एसडी कॉलेज ने एक बार फिर देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान किया हासिल

  • इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2023 में बीसीए में 17 वां और बीबीए में 24 वां रैंक मिला
  • पहली बार कामर्स और साइंस में देश के टॉप 25 कॉलेजों में मिला स्थान 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कॉलेज ने इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2023 (जुलाई संस्करण) में “भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों” में बीसीए में 17 वां, बीबीए में 24वां, कामर्स में 25वां, साइंस (बीएससी) में 25 वां और आर्ट्स में 39 वां स्थान हासिल किया है। कॉलेज को पूरे भारत में ‘कॉलेजिस विद बेस्ट वैल्यू फॉर मनी’ में शीर्ष 10 में स्थान दिया गया है। कॉलेज पहली बार भारत में कामर्स के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में शामिल हुआ है। साथ ही कॉलेज को पहली बार भारत में साइंस (बीएससी) के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान मिला है।

कॉलेज ने कामर्स और साइंस के लिए शहर के टॉप तीन कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीसीए, बीबीए, कामर्स और साइंस (बीएससी) में शहर में कॉलेज ने पहला और आर्ट्स में तीसरा स्थान दिया गया है। कॉलेज को इंडिया टुडे- एमडीआरए सर्वे में नार्थ रीजन (एनसीआर को छोड़कर) में कामर्स, बीसीए व बीबीए में पहला स्थान मिला है। पिछले साल इंडिया टुडे के भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों के सर्वे में अखिल भारतीय स्तर पर कॉलेज ने बीसीए में 19वां, बीबीए में 23वां, कामर्स में 26वां, साइंस में 27वां और आर्ट्स में 43वां स्थान हासिल किया था। पिछले साल भी इस सर्वे में कॉलेज शहर व उत्तर भारत (एनसीआर को छोड़कर) में बीसीए, बीबीए, कामर्स और साइंस में पहले और आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहा था।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ भारत का एकमात्र कॉलेज है जो कामर्स और साइंस स्ट्रीम में ‘न्यू एंट्रेंट’ कैटेगरी- ‘पहली बार शीर्ष 25 में शामिल होने वाले कॉलेज’ में शामिल है। ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से 4 विषयों में पीएचडी के अलावा 15 अंडर ग्रेजुएट और 15 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है। इसके अलावा एड ऑन कोर्स भी कॉलेज में पढ़ाए जाते हैं। 

इससे पहले, द वीक-हंसा सर्वे 2023 में कॉलेज ने उत्तर भारत में (दिल्ली को छोड़कर) कामर्स व साइंस में पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान हासिल किया है। ऑल इंडिया लेवल पर कॉलेज साइंस में 20 वें, कामर्स में 29 वें और आर्ट्स में 37 वें स्थान पर रहा। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में कॉलेज ने देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो मल्टी फैकल्टी आर्ट्स कॉलेजों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें से एक एसडी कॉलेज है। 

36 गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी व आप छोड़कर दर्जनों नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

 हरियाणा कांग्रेस में अन्य दलों व सामाजिक संगठनों से नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज 3 दर्जन गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर दर्जनभर नेताओं के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन था। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व और काँग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त की। हुड्डा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। जनता के रुख से स्पष्ट हो गया है कि वो बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से हटाने के लिए बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच में कार्य करें और सभी वर्गों व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके हक की आवाज बुलंद करें। भविष्य में कांग्रेसजनों का ये जनसंपर्क अभियान एक कल्याणकारी सरकार चलाने में उपयोगी सिद्ध होगा। 

इस मौके पर सरपंचों ने कहा कि प्रदेश की छोटी सरकार मानी जाने वाली निर्वाचित पंचायतें बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों से पूरी तरह परेशान हैं। सरकार ने ई-टेंडर जैसी योजनाएं लागू करके और गांवों की ग्रांट रोककर ग्रामीण हरियाणा के विकास का बंटाधार कर दिया। छोटे-छोटे कामों के लिए भी पंचायतों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं, फिर भी काम नहीं हो पाते।

आज बड़ौता गांव के सरपंच संदीप सिंह, लाठ गांव के सरपंच राजबीर, गढ़ी उजालेखा के रविंद्र कुमार, वजीरपुरा के चांदराम, रिवाड़ा के आशीश मलिक, पुट्ठी के आन्नंद धनखड़, सैनीपुरा के कर्मबीर, रूखी खास के बलराम वाल्मीकि, माहरा के राजेंद्र वाल्मीकि, तिहाड़ मलिक के नरेंद्र, कटवाल के कृष्ण कुमार धानक, बिलबिलान के बसंत मलिक, गांमड़ी के बलराज सिंह, कासंडी के संदीप आर्य, न्यात के सुभाष, नारा के रणबीर सिंह, मतलौडा गांव के सरपंच मंगत राम चौहान इत्यादि ने कांग्रेस ज्वाइन की। उनके साथ नारा के पंच सतपाल शर्मा, कंकाणा के प्रमोद, रूखी के राजमल, खानपुर के दिलावर, आवली के सतबीर मलिक, रूखी के पंच सुरजीत शर्मा, रणदीप नन्हा और अमित घरौंडा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इससे पहले सुभम चंद जैन ( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, आप फरीदाबाद), राजेश बाल्मिकी (प्रत्याशी, हरियाणा जनहित कांग्रेस, 2009, 2014, पटौदी), आदमपुर बीजेपी से मंडल अध्यक्ष रहे सुग्रीव थालोड़, आदमपुर मंडल बीजेपी के ओबीसी के प्रधान रहे कृष्ण छिम्पाश्री और अंबाला बीजेपी से जसपाल सिंह नदियाली, आप छोड़कर राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह सांगवान, जनचेतना पार्टी छोड़कर गाँव निहारसा के सरपंच जसबीर सिंह, ब्लेस न्यूज के प्रेस सचिव नॉएल जॉन, वरिष्ठ नागरिक संगठन सेक्टर-10 के अध्यक्ष कुलबीर सिंह चोपड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इनके साथ अंबाला और आदमपुर के BJP, AAP, जनचेतना पार्टी के नेताओं समेत सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अनेक पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इनमें सोनू हिंदुस्तानी, कृष्ण शर्मा पड़ाना जींद, संदीप फौजी नंदगढ़ जींद, अमित गागड़वास महेंद्रगढ़, नरेश शर्मा जींद, प्रेम यादव, कीर्ति यादव, देवेंद्र चौहान, रविदत्त शर्मा, जितेंद्र कैरो, निशांत जैन, सुनील, रणवीर,बलबीर कटारिया, सचिन आर्य आदि शामिल रहे।

पंचकूला से बीजेपी छोड़कर सुरेश बोला, संजीव राणा जलौली, पपला पुनिया टोडा, सोनू राणा जलौली, आमगिर महादेव सकेतड़ी, अली मोहम्मद जसवंतगढ़, सफी मोहम्मद बिला, मोनू पंडित कामी, विक्की बंसल अमवाला, दीपक राणा बरवाला, मोहित बागवाली, दीपू घरौंडा इत्यादि नेताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

विश्वास फाउंडेशन ने करवाया ओल्ड ऐज होम में रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 26     जून   :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सामुदायिक भवन, ओल्ड ऐज होम सेक्टर 12 पंचकूला में रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप करवाया। सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जांच वातानुकूलित मोबाईल मेडिकल वेन में की गई। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला द्वारा संस्था को अनुरोध किया गया था कि सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाए।

डॉक्टर करमवीर सिंह ने सभी बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, एचबी टेस्ट व यूरिक ऐसिड का टेस्ट किया। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार सभी को दवाईयां भी मौके पर ही दी गई। सभी बुजुर्गों व अन्य कर्मचारियों ने संस्था द्वारा किए गए इस नेक काम को सराहा। इस अवसर पर रेडक्रॉस से गंभीर सिंह व विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, सचिव ऋषि सरल विश्वास व मंजुला गुलाटी मौजूद रहे।   

समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, उज्बेकिस्तान ने भारत में अपना आधिकारिक प्रतिनिधि-सह-संपर्क कार्यालय चंडीगढ़ में शुरू किया

  • समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सेमिनार आयोजित किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

उज्बेकिस्तान की समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (एसएसएमयू), 1930 में स्थापित शीर्ष रैंकिंग वाली एक सरकारी यूनिवर्सिटी, के कुलपति डॉ. जाफर अमीनोव ने चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि-सह-संपर्क (रैप-कम-लाइजन) कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय के संचालन का जिम्मा एमडी हाउस के डायरेक्टर डॉ. सुनील शर्मा करेंगे। इस मौके पर एक सेमिनार भी अयोजित किया गया, जिसमें मौजूद 100 छात्रों ने स्वयं कुलपति से प्रवेश पत्र प्राप्त किया।

कुलपति डॉ. जाफर अमीनोव के अनुसार, भारत में प्रतिनिधि-सह-संपर्क कार्यालय खोलने का एकमात्र उद्देश्य भारत के ऐसे युवा मेडिकल छात्रों को पारदर्शी और प्रामाणिक जानकारी देना है, जो समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं। एसएसएमयू में भारत के 1500 से अधिक छात्र मेडिकल की शिक्षा ले रहे हैं और कई ने चालू वर्ष में स्नातक डिग्री ली है। एमडी हाउस के डायरेक्टर डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करती है और इसकी ट्यूशन फीस 1600 यूएस डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) प्रति सेमेस्टर है, जिसका भुगतान भारत से सीधे यूनिवर्सिटी अकाउंट में किया जा सकता है।

एमडी हाउस प्रसिद्ध शैक्षिक कंसल्टेंसी में से एक है, जो 20 वर्षों से अपने पारदर्शी और प्रतिष्ठित काम के लिए जाना जाता है। एमडी हाउस ने छात्रों को प्रवेश पत्र दिए और यूनिवर्सिटी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। अधिक जानकारी के लिए एमडी हाउस और पूरे भारत में इसके कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।

गुरु मंत्र परमात्मा का मंत्र है – श्रद्धेय महाराजश्री

  • “जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव से हमाराअगर न मिलते इस जीवन में लेते जन्म दुबारा”
  • पंचकुला गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ समापन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 26    जून   :

अंतरराष्ट्रीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत के उत्थान के लिए समर्पित संस्था विश्व जागृति मिशन मुख्यालय दिल्ली द्वारा गुरु पूर्णिमा के देशव्यापी कार्यक्रम में आज गुरु दर्शन एवं पूजन किया गया।

परम पूज्य गुरुदेव ने कहा कि सच्चा शिष्य को अपने मंत्र को जागृत करने के लिए जब जब सदगुरु जहां पर भी बुलाते हैं तो वहां पर बिना देर किए पहुंच जाना चाहिए। मंत्र शक्ति जागृत होगी तो वह आपके शैऑो़ौधरक्षा कवच की तरह काम करेगी। अपने सदगुरु के कृपा के लिए वफादारी होना चाहिए। गुरु के सामने गलतियों के प्रति क्षमा याचना करनी चाहिए। अपने मन और बुद्धि को जिधर भी लगाना चाहोगे उधर ही लग जाएगा। अपने को राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति की ओर लगाना चाहिए और मन से प्रभुमय हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझमें अपने मन और बुद्धि को एकाग्र करके गुरु की कृपा को प्राप्त कर सकते हो। श्रीमद्भगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण  कहते हैं .. तुम मेरे हो जाओ और मैं तुम्हारा हो जाऊं। इस जीवन की आत्मा है जीवात्मा और सारे विश्व की आत्मा है विश्वात्मा  सर्वोच्च सत्ता है परमसत्ता जिसकी व्याख्या करते हुए भक्तों को समझाया। 

विश्व जागृति मिशन पंचकुला-चंडीगढ़ तथा मोहाली मण्डल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में गुरु दर्शन एवं पूजन तथा आशीर्वचन के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। जिसमें भक्तों को अपने गुरु के प्रति अगाध श्रद्धा, प्रेम और समर्पण के बारे में मार्गदर्शन परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज द्वारा दिए गए।

मण्डल के प्रधान श्री सौरभ गुप्ता ने बताया कि गुरु पूर्णिमा सत्संग महोत्सव में संघ शासित राज्य चंडीगढ़ के अलावा विभिन्न राज्यों से आए गुरु के भक्तों ने शिवधाम आश्रम में आकर चार चांद लगा दिए हैं। दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव को सफल बनाने में सर्वश्री मनोज शास्त्री, नन्द किशोर गोयल, योगराज मुंजयाल, आचार्य कुलदीप पाण्डेय, एन के अरोड़ा, के एस कवर , कपिल शर्मा एवं विनोद कौशिक जी का योगदान सराहनीय रहा।

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी   दिखाएंगे झंडी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो –  26 जून :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि श्री नरेंद्र मोदी 27 जून 2023 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे,जहां वह रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे और आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव भी जाएंगे। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस;  खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस;  धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस,और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी।  साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से भेराघाट,पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज़ होगी। खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा।  यह ट्रेन मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन से लगभग दो घंटे तीस मिनट तेज़ होगी।

मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।  यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यह यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी।धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों – धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ होगा।  यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज़ होगी।हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी।पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी।  दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यह लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की यात्रा का समय बचाने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री 

शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल आनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे। मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह लॉन्च 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के सरकार के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी। इसे 17 उच्च के 278 जिलों में लागू किया जाएगा।  देश में केंद्रित राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड हैं। प्रधानमंत्री किकस्टार्ट करेंगे  मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों का वितरण। आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह पूरे राज्य में शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम है। कल्याणकारी योजनाएं।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ के समापन के अवसर पर रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे। रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान को लोकप्रिय बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रानी दुर्गावती, 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक रानी थीं। उन्हें एक बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। प्रधानमंत्री पकरिया गांव में। एक अनूठी पहल में, प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा [पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996] समितियों के नेताओं और कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। ग्राम फुटबॉल क्लबों के.  प्रधानमंत्री आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे।

समर किड्स कैंप का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 26  जून:

विंधम क्लब, मोहाली में समर किड्स कैंप सीज़न 2.0 के ग्रैंड फिनाले में ढेर सारी गतिविधियां हुईं,  जिसमे बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ आनंद लिया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता और अभिभावक भी प्रसन्न दिखाई दिए। 

24-दिवसीय शिविर के समापन समारोह में तैराकी, भांगड़ा, बॉलीवुड डांस, मैजिक  शो, फिटनेस, ज़ुम्बा, एरोबिक्स और योग जैसी गतिविधियां शामिल थीं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था एक्वा जुम्बा। ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।

स्टार बिज़ इंडिया एंटरटेनमेंट के सीईओ, यादविंदर सिंह ने कहा कि समर किड्स कैंप एक महत्वपूर्ण पहल है जो उनकी कंपनी के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। कैंप में बच्चों को फिट रहने के महत्व के बारे में सिखाया जाता है ताकि वे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।

सिंह ने बताया कि सभी गतिविधियां योग्य कोच व प्रशिक्षकों की देखरेख में आयोजित की गईं। शिविर का फोकस बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ फिटनेस के उद्देश्य से एक यादगार अनुभव देने और ताजगी का एहसास कराने पर रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विंधम के एमडी, अंगद मक्कड़ ने कहा कि यह ट्राइसिटी का एकमात्र शिविर था जिसमें बच्चों के लिए एक्वा जुम्बा के साथ-साथ तैराकी भी कराई गई। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियां वातानुकूलित वातावरण में की गईं, जहां पूल भी इनडोर था और जिसका तापमान नियंत्रित था।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशेष अतिथियों में बलरीत मान, फिटनेस इनफ्लुएंसर व प्रशिक्षक; त्रिपत सिंह, फिटनेस इनफ्लुएंसर; प्रिंस भाटिया, मिस्टर यूनिवर्स, मिस्टर इंडिया एवं मिस्टर वर्ल्ड, प्रमुख थे।

यादविंदर सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा, “विंधम क्लब में हमारा अगला बड़ा उद्यम केएफटी – किड्स फिटनेस ट्रेनिंग कार्यक्रम है जो 1 जुलाई, 2023 से शुरू हो रहा है। यह बच्चों के लिए एक वैज्ञानिक फिटनेस प्रशिक्षण मॉडल प्रस्तुत करेगा।”

फोर्टिस मोहाली ने नुक्कड़ नाटक  के  माध्यम  से ड्रग  एब्यूज  पर शहरवासियों को किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 26  जून:

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की बिहेवियरल एंड मेंटल हेल्थ साइंसेज टीम ने आज यहां नशीली दवाओं की लत पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह आयोजन हर साल 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है “पीपल फर्स्ट: स्टॉप स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन, स्ट्रेंथन प्रीवेंशन है।”

ओपीडी परिसर में प्रस्तुत यह नाटक फोर्टिस हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हरदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। नाटक का  मंचन फोर्टिस मोहाली से जुड़े विभिन्न संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट इंटर्न द्वारा किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. परनीत सिद्धू ने नाटक और हास्य के माध्यम से नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नाटक का कॉर्डिनेशन किया।

डॉ. हरदीप ने कहा, “नुक्कड़ नाटक ड्रग एब्यूज से जुड़े विभिन्न मिथकों को तोड़ने और पीड़ितों (नशे का आदी और उनके परिवारों) को उचित उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था। मुख्य विचार यह बताना है कि लत किसी भी अन्य पुरानी बीमारी की तरह एक बीमारी है और इसके लिए सहायता सदैव उपलब्ध है।”

अधिकांश समय, जैसा कि देखा गया है, नशे के आदी लोगों को या तो बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है या 3-6 महीने के लिए विभिन्न हिरासत केंद्रों में छोड़ दिया जाता है, यह दावा करते हुए कि यह नशा मुक्ति केंद्र है, जबकि वहां कोई मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर नहीं होता है।उन्होंने बताया कि अगर ठीक से इलाज किया जाए तो नशे की लत के शिकार ज्यादातर लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसके लिए, परिवारों और समाज को, बड़े पैमाने पर, अपनी धारणा बदलनी होगी – यह सिर्फ एक सामाजिक बुराई या बुरी आदत नहीं है, यह एक बीमारी है।

देश में नशे के खिलाफ सभी एजैंसियां खासकर ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ‘ लगातार लड़ रही हैं लड़ाई : अमित शाह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 26 जून :

गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय द्वारा अपनाई गई नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सफल होती दिख रही है। परिणाम आज इस नीति के मुख्य स्तंभों में से एक मोदी सरकार का “संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण” है, जिसमें विभिन्न विभागों का समन्वय नीति को और अधिक प्रभावी बनाता है।

उन्होंने “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​पर अपने संदेश में कहा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 26 जून को “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​के अवसर पर, मैं नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ने वाले सभी संगठनों और लोगों को बधाई देता हूं। यह बेहद खुशी की बात है कि इस बार भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अखिल भारतीय स्तर पर ‘नशा मुक्ति पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत में नशीले पदार्थों का व्यापार नहीं होने देंगे और न ही भारत के रास्ते दुनिया में नशीले पदार्थों को जाने देंगे। नशे के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी बड़ी एजेंसियां,खासकर “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” लगातार अपनी लड़ाई लड़ रही है। इस अभियान को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में एनसीओआरडी की स्थापना की और हर राज्य के पुलिस विभाग में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया,पहला राष्ट्रीय सम्मेलन पीएफ एएनटीएफ अप्रैल 2023 में दिल्ली में आयोजित किया गया था।

श्री अमित शाह ने कहा कि  दवाओं के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर उचित मंचों के माध्यम से युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। नशीली दवाओं के खिलाफ हमारी व्यापक और समन्वित लड़ाई का ही असर है कि जहां 2006-13 में केवल 768 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त की गईं,वहीं 2014-22 में यह लगभग 30 गुना बढ़कर 22,000 करोड़ रुपए हो गई हैं। पहले की तुलना में ड्रग तस्करों के खिलाफ 181 फीसदी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।यह नशा मुक्त भारत के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने जून 2022 में जब्त किए गए मादक पदार्थों के पुन: उपयोग को रोकने के लिए एक विनाश अभियान भी चलाया, इस अभियान के तहत अब तक देश भर में लगभग 6 लाख किलोग्राम जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने कहा कि चाहे बात  नशे की खेती को नष्ट करना हो या जन जागरूकता फैलाना हो, गृह मंत्रालय सभी संस्थाओं और राज्यों के साथ मिलकर “नशा मुक्त भारत” के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन यह लड़ाई लोगों की भागीदारी के बिना नहीं जीती जा सकती।  इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्वयं और अपने परिवार को नशे से दूर रखें। नशा न सिर्फ युवा पीढ़ी और समाज को खोखला करता है, बल्कि इसकी तस्करी से कमाया गया पैसा देश की सुरक्षा के खिलाफ इस्तेमाल होता है।  मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इसके दुरुपयोग के खिलाफ इस युद्ध में सक्रिय भाग लें और अपने आसपास हो रहे नशे के कारोबार के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।’श्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों से हम सभी नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने और ‘नशा मुक्त भारत’ के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे। मैं मोदी सरकार के संकल्प की दिशा में काम करने में उनके योगदान के लिए एनसीबी और अन्य संस्थानों को फिर से बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि जब तक हम ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई नहीं जीत लेते, तब तक हम आराम नहीं करेंगे।

आपातकाल लागू करके कांग्रेस ने देश को अंधकार में धकेलने का काम किया था : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26  जून   :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी में भाजपा द्वारा आपातकाल पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ,अति विशिष्ट अतिथि विधायक घनश्याम अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि मुकेश सहगल,तिलक राज धीमान, अश्विनी गोयल रहे।

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि 25/26 जून 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की काली रात थी। वर्ष 1975 में कांग्रेस नेत्री देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित किया था। जिसे राजनीति के इतिहास का काला अध्याय भी कहा जाता है। 25 जून 1975  की आधी रात आपातकाल की घोषणा की गयी थी। जो 21 मार्च 1977 तक लगाकर रखी गयी थी। तत्कालीन राष्ट्रपति फकरुद्दीन अली अहमद द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर संविधान की धारा 352 के तहत आपातकाल की घोषणा की थी। 26 जून को अल सुबह इंदिरा गांधी की ओर से रेडियो दूरदर्शन पर आपातकाल की घोषणा को पूरे देश ने सुना।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 12 जून 1975  को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा श्री जयप्रकाश नारायण के केस मे श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ दिया गया फैसला था। 24 जून 1975 को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार तो रखा,परन्तु इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने की इजाजत दे दी। बस इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए इंदिरा गांधी ने देश मे रात के समय आपातकाल घोषित कर दिया। जिस पर पूरे विपक्ष  ने इंदिरा गांधी के इस्तीफे तक देश मे रोजाना धरना प्रदर्शन का आव्हान किया तथा पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। पूरे देश मे इंदिरा गांधी के खिलाफ आन्दोलन छिड गया। इंदिरा ने देश के तमाम बडे बडे नेताओ  अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी,, चौ.चरण सिंह, राजनाथ सिंह ,राजनारायण, मुलायम सिंह यादव चौ.देवीलाल, अरूण जेटली आदि को गिरफ्तार कराकर जेल मे ठूंस दिया। तथा इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी  के इशारे पर लोगों की जबरी तौर पर नाजायज नसबंदी की गयी।जिसके कारण 1977 के चुनाव मे इंदिरा गांधी की बुरी तरह से हार हुई।

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि जून 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल मे भारत देश के लोगों के सभी मूलभूत अधिकार छीन लिये गये थे। किसी को बोलने की आजादी नही थी। प्रैस की आजादी छीन ली गयी थी।कई मुख्य अखबारो के छापने पर पाबंदी लगा दी गयी थी। करीब 1200 पत्रकार गिरफ्तार कर लिए गये। खबरे छापने पर पाबंदी लगा दी गयी। सारा देश घबराहट में था।

इस दौरान चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर चौहान,सह संयोजक हर्षवर्धन शर्मा,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, संयोजक सीताराम मित्तल , पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग , प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला, मुकेश दमोपूरा, अशोक मेंहदीरत्ता, विपुल गर्ग, रिंकू धीमान,नीतिन कपूर, नरेंद्र राणा,सीमा गुलाटी सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।