Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01        जुलाई    :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन की ओर से आज यहां इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में एक भंडारे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आसपास के क्षेत्र के श्रमिकों, बेघर और अल्पआय वाले व्यक्तियों व परिवारों ने भंडारा वैन के पास पहुंच कर  भोजन का लाभ लिया।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान संचालक श्री अमिताभ रूंगटा सामाजिक एवं भलाई के कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वह समय-समय पर भंडारा लगाने के अलावा गऊ माता के कल्याणार्थ भी आयोजन करते रहते हैं।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 66वें भंडारे की व्यवस्था करने वाली टीम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा सहित कई वॉलंटियर्स ने सहयोग किया।