Sunday, December 22

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 01     जुलाई    :

कमल गुप्ता, शहरी निकाय मंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार कालका- पिंजौर के शहरी प्रॉपर्टी धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि के निवारण के लिए नगर परिषद कालका- पिंजौर के कार्यालय में दो दिवसीय कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रपोजन के लिए नगर परिषद कालका के सभी पार्षदगणों द्वारा अपने वार्ड के प्रॉपर्टी धारकों को शहरी निकाय मंत्री द्वारा उठाए गए सराहनीय कदम से अवगत करवाते हुए उन्हें अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में शुद्धिकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया था। कैम्प के प्रथम दिन दिनांक 01-07-2023, दिन शनिवार को कालका-पिंजौर क्षेत्र के प्रॉपर्टी धारकों से उनके प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में पाई गई त्रुटियों के शुद्धिकरण करवाने से संबंधित 96 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 62 आवेदनों का मौके पर ही निवारण किया जा चुका है तथा शेष आवेदनों का निपटान शीघ्र करने का प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड नं0 31 की पार्षद उजाला बक्शी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने वार्ड के लगभग 10 लोगों की त्रुटियों को ठीक करवाया ओर सांय 4 बजे तक केंप में ही उपस्थित रहीं। नगर परिषद के ई ओ रविन्द्र सिंह ने अपील की है कि प्रॉपर्टी धारकों के प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में कोई त्रुटि है, तो वह इस कैम्प में आज रविवार को कालका व पिंजौर कार्यालय में आकर ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह समय पर प्रॉपर्टी धारक अपने प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जैसे अलॉटमेंट लेटर, सेल डीड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में शुद्धिकरण करवा सकते हैं। उनका प्रयास रहेगा कि मौके पर ही समस्या का समाधान करवाया जा सके।