नगर निगम सार्वजनिक करें पहले से चल रहे वेस्ट प्लांट का ब्यौरा व  कितनी कमाई हो रही है इनसे : प्रेम गर्ग

नगर निगम के कमाऊ या ग़वाऊँ पूत?

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 01       जुलाई    :

आप नेता प्रेम गर्ग ने सवाल उठाया गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से पहले नगर निगम पिछले लगाये गये प्लांटों का हिसाब किताब तो सार्वजनिक करे ताकि चंडीगढ़ की जनता को भी पता लगे कि निगम कमाऊ पूत हैं या गवाऊ पूत ?? नगर निगम ने दस महीने पहले इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन (C&D) प्लांट में मलबे और सीमेंट की ईंटें बनाने का प्लांट लगाया था, जिसमें  9″x4½”x3″ साइज की ईंट आम लोगों और गवर्नमेंट सिविल वर्क्स के लिए उपलब्ध करवानी थीं, इन ईंटों का मूल्य 6.50 रुपए प्रति ईंट है, जिसमें GST अलग से है, प्लांट पर जाकर इन्हें लोग खरीद सकते हैं, दावा किया गया था कि  निगम का यह प्लांट एक दिन में लगभग 10 हजार ईंटें बना सकता है, इससे पहले निगम का यह प्लांट पेवर ब्लॉक्स भी बना रहा था , कोई तो यह जानकारी सार्वजनिक करें कि इस प्लांट से 10 महीनों में कितनी प्रोडक्शन हुई और कितनी कमाई हुई है,

हॉर्टिकल्चर वेस्ट के प्लांट की क्या प्रोग्रेस है , गौरतलब है कि  चंडीगढ़ नगर निगम ने बागवानी कचरे को प्रोसेस करने के लिए नया प्लांट लगाया था और क्लेम किया था कि इस लांट  से नगर निगम की आय भी बढ़ेगी, प्लांट का उद्घाटन 29 नवंबर 2022 को चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया था, गौशाला के गोबर की प्रोसेसिंग कैसे होती है , क्या सिर्फ नई गौशाला  का निर्माण ही हो रहा है या फिर गोबर जिसकी एक ट्राली बाजार में दो से ढाई हज़ार रुपये की बिकती है , उस गोबर से निगम को कितनी सालाना आय होती है, या गोबर की प्रोसेसिंग का भी खर्चा निगम के खाते में से देना पड़ता है ?

गर्ग ने ये भी पूछा कि जेपी प्लांट जिसका नगर निगम ने बड़ी धूम धाम से अधिग्रहण किया था, उसके रख रखाव पर और रिपेयर पर कुल कितना पैसा बर्बाद किया गया ??

विधायक असीम गोयल दुकानदारों के इतने हमदर्द थे तो हाईकोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं किया चैलेंज : शांडिल्य

  • विधायक अपने चहेतों के अवैध निर्माण क्यों नहीं गिरवाते, हर बार अम्बाला की भोली-भाली जनता ही बनती है विधायक का निशाना, असीम गोयल के प्रतिनिधि व चचेरे भाई ने डॉक्टरों व अन्य दुकानदारों के रैंप टूटने व चाय की दुकान गिराने के बाद अधिकारीयों को धमकाकर रचा ढोंग
  • शांडिल्य का निगम कमिश्नर को चैलेंज : एक दिन उनके साथ अम्बाला शहर में घुमे तो दिखाएँगे हजारों अवैध निर्माण
  • दुकानदार उनसे मिले हाईकोर्ट के अवैध निर्माण को लेकर आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में विश्व हिन्दू तख्त अपने खर्चे पर देगा चुनौती : शांडिल्य बोले

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 01     जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी ही अम्बाला शहर के दुकानदारो व आम लोगों से हमदर्दी थी तो अवैध निर्माण गिराने के हाईकोर्ट के आदेशों को असीम गोयल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी l वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि असीम गोयल के प्रतिनिधि व असीम के चचेरे भाई रितेश गोयल ने लोगों के रैंप व चाय की दुकान टूटने के बाद मौके पर पहुँचकर एक नाटक व ढोंग करते हुए अधिकारीयों को धमकाते नजर आए जबकि अवैध निर्माण गिराने का मामला महीनों से नगर निगम की आयुक्त के पास विचाराधीन था उससे पहले असीम गोयल ने अम्बाला शहर के दुकानदारो का कवच बनते हुए सुप्रीम कोर्ट का रास्ता क्यों नहीं अपनाया । अपने भाई रितेश को दुकानें व रैंप टूटने के बाद मौके पर अधिकारीयों का विरोध करने का नाटक कर लोगों की आँखों में धुल नहीं असीम गोयल व उनके भाई ने मिर्चे गिराने का काम किया लेकिन असीम गोयल भूल गए कि यह पब्लिक है यह सब जानती है ।

वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि वह बताएं कि उनके पार्टनर सेक्टर-1 के निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की का सेक्टर-8 में अवैध पेट्रोल पंप चल रहा है यहीं नहीं पालिका विहार में असीम गोयल के पार्टनर ने जिस जगह का वह मालिक ही नहीं निगम अधिकारीयों के साथ मिलकर वहां करोड़ों रूपए लगाकर अवैध शोरूम बना दिए जिसे आज तक असीम गोयल ने गिरने नहीं दिया और आम दुकानदारों की दुकानें गिर रही है । यहीं नहीं सेक्टर-7 के साथ लगती कई एकड़ भूमि जो डिस्पोजल के लिए मास्टर प्लान में चिन्हित है उसे भी असीम गोयल के गुर्गे करोड़ों रूपए लेकर सीएलयु करवाने की प्लानिंग कर रहे है और असीम गोयल का चचेरा भाई व प्रतिनिधि रितेश गोयल ने यह कहा कि तुम अधिकारी सरकार को जनता में बदनाम कर रहे हो जो रेहड़ी-फड़ी वाले जो ताजा कमाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे उनके पेट पर लात मारकर असीम गोयल ने क्या सरकार की इज्जत बढ़ाई है इसपर भी असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करें ।

वीरेश शांडिल्य ने निगम कमिश्नर को चेतावनी दी कि हाईकोर्ट के नाम पर जनता के साथ अन्याय ना करें अम्बाला शहर पूरी तरह अवैध निर्माणों से घिरा हुआ हुआ है तो पूरे अम्बाला शहर को गिरा दो । ताकि प्रशासन को शांति मिल सकें l हाईकोर्ट को क्या पता अम्बाला की स्थिति क्या है इस बारे तो जानकारी अम्बाला की कमिश्नर को हाईकोर्ट को देनी चाहिए य विधायक असीम गोयल अवैध निर्माणों के गिराने के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते तो संदेश जा कि वह अम्बाला शहर के लोगों के सच्चे हितैषी है । शांडिल्य ने कहा अंगुली कटवाकर असीम गोयल व उसके चचेरे भाई शहीद बनने का ढोंग न करें । विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा अगर दुकानदारो कोई दिक्कत है तो उन्हें मिले वह सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेशों को विश्व हिन्दू तख्त के खर्चे पर चुनौती देगा ।

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला की कमिश्नर जो आईएएस अधिकारी है वह विधायक असीम गोयल के इशारे पर काम करना बंद करें और उन्होंने अवैध निर्माण देखने है तो वह वीडियो कैमरा लेकर उनके साथ पूरा दिन अम्बाला शहर में घुमे तो वह निश्चित तौर पर अम्बाला शहर में असीम गोयल के चहेतों के अवैध निर्माण व अन्य अवैध निर्माणों को दिखाकर निगम कमिश्नर की आँखें खोलने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा अवैध निर्माण पर जब भी निगम कमिश्नर द्वारा शिंकजा कसा जाता है दुःख की बात है सबसे पहले गरीबों व असहाय लोगों को टारगेट किया जाता है जबकि अम्बाला शहर में विधायक के चहेते धनाड्य लोगों पर कभी निगम कार्यवाही नहीं करता ।

लोकसभा चुनाव को लेकर यमुनानगर काँग्रेस कार्यकर्ताओं में  भारी जोश : कंवरजीत सिंह प्रिन्स 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01     जुलाई    :

राष्ट्रीय महासचिव (AICC) एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मन्त्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश अनुसार नगर निगम यमुनानगर प्रभारी ने काँग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए कहा सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा काँग्रेस कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी के साथ खड़ा है। पार्टी बहुत बड़े मार्जन से जीत हासिल करेगी।

इस मौके पर काँग्रेस नेताओं ने कहा कि काँग्रेस की सरकार में आमजन बहुत खुशहाल था और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के कार्यकाल में गरीब व मजदूर के लिए इन्दिरा आवास योजना और राजीव आवास योजना से पक्के मकान बनाये गए और महिलाओं के लिए शौचालय बनाये गए । पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में गलियों और पानी निकासी का प्रबंध किया गया । यमुनानगर प्रभारी सरदार कंवरजीत सिंह प्रिन्स ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि काँग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हर घर तक जाएं इस अभियान को लेकर जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी  की भारत जोड़ो यात्रा में जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जनता आने वाले चुनाव में काँग्रेस पार्टी का साथ देने का मन बना चुकी है और आगामी चुनाव में केन्द्र व हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है 

इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा,निलय सैनी ,निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी,राकेश शर्मा ,केहर सिंह ,देवेंद्र सिंहपार्षद, विक्रम सैनी ,विनय काम्बोज टिंकू पार्षद ,नरपाल गुर्जर मोहन वर्मा जयरामपुर, राजकुमार काम्बोज,वेद प्रकाश  महरमपुर ,राजेश शर्मा,मनोज जयरामपुर,राय सिंह गुर्जर  मेम सिंह दहिया ,पवन चोपड़ा , अशोक पूर्व जिला पार्षद,देवेंद्र लक्की पार्षद रादौर ,आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , दिनेश डुमरा,रविन्द्र सिंह बबलू, नरवैल सिंह  जिला पार्षद ,सचिन शर्मा,के एल टीनू , पंकज शुक्ला ,सन्ध्या शर्मा,टी पी सिंह ,विशाल शर्मा,निर्मला यादव,अमनदीप सिंह,महरूफ अली ,मधु डेहरिया,हार्दिक सखूजा ,जिया लाल ,बिलाल ,उमँग ,आकाश कुमार, प्रदीप शर्मा, फुलचंद ,राजिन्दर , आरिफ ,हरबन्स बाली ,विजय गौतम ,मुकेश त्यागी ,राजीव भारद्वाज,धर्मपाल सैनी ,ईशु धवन,सकलदीप,कुलजीत सिंह,

प्रॉपर्टी टैक्स की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए नगर परिषद कालका-पिंजौर में लगा कैम्प

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 01     जुलाई    :

कमल गुप्ता, शहरी निकाय मंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार कालका- पिंजौर के शहरी प्रॉपर्टी धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि के निवारण के लिए नगर परिषद कालका- पिंजौर के कार्यालय में दो दिवसीय कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रपोजन के लिए नगर परिषद कालका के सभी पार्षदगणों द्वारा अपने वार्ड के प्रॉपर्टी धारकों को शहरी निकाय मंत्री द्वारा उठाए गए सराहनीय कदम से अवगत करवाते हुए उन्हें अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में शुद्धिकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया था। कैम्प के प्रथम दिन दिनांक 01-07-2023, दिन शनिवार को कालका-पिंजौर क्षेत्र के प्रॉपर्टी धारकों से उनके प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में पाई गई त्रुटियों के शुद्धिकरण करवाने से संबंधित 96 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 62 आवेदनों का मौके पर ही निवारण किया जा चुका है तथा शेष आवेदनों का निपटान शीघ्र करने का प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड नं0 31 की पार्षद उजाला बक्शी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने वार्ड के लगभग 10 लोगों की त्रुटियों को ठीक करवाया ओर सांय 4 बजे तक केंप में ही उपस्थित रहीं। नगर परिषद के ई ओ रविन्द्र सिंह ने अपील की है कि प्रॉपर्टी धारकों के प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में कोई त्रुटि है, तो वह इस कैम्प में आज रविवार को कालका व पिंजौर कार्यालय में आकर ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह समय पर प्रॉपर्टी धारक अपने प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जैसे अलॉटमेंट लेटर, सेल डीड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में शुद्धिकरण करवा सकते हैं। उनका प्रयास रहेगा कि मौके पर ही समस्या का समाधान करवाया जा सके।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने भंडारा लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01        जुलाई    :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन की ओर से आज यहां इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में एक भंडारे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आसपास के क्षेत्र के श्रमिकों, बेघर और अल्पआय वाले व्यक्तियों व परिवारों ने भंडारा वैन के पास पहुंच कर  भोजन का लाभ लिया।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान संचालक श्री अमिताभ रूंगटा सामाजिक एवं भलाई के कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वह समय-समय पर भंडारा लगाने के अलावा गऊ माता के कल्याणार्थ भी आयोजन करते रहते हैं।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 66वें भंडारे की व्यवस्था करने वाली टीम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा सहित कई वॉलंटियर्स ने सहयोग किया।

सरकार को उपमंडल स्तर पर किसानो की सब्जियों/फलों को स्टोरेज करने के लिये कोल्ड स्टोरेज खोलने चाहिए : ओ पी सिहाग

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01     जुलाई    :

आज टमाटर के भाव में पिछले दिनों आए अप्रत्याशित उछाल ने गरीब व मध्यम वर्ग की रसोई का स्वाद किरकिरा कर दिया है। य़ह बात जजपा पंचकुला के नेता एवं  “अपना पंचकुला” एनजीओ  के प्रधान ओ पी सिहाग ने  जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कही । ओ पी सिहाग ने कहा कि कुछ  दिनों पहले जो टमाटर 20-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अचानक उसका भाव आसमान को छूने लगा तथा अब उपभोक्ताओं को यही टमाटर  100 -150  रुपये प्रति किलो रेहड़ी फड़ी वालों से मिल रहा है। सिहाग ने कहा कि जो लोग टमाटर पैदा करते हैं उनको अपनी फ़सल 4-5 रुपये प्रति किलो से कम दामों पर बेचनी पड़ती है, कई दफा तो उनको वाजिब दाम न मिलने पर अपनी फ़सल सडकों पर फेंकनी पड़ती है। इसके अतिरिक्त गोभी 80 रुपये  प्रति किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, हरी मिर्च 80 रुपये किलो और तो और घीया भी 60 रुपये किलो हो गई है। 

जजपा नेता ने कहा कि टमाटर या अन्य सब्ज़ियों के भाव एक बहुत बड़ी साजिश के तहत बढ़ाये जाते हैं। य़ह कार्य बड़े बड़े कोल्ड स्टोरेज के मालिक व कुछ जमाखोरी करने वाले  व्यापारी करते हैं, वो किसानों से बहुत ही सस्ते दामों पर पहले सब्जियां खरीद कर इन कोल्ड स्टोरेज/गोदामों में भंडारण कर लेते हैं और बाद में मोका देखकर अचानक इनकी आमद बंद कर कृत्रिम रूप से इनकी उपलब्धता कम दिखाकर इनके रेट बढ़ा देते हैं तथा कई गुणा मुनाफा कमाने के चक्र में उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर देते हैं। सिहाग ने कहा कि ये लोग बड़े ही शातिर राना तरीके से बिचौलियों व फुटकर सब्जियां बेचने वालों को भी इस खेल में शामिल कर लेते हैं। सिहाग ने कहा कि चंद  दिनों में ही उपरोक्त सभी जमाखोर लोग तो चांदी कूट लेते हैं, इस सबका खामियाजा भुगतना पड़ता है टमाटर या अन्य सब्जियां उगाने वाले किसानों तथा इन सब्जियों का  उपयोग  करने  वाले उपभोक्ताओं को। 

जजपा नेता ने कहा कि ये कोई पहला मोका नहीं है कि इस तरह टमाटर या अन्य सब्जियों के रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं, इससे पहले भी हर सरकारों के समय ऐसा होता आया है कभी प्याज के दाम  तो कभी किसी अन्य सब्जियों के दाम या फलों के दाम या दालों तिलहनों के दाम,आम आदमी को खून के आंसू रुलाते रहे हैं । 

जजपा नेता ने कहा कि इस सबसे बचने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। हर जिले के जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस को सख्त निर्देश देने चाहिए कि वो जमाखोरों के गोदामों व कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के यहां छापेमारी करे तथा जमा किया गया हजारों टन  टमाटर या अन्य सब्जियां वाजिब दामों पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए तथा  जमाखोरों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इसके अतिरिक्त सरकार का य़ह दायित्व बनता है कि जो किसान इन सब्जियों को पैदा करता है उसको भी सही भाव मिले तथा उपभोक्ताओं के साथ भी लूट न हो ।सिहाग ने कहा कि सरकार को मेरा सुझाव है कि सरकार खुद  सम्बन्धित विभाग से हर उपमंडल स्तर पर बड़े बड़े कोल्ड स्टोरेज बनवाये, जहां किसानों के द्वारा पैदा की गई सब्जियों/फलों को लंबे समय तक सस्ती दरों पर रखने की सुविधा मिले तथा बाद में वो सरकार से बात करके  वाजिब दामों पर सब्जियां/फल सीधे उपभोक्ताओं को या रेहड़ी फड़ी वालों को ठीक दामों पर उपलब्ध कराए । इस से सभी को फायदा होगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए टमाटर सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने हेतू  हर शहर/कस्बे में सरकारी स्टॉल खोले जाने चाहिए।

पिंजौर स्थित शिरडी सांई मन्दिर में धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 01     जुलाई    :

शिव कॉलोनी, पिंजौर शिरडी सांई मन्दिर में, दिन सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मन्दिर संचालक एंव सांई भगत महेश रमोला ने बताया कि सोमवार, 3 जुलाई को सुबह तड़के साढ़े 4 बजे मंगल स्नान, साढ़े 5 बजे काकड़ आरती उपरांत सांई सच्चरित्र पाठ, दोपहर 12.00 बजे विशाल सांई संध्या तथा भण्डारा दोपहर 1.00 बजे होगा। इस अवसर पर आर के थेवा सांई भजन मंडल पार्टी सांई बाबा का गुणगान करेंगे। रमोला ने क्षेत्र के सभी सांई भक्तों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ओर सांई बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

जगाधरी में आयोजित भारत गौरवशाली रैली की सफलता से बढ़ा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का राजनीतिक कद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01     जुलाई    :

केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के 9 वर्ष पुरे होने पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर महा सम्पर्क अभियान के तहत गौरवशाली भारत रैलियां आयोजित कर रही है ,इसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र में हुई लोकसभा स्तरीय रैली का संयोजक स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया व अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी अनाज मंडी में लोकसभा स्तरीय रैली का आयोजन किया गया,

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा,वन, पर्यावरण,वन्यजीव, हेरिटेज,संसदीय कार्य, पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर जोकि हरियाणा की राजनीति में तो पहले ही बहुत कद्दावर नेता है परन्तु जिस तरह से इन्होने पिछले 11 दिन में दो बड़े केंद्रीय मंत्रियों के दो बड़े सफल कार्यक्रम का आयोजन किया है, पहला कार्यक्रम 18 जून को सिरसा में रैली संयोजक के रूप में जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट गृहमंत्री अमित शाह रहे व दूसरा कार्यक्रम 29जून  जगाधरी अनाज मंडी में जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे,सिरसा लोकसभा क्षेत्र की रैली में भी हजारों की अपार भीड़ पहुंची व जगाधरी अनाज मंडी रैली में भीड़ के आज तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए ,रैली में आए हजारों के जनसमूह को देखकर स्वयं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल रैली के लिए रैली आयोजकों की पीठ थपथपाई ,

स्कूल शिक्षा मंत्री  कंवर पाल केंद्रीय नेतृत्व के सामने भी हरियाणा की राजनीति में बहुत बड़े नेता के रूप उभरे है और इन्होने अपनी संघटनात्मक कुशलता और नेतृत्व क्षमता का जबरदस्त परिचय दिया है जोकि अपने दम पर बहुत कम समय में हजारों की भीड़ इकट्ठा कर सकते है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर निरन्तर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित हरियाणा में जगह जगह जाकर सफलतापूर्वक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं,इनके जनसंवाद कार्यक्रमों में आमजन भारी संख्या में पहुंचते हैं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करते है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के मिलनसार व्यवहार व सादगीपूर्ण जीवन की प्रशंसा करते हैं व कहते हैं कि इतने बड़े कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और उनकी यही खासियत उन्हें महान बनाती है, स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने गौरवशाली भारत रैली की सफलता के बाद कहा जिला यमुनानगर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और आमजन के सहयोग से रैली को सफल बनाने के लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं, जगाधरी विधानसभा सहित जिला यमुनानगर के भाजपा कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा खरा उतरें इसके लिए वह उन्हें साधूवाद देते हैं,आप सभी भाजपा पार्टी के समर्पित नेताओं कार्यकर्ताओं व आमजन के सहयोग व आर्शीवाद से उन्हें एनर्जी मिलती है जो उन्हें सदा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती है

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पचकुला के सेक्टर 19 में एक बरसात होने से ऐसा लगता है जैसे आधा सेक्टर ही पानी में डुब गया हो : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01  जुलाई    :

 हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने कहा सैक्टर 19  पंचकुला मे हर साल  बारिश के समय  हुडा  2 मरला मकानो मे बरसात  का पानी घुस  जाता है।समय की सरकारो ने कोई उचित  समाधान  नही किए।

नगर निगम हर साल  करोडो रूपए  खर्च  करने के बाद भी समस्या  जैसी की जैसी बनी हुई  है। भाई चन्द्रमोहन ने कहा सेक्टर के लोगों का कहना है पिछले वर्ष  6 कुए नऐ खुदवाए गये थे ड्रेनेज की भी साफ सफाई, और पार्को  मे समरसीबल   लगाकर करोडो रुपए खर्च किए गए  ।पार्को को तोड़कर  नये  ट्रैक , घास ,झुले लगाने का कोई फ़ायदा नही हुआ। ओर  वह अवारा कुतो की गंदगी के घर व आवारा पशुओ के घर बने हुए है। ईसके ईलावा पीने के पानी का लो प्रैशर है। मकान  नम्बर  146 के पास  लिकेज है। कई बार शिकायत के बाद भी हल नही। लोगो को आने जाने की परेशानी के साथ – साथ खम्बों  मे करंट लगने का खतरा बना  रहता है।घर का सारा सामान  खराब  हो जाता है। सरकार का कोई  भी अधिकारी अभी तक सुध लेने नही पहुंचा। हरियाणा के पूर्व  उप  मुख्यमंत्री  भाई चंद्र मोहन जी ने सै: का दौरा किया।  और समस्याओ  को  प्रशासन से जल्द हल करवाने का आश्वासन  दिया।

सेक्टर 19 में चोरों ने आतंक मचा रखा है हर दिन चोरी की नई-नई वारदात हो रही है ।पुलिस भी कोई रात के समय गश्त नहीं करती है ।सारे रास्ते जो पंजाब की तरफ है खुले पड़े हैं। पंजाब से नशा बहुत सप्लाई हो रहा है। सड़कों पर गेट तो लगा गए हैं लेकिन कोई  सुरक्षाकर्मी नहीं है कैमरे तो लगा दिए गए हैं पर सै: 19 के लोगों का ही  चालान हो रहा है

सेक्टर 19 के पुराने हाउसिंग बोर्ड में जो मकान है वहां पर नई पाइप लाइन डाली है जो रास्ता अंडरपास की तरफ जाता है वहां पर अभी तक किसी ने पाईप डालने के बाद मिट्टी नहीं डाली है बरसात के दिनों में कीचड़ भरा पड़ा रहता है आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है जिन्होंने पाईप डाली थी उन्होंने लोगों के घरों के मकान की दीवारें भी तोड़ दी हैं

सेक्टर 19 में जो करोडो रूपए  खर्च  किए हैउसका एक-एक पैसे का हिसाब  कांग्रेस की सरकार आने पर लिया  जाएगा

 सै: के जाने माने लोग  दुली  चद जी ,देव राज शर्मा, मेघ राज जी ,अमर दीप सिह, नरेश,सुनिल,महेंद्र  सुमित,  आदि मौजूद थे।

देश के चिकित्सकों का सहयोग व सम्मान जरूरी : सुकृति मल्होत्रा

  • धरती पर भगवान का रूप होते हैं डॉक्टर्स : सुकृति मल्होत्रा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01     जुलाई    :

समाज सेविका सुकृति मल्होत्रा ने नेशनल डॉक्टर डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुकृति मल्होत्रा ने बताया कि डॉ विधान चन्द्र राय की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में चिकित्सक एक स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् तथा सफल राजनीतिज्ञ के रूप में काम किया सुकृति मल्होत्रा ने कहा कि देश के डॉक्टर हर दिन कड़ी मेहनत व सूझबूझ से हजारों लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए हमें भी डॉक्टर्स के प्रति सराहना और सम्मान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका हर साल 30 मार्च को गिफ्ट मैसेज और हेस्टैक के साथ राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाता है। डॉक्टर डे के अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट सुकृति मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं और धरती पर भगवान के समान माने जाते हैं क्योंकि डॉक्टर ही मौत से जूझ रहे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं। सुकृति ने इसका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यमुनानगर जिला में डॉक्टर बीएस गाबा का परिवार निस्वार्थ भाव से इस क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गाबा परिवार द्वारा न केवल जिला बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उनके परिवार अनेकों जिलों के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गाबा अस्पताल में वह सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है जो पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर मिलती हैं और यही कारण है कि लोग यहां उपचार करवाकर स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। डॉक्टर गाबा द्वारा विगत पिछले कई वर्षों में हजारों लोगों को जीवनदान दिया गया है जिससे पता चलता है कि डॉक्टर वास्तव में भगवान का दूसरा रूप होते हैं।

इस अवसर पर सुकृति मल्होत्रा ने देश व प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने देश के चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए तथा नैतिक व सामाजिक रूप से सहयोग करके डॉक्टर डे की सार्थकता को सिद्ध करना होगा। इस अवसर पर डॉ स्वाति गाबा डॉक्टर निखिल बंसल डॉक्टर दमन गाबा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।