हुए कहा के पत्रकार हमेशा पत्रकार रहता है चाहे वह अखबार में है या बाहर। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और कमजोर पत्रकारिता लोकतंत्र की रक्षक कभी नहीं हो सकती।

जैसा कि सर्वविदित है के हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने पत्रकारिता के दिनों में निर्भीक पत्रकारिता की और विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े रहे।

दो पहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन बंद करने के आदेश को स्थगित करने का स्वागत : प्रेम गर्ग

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 जुलाई :

आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग ने आज प्रशासन द्वारा लिए गए फ़ैसले का स्वागत किया है जिसमें दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन पहली जुलाई से बंद न करने का फ़ैसला लिया

प्रेम गर्ग का कहना है कि बह तो शुरू से ही इस फ़ैसले का विरोध करते रहे हैं, क्योंकि देश में किसी भी और राज्य में ऐसा कोई प्रावधान अभी तक नहीं किया गया और न ही अभी इसकी कोई आवश्यकता है। चंडीगढ़ में पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर वाहनों पर अभी फ़िलहाल पाबंदी नहीं लगेगी। यूटी प्रशासन ने इलेक्ट्रिक नीति में संशोधन करके राहत प्रदान की है।

प्रेम गर्ग ने इलेक्ट्रिक नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ चंडीगढ़ के वाहनों के लिए ही नीति क्यों बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों पर कैपिंग नहीं होनी चाहिए। यूटी प्रशासन ने इलेक्ट्रिक नीति में संशोधन करके राहत दी है। ऐसे में अब जो पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर पर पाबंदी लग रही थी अब वह जल्दी से नहीं लगेगी। इसी के साथ निर्णय लिया गया है कि 75 फीसद पेट्रोल से चलने वाले दो पहिया वाहन और 25 फीसद इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन रजिस्टर्ड होंगे।जबकि पहले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पंजीकृत का कोटा 75 फीसद रखा गया था। गर्ग ने इलेक्ट्रिक नीति पर आपत्ति करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से प्रतिदिन हज़ारों वाहन चंडीगढ़ आते हैं। वह वाहन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले हैं। फिर तो ऐसे वाहनों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।

दुबे ने मोदी सरकार चंडीगढ़ के प्रशासक चंडीगढ़ की सांसद को सब्जियों के बढ़े हुए दामों पर आड़े हाथ लिया है

  • मोदी सरकार कम से कम उन मां-बाप के बारे में सोचें जिनकी बेटियों और बेटों की शादी इस माह में होने वाली है
  • प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित प्रशासन व नगर निगम को आदेश दें इस शहर की बेटियों और बेटों की शादी के लिए चंडीगढ़ के कम्युनिटी सेंटर उनकी शादियों के लिए बिल्कुल फ्री बुक किए जाए। महीला कांग्रेस

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 जुलाई :

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपा दुबे ने देश में मोदी सरकार द्वारा इतनी महंगाई कर दी है इस देश की जनता को रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायद यह नहीं जानते की बेटियों और बेटों की शादी में कितना खर्च होता है। और कुछ तो के अलावा अब सब्जियां इतनी महंगी हो गई हैं की सब्जी लेते हुए भी सोचना पड़ रहा है। महिला कांग्रेस की प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल रोहित क्यों नहीं मध्यमवर्ग और निकले वर्क के बारे में सोचते हैं चंडीगढ़ शहर में बहुत से बेटियों और बेटों की शादी जुलाई और अगस्त माह में होने वाले हैं।

दीपा ने कहा कि प्रधानमंत्री सांसद और प्रशासक कभी मध्यमवर्ग और गरीब वर्ग के बच्चियों और बच्चों की शादी में जाकर देखें कि कैसे वह अपने बच्चों की शादी करते हैं। आज देश में और चंडीगढ़ में सब्जियों के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि आप मरा कि जिंदगी में सब्जी खाना बहुत मुश्किल हो गया है चाहे बात करें हरी सब्जियों की यह बात करें दल की तो उनके दम आसमान को छू रहे हैं। दीपा ने कहा कि कभी देश के प्रधानमंत्री देश की वित्त मंत्री और मोदी सरकार के नेता मोदी सरकार के सांसद और महिला सांसद चंडीगढ़ के प्रशासक क्या कभी सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी या अन्य जगहों पर जाते हैं अगर यह धरातल में जाकर देखें कि सब्जियों के रेट एसी कमरों में बैठकर बढ़ाना कितना ज्यादा आम जनता की जीवन पर असर करता है।

दीपा ने तंज कसते हुए कहा कि सांसद प्रधानमंत्री और सरकारी बड़े अधिकारी प्रशासक इनकी सब्जियां तो सरकार द्वारा खरीद कर भेजी जाती हैं लेकिन कभी क्यों नहीं गरीब जनता मध्यमवर्ग की जनता और उनके बच्चों के बारे में सरकार सोचते है शादी में इस्तेमाल होने वाले सोना को देख ले चाहे फिर किसी भी सामग्री को देख ले सब कुछ बहुत ज्यादा महंगा हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद किरण खेर चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से अपील है कि देश की जनता और शहर की जनता पर थोड़ा रहम खा कर सब्जियों को सस्ता किया जाए और शादियों में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को भी सस्ता किया जाए ताकि देश की जनता देश की बेटियां और बेटे की शादी में कोई भी विघ्न न डाल सके।महीला कांग्रेस ने कहा कि शहर भर में नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के बैग फ्री में बंटी जा रहे हैं शहर के प्रशासक से अपील की है कि प्लास्टिक के बैग के जगह जिन बेटे बेटियों की शादी है । उनके लिए शहर के कम्युनिटी सेंटर फ्री में बुक किया जाए ताकि शहर की जनता महंगी सब्जियां खरीद सकें और शहर के मध्यम वर्ग और नीचे वर्ग की प्रशासन द्वारा वित्तीय सहायता भी की जाए ताकि शहर की बेटियां और बेटे की शादी में कोई भी विघ्न ना आ सके। देश में सब्जियों के दाम रॉकेट की तरह भाग रहे हैं।

  • नींबू :         400 रुपए किलो
  • हरी मिर्च :  400 रुपए किलो
  • अदरक :    400 रुपए किलो
  • धनिया :      200 रुपए किलो
  • टमाटर :     160 रुपए किलो
  • लहसुन :     130 रुपए किलो
  • परवल :        80 रुपए किलो
  • अरबी :         80 रुपए किलो
  • भिंडी :          70 रुपए किलो

शादियों के सीजन में आप ये सब Gift के तौर पर दे सकते हैं।

हरियाणा में पत्रकरों के कल्याण, सुरक्षा और सुविधाओं की हो रही अनदेखी : दीपेंद्र

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पंचकूला,3 जुलाई। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र ङ्क्षसह हुड़ा का कहना है कि मीडिया के क्षेत्र में आज काफी बदलाव आ गया है। प्रिंट मीडिया और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया भी काफी प्रभावशाली हो गया है। मगर अब बदलते समय के साथ मीडिया के हालात भी काफी बदल गये हैं। अब बड़े बड़े मीडिया हाउस के पत्रकारों को उपरी दबाब के साथ साथ बड़े बड़े कारपोरेटस हाउसेस से आने वाले दबाब का भी सामना करना पड़ता है, जिसके चलते कई बार सत्तारुढ़ दल व प्रशासन के खिलाफ उठने वाली बात भी दबा दी जाती है। आज ज्यादातर पत्रकार न तो खुलकर लिख सकते हैं और न ही बोल पाते हैं।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड़ा यहां वर्किंग जर्नलिस्ट युनियन ऑफ हरियाणा द्वारा आल इंडिया जर्नलिस्ट युनियन के देश भर से आये प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदेशी अखबारों के साथ साथ स्वदेशी अखबारों के पाठकों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है। जबकि सोशल मीडिया पर खबरें जानने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। विभिन्न राज्यों से आये पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों तथा इंडिया जर्नलिस्ट युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रेस कौंसिल आफ इंडिया के सदस्य विनोद कोहली, महासचिव सवा नायकन तथा प्रेस कौंसिल आफ ंइडिया के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे का हरियाणा आने पर स्वागत करते हुए श्री हुड़ा ने कहा कि तीन दिनों तक चले युनियन के अधिवेशन में अन्य मुद्दों के आलावा अवश्य इस बात पर भी चर्चा हुई होगी कि पत्रकारों की छिन रही आजादी को कैसे बचाया जाए। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात लाई गई है कि हरियाणा में किस तरह से छोटे छोटे अखबारों के पत्रकारों को एक्रीडिटेशन तथा समाचारपत्रों को विज्ञापन के लिए अनदेखा किया जा रहा है। इसके आलावा भी प्रदेश में आज पत्रकारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड़ा सरकार ने अपने कार्यकाल में पत्रकारों के लिए अनेकों कल्याणकारी सुविधायें शुरु की थीं,मगर अब अगर पत्रकार परेशान हैं तो हम एक मजबूत विपक्ष के नाते पत्रकारों की इस समस्याओं को विधानसभा में उठायेंगे। और अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो सत्ता में वापिस आते ही इन सभी समस्याओं का हल करेंगे।

उनसे से पहले बोलते हुए इंडियन जर्नलिस्ट युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कोहली ने बताया कि यह पत्रकारों की यह युनियन देश में सबसे बड़ा संगठन है और लगभग हर राज्य में इसकी ईकाईयां हैं अथवा वहां के पत्रकार संगठन इससे संबंद्ध हैं। उन्होंने युनियन द्वारा पत्रकारों के लिए वेज वोर्ड की सिफारिशें लागू करवाने की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की स्थिति यह है कि देश में पत्रकार दबाब में पत्रकारिता करने को मजबूर हैं। सच दिखाने व लिखने की हिम्मत बहुत ही कम दिखाई दे रही है। वर्किंग जर्नलिस्ट युनियन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपप्रधान गौतम धीर,महासचिव सारिका तिवारी व कोषाध्यक्ष भरत भंडारी व कार्यकारिणी सदस्य एसके जैन व मेनपाल ने मुख्यातिथि व आये हुए वरिष्ठ मेहमानों को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 04 July, 2023

मन्दिर का गुल्लक तोडकर चोरी के मामलें में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में मोरनी रोड स्थित मन्दिर का गुल्लक तोडकर चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जोगिन्द्र उर्फ टन्कू पुत्र मुन्नी लाल वासी गाँव मांधना चण्ड़मन्दिर तथा राहूल पुत्र राम कुमार वासी गाँव दलवाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक धर्मेन्द्र वासी शनि कालोनी मोरनी रोड पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.07.2023 को उसके पिता जी मन्दिर का दरवाला बंद करके घर पर आ गया था जब कुछ देर बाद शिकायतकर्ता मन्दिर में कुछ लेनें के लिए गया तो दो व्यकित मन्दिर की दीवार फांद कर भाग गये जब मन्दिर को चैक किया तो मन्दिर का गुल्लक तोडकर 5-6 हजार रुपये चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ नें दो सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी किया हुआ पैसा बरामद करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू, शराब बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 03.07.2023 को थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र पुत्र राम सिंह वासी सुरजपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के पास अवैध शराब की 6 बोतल व 10 हॉफ बरामद किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानलेवा हमला करने के मामलें में, 1  काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मदीपं सिह नें जानलेवा हमला करनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मलकीत सिंह पुत्र स्व. राम सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति कुलबीर वासी गाँव टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को उसके व उसके बडे भाई गुरचरण के साथ काला, हर्षदीप, कर्ण इत्यादि करीब 8-10 व्यक्तियों नें तलवार, कस्सी, गडांसी इत्यादि तेज हथियारों के साथ जान से मारने की नीयत से हमला किया है जिनमें से कर्म व रुबल ने हाथों में ली गडांसी से शिकायतकर्ता के सिर में वार किया जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया औऱ उसके भाई गुरचरण के साथ भी मारपिटाई करके जाते जाते धमकी दी की आज पुरे परिवार को जान से मार देगें जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148/149/323/307/506 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में छठे सलिप्त आरोपी को कल 03.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को सनातन रक्षक अवार्ड से नवाजा

  • सुशील व्यास बने विश्व हिंदू तख्त के डेराबस्सी विधान सभा अध्यक्ष,
  • वीरेश शांडिल्य का आह्वान : हिन्दू धर्म व सनातन धर्म की रक्षा बाला साहेब ठाकरे की तरह करेंगे , सनातनी मस्तिष्क पर तिलक लगायें, शिखा रखें, मन्दिर जाएँ और जनेऊ धारण करें
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ो सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा : हिन्दू घटा, देश बंटा , शरारती मुस्लिम समाज के लोग अगर हिन्दू बनकर हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे ऐसे मुस्लिमो को जेल से बाहर नहीं आने देंगे,
  • सैंकड़ो डेराबस्सी की महिलाओं को विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने श्री राम के पटके पहना कर तख्त में शामिल किया,

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 04 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का डेराबस्सी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परशुराम भवन मुख्य मेहमान के रूप में आने पर पूर्व पार्षद रविंदर वैष्णव, रामदेव शर्मा, राकेश अंचित, रजनीश , गीता सेमवाल, दिनेश वैष्णव , विजय कालिया, वरिंदर शर्मा, अनिल शर्मा , उज्वल शर्मा व हिमांशु शर्मा व उनकी टीम ने आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों सनातनियों ने जोरदार स्वागत किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील व्यास ने की। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य को सनातन रक्षक अवार्ड से संम्मानित करते हुए उन्हें पगड़ी,परसा, दोशाला देकर रविंद्र वैष्णव, सुनील व्यास समेत कई गणमान्यों ने सम्मानित किया । इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ों सनातनियों जिनमे महिलाएं भी थी उन्हें श्री राम के चित्र लगे पटके गले में पहनाकर सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प दिलवाया और विश्व हिंदू तख्त के साथ जोड़ा।। । इस अवसर पर शांडिल्य के साथ विश्व हिन्दू तख्त के वरिष्ठ नेता हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य,कैप्टन राजेंद्र शर्मा, अनिल वर्मा, अनंत मोहन वर्मा, शिव रंजन भी मौजूद सतीश सिंगला, राहुल बंसल , मनीष , आदि शांडिल्य के साथ थे ।

सैंकड़ो डेराबस्सी की महिलाओं को विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने तख्त में शामिल किया,

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सबसे पहले सनातन की पिछले 40 वर्ष से निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है सुशील व्यास को विश्व हिन्दू तख्त की जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें डेराबस्सी विधानसभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है और डेराबस्सी विधानसभा के पदाधिकारी बनाने का भी अधिकार सौंपा । शांडिल्य ने अपने क्रांतिकारी भाषण में सनातनियों को सुभाष चन्द्र बोस का नारा याद दिलाया- तुम मुझे खून तो मैं तुम्हे आजादी दूंगा इस पर शांडिल्य ने कहा सनातनी व हिन्दू समाज उनका साथ दें सनातन धर्म की रक्षा व हिन्दू धर्म की रक्षा व ढाल वह खुद बनेंगे । उन्होंने कहा अगर हिन्दू घटा तो देश बटा, वहीँ उन्होंने कहा जल्द ही यूनिफार्म सिविल कोड (सामान नागरिकता कानून) के पक्ष में देशभर में विश्व हिन्दू तख्त हस्ताक्षर अभियान छेड़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कानून लागू करने की मांग की जाएगी l उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक का आभार व्यक्त किया जो आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रहित में सामान नागरिकता कानून लागू करने के लिए मोदी का समर्थन किया । आज देश की हर राजनितिक दल को इसका समर्थन करना चाहिए ।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा वह बाल ठाकरे तो नहीं बन सकते लेकिन बाल ठाकरे की तरह विश्व और हिन्दुस्तान में बैठे हर हिन्दू की लड़ाई लड़ेंगे और सनातन को मजबूत करने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि आजकल उनके पास शिकायतें आ रही है कि मुस्लिम समाज के लोग हिन्दू नाम रखकर हिन्दुओं की लड़कियों को गुमराहकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहे है और उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे है । उन्होंने कहा समय रहते ऐसे शरारती मुसलमान या तो पाकिस्तान चले जाए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहे । शांडिल्य ने 100 करोड़ सनातनियों से आह्वान किया कि तिलक लगाये,जनेऊ धारण करें और एक दिन अपने इष्ट देवता के मंदिर में जाकर पूजा करें हनुमान चालीसा का पाठ करें,आरती करें इससे सनातन मजबूत होगा । शांडिल्य ने कहा कि किसी भी सनातनी हिन्दू को दुःख तकलीफ हो या दुसरे लोग उन्हें दबाने की कोशिश करें तो वह अपनी नाराजगियां व मन-मुटाव भूल संगठित हो जाएँ । विश्व हिन्दू तख्त का ध्येय सनातन धर्म जो हजारों वर्ष पुराना है उस संस्कृति को पुन: मजबूत करना है और अपने बच्चों को स्कूल के साथ-साथ मंदिर में जाने की शिक्षा दें और उन्हें मंदिर जाने के फायदे बताएं । साथ ही विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आह्वान किया कि घरो में परसे, तलवार, डंडे तो रखें ही बल्कि हथियारों के लाइसेंस बनवाएं ताकि जब सनातन पर हमला कोई बोले तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जा सकें । उन्होंने कहा कि सनातनियों इज्जत व लट्ठ दोनों देने का संकल्प लेना चाहिए ताकि जिसे जो भाषा समझ आयें उसे उसी भाषा में समझाया जाएँ ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस विश्व हिन्दू तख्त का गठन भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर सरयू नदी से महारती के पश्चात संतो की मौजूदगी में हुआ उस विश्व हिन्दू तख्त को पूरे विश्व में मजबूत कर सनातनियों को एक मंच पर लेकर आयेंगे । शांडिल्य ने कहा किसी खंडित मंदिर हो तो विश्व हिन्दू तख्त को सूचित करें और हर घर में विश्व हिन्दू तख्त का ध्वज व होर्डिंग लगायें और कोई भी सनातनी मदद के लिए आयें तो सम्मानजनक तरीके से हर सनातनी उसकी मदद करें । जल्द ही विश्व हिन्दू तख्त का टोल फ्री नंबर ऑनलाइन उपलब्ध होगा । इस अवसर पर भारी तादाद में सनातनियो को वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की सदस्यता ग्रहण करवाई । इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील व्यास ने कहा कि जल्द ही डेराबस्सी की जिला कार्यकारिणी का गठन होगा और उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें वीरेश शांडिल्य ने दी है उसके लिए वह उनके आभारी है वह निष्ठा व ईमानदारी से सनातन को मजबूत करने के लिए डेराबस्सी में कार्य करेंगे ।

दलित अधिकार मंच ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

हिसार/पवन सैनी

 दलित अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल मिरंका गांव में गठित घटना को लेकर एसपी गंगाराम से मिला और गांव के दलित परिवारों के साथ धार्मिक प्रार्थना करने के दौरान हुई घटना की निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की। ज्ञापन में गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने व पीडि़त परिवारों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की गई है। इस सम्बंध में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। गंगाराम ने मंच के पदाधिकारियों को जल्द ही 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में शकुंतला जाखड़, बबली लाम्बा, बिमला, सुरेश कुमार शास्त्री नगर, ऋषिकेश राजली, मैडम पंकज शर्मा, रमेश आदि शामिल रहे।

सीआईडी की टीम ने भूमि आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों की सेवा की

हिसार/पवन सैनी सीआईडी की टीम ने भूमि आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों व मंदबुद्धि लोगों को अपनी सेवाएं दीं। टीम ने बुजुर्ग व मंदबुद्धि लोगों को खाना खिलाया। फ्रूट बांटे व मिठाई खिलाई। सीआईडी के निरीक्षक रघुवीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि अपने निजी समय में से ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए जरूर से जरूर समय निकालना चाहिए ताकि इन्हें अपनापन मिल सके। इन लोगों को परिवार वालों ने तो ठुकरा दिया और समाज के लोग आकर इनको अपना परिवार मानते हैं। कम से कम महीने में एक बार तो ऐसे लोगों के लिए जरूर समय निकालें क्योंकि ऐसे लोगों की सेवा व आशीर्वाद पाकर दिल को बहुत बड़ी खुशी मिलती है।
      भूमि आश्रम के संचालक मुकेश जांगड़ा ने पूरी सीआईडी टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि इतना बिजी होते हुए हुए भी टीम के सदस्यों ने विशेष रुप से समय निकाला। हम जैसे लोगों को भी उत्साह मिलता है और आप जैसे सीनियर लोगों से हमें कुछ सीखने को भी मिलता है। सब इंस्पेक्टर जोहरीमल जो कि काफी समय से भूमि आश्रम में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, वहीं पर एसआई जोहरीमल ने अपनी पूरी टीम को भूमि आश्रम के साथ जोड़ा जोकि खुशी की बात है। टीम में धर्मवीर मुख्य सिपाही, नरेश कुमार सिपाही भी शामिल रहे। सभी ने बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताया और बड़े बुजुर्ग लोगों की दुआएं व आशीर्वाद लिया और पूरा आश्वासन दिया कि हम हमेशा भूमि आश्रम के साथ जुड़े रहेंगे और इसी तरह सेवा कार्यों में सहयोग करते रहेंगे।