Sunday, December 22

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 01     जुलाई    :

शिव कॉलोनी, पिंजौर शिरडी सांई मन्दिर में, दिन सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मन्दिर संचालक एंव सांई भगत महेश रमोला ने बताया कि सोमवार, 3 जुलाई को सुबह तड़के साढ़े 4 बजे मंगल स्नान, साढ़े 5 बजे काकड़ आरती उपरांत सांई सच्चरित्र पाठ, दोपहर 12.00 बजे विशाल सांई संध्या तथा भण्डारा दोपहर 1.00 बजे होगा। इस अवसर पर आर के थेवा सांई भजन मंडल पार्टी सांई बाबा का गुणगान करेंगे। रमोला ने क्षेत्र के सभी सांई भक्तों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ओर सांई बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।