हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर 2023 का समापन समारोह

  •  मुख्य अतिथि रंजीता मेहता, मानद महासचिव राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा  होनहार बच्चों को भी पुरस्कृत किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 27    जून :

आज दिनांक 27 जून 2023 को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर 2023 का समापन समारोह न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बरवाला में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले बच्चों तथा प्रस्तुति देने वाले बच्चों न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल के कक्षा दसवीं के होनहार बच्चों को भी पुरस्कृत किया।  इसके साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी अध्यापक व अध्यापकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रीष्मकालीन शिविर के बच्चों द्वारा योगा, नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।

 इस मौके पर श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया की ग्रीष्मकालीन शिविर जिला पंचकूला, बरवाला व कालका में चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 250 बच्चे योगा, नृत्य, पेटिंग, इंग्लिश स्पीकिंग तथा म्यूजिक का प्रशिक्षण लिया है। मुख्य अतिथि द्वारा कैंप के इंचार्ज श्री जितेन्द्र वर्मा की प्रसंशा करते हुए कहा कि बच्चों को बहुत अच्छा प्रशिक्षण प्रदान किया।इस मौके पर श्री दीपचंद शर्मा प्रिंसिपल न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बरवाला, श्री संदीप राणा सरपंच, श्री सुशील सिंगला, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री राजीव राठौर चेयरमैन ब्लाक समिति, श्री बलजिंद्र गोयल सरपंच, श्री रणजीत सिंह चेयरमैन ब्लाक समिति बरवाला, श्री ओमवीर सिंह सरपंच, श्री अमरीक सिंह जिला प्रधान ऐसी मोर्चा, श्री यसपाल बंसल, श्री प्रदीप वर्मा, श्री सुरेश वर्मा, श्री हरचरण सिंह सरपंच,श्री भरत भूषण, श्रीमति अंजू शर्मा तथा जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला का स्टॉफ मौजूद था।

राशिफल, 27 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 जून 2023 :

aries
मेष/aries

27 जून 2023 :

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 जून 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 जून : 2023

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 जून : 2023

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 जून : 2023

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 जून : 2023

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 जून : 2023

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 जून : 2023

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 जून : 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 जून : 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 जून : 2023

ध्यान से सुकून मिलेगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 जून : 2023

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 27 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 जून 2023 :

नोटः आज भड़ली नवमी व्रत है। गुप्त नवरात्रि समाप्ति। मेला शरीक भवानी काश्मीर

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आषाढ़

 पक्षः शुक्ल पक्ष

 तिथिः नवमी रात्रि काल 03.06 तक है,

 वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः हस्त दोपहर काल 02.43 तक है

 योगः वरीयान प्रातः काल 06.23 तक

 करणः बालव

 सूर्य राशिः मिथुन  चंद्र राशिः कन्या

 राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे

 सूर्योदयः 05.29  सूर्यास्तः 07.19 बजे।

सूरतगढ़ में सब ठीक-ठाक है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

जनप्रतिनिधियों नेताओं राजनीतिक दलों सेवाभावी संगठनों को जातिवादी संगठनों को कोई शिकायत नहीं है तो मान लेना चाहिए कि सूरतगढ़ में सब कुछ ठीक-ठाक है। अच्छा है। यदि कोई समस्या होती परेशानी होती तब जनप्रतिनिधि बोलतज सामाजिक संगठन बोलते संस्थाएं बोलती। अब चुनाव की तैयारी करने वाले विधायक बनने के सपने देखने वाले कोई तो जरूर बोलते।

👍शहर के 45 वर्षों में आदमियों द्वारा छोड़े गए गोवंश घूम रहे हैं। सींग भी मारते हैं।दुपहिया वाहन और पैदल को घायल भी करते हैं आगे भी करते रहेंगे,मगर किसी को शिकायत नहीं।

कुत्ते हर गली में कम से कम 10- 15 की फौज में रहते हैं।यदि किसी के साथ कोई हादसा हुआ तो जीवित बचना भी मुश्किल मगर शिकायत किसी को भी नहीं।
** शहर की आधी से ज्यादा सड़कें टूट चुकी है। ठोकरे लगती हैं।कंकड़ चुभते हैं। मगर शिकायत किसी को भी नहीं है।

नालिया नाले गंदगी से भरे हैं गलियों में सफाई नहीं होती बाजारों में सड़कों के बीच में कचरा डाला जाता है मगर किसी को शिकायत नहीं है।

दुकानदार दुकान के शटर से बाहर 3 फुट की थड़ी पर कब्जा करता है और उसके बाद में 6- 7 फुट से आगे सड़क पर कब्जा करता है। अनेक दुकानदार तो समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य भी हैं। इस सड़क रोक बेशर्मी पर भी किसी को कोई शिकायत नहीं।

आधा शहर स्ट्रीट लाइट के बिना है। अंधेरे में चलना फिरना कुत्तों और पशुओं के बीच में चलना कैसे संभव होता होगा लेकिन शिकायत नहीं है।
👍 शहर में नशा फैलने की शिकायत एसपी से तो की जाती है मगर मोहल्ले में कोई बेचता है तो शिकायत किसी को भी नहीं है।

सूरतगढ़ के अंदर 1 दिन छोड़कर के 1 दिन पानी मिले उसकी भी शिकायत किसी को नहीं।

समाजसेवी केवल चंद धनराशि खर्च करके और उसका सैकड़ों गुना लाभ प्रचार में लेना चाहते हैं।फोटो छपवाना चाहते हैं वे चुप रहते हैं। उनको भी नगर की अव्यवस्थाओं पर कोई शिकायत नहीं।
विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों में अपने आप को टिकट के प्रबल दावेदार और संभावित प्रत्याशी विधायक मानने वाले बहुत व्यस्त हैं। वे केवल अपनी न्यूज़ अपनी फोटो अखबारों में और यूट्यूब के चैनलों में देखने को उत्साहित और शहर के लिए चुप रहते हैं।

ऐसा हो भी रहा है अखबारों में तो जगह नहीं मिल पाती लेकिन यूट्यूब चैनलों में नाम और फोटो आ जाता है। इन यू ट्युब रिपोर्टरों को भी शहर की कोई चिंता नहीं है।
💐 जब किसी को भी चिंता नहीं है कोई शिकायत नहीं है तब मान लेना चाहिए कि शहर में कोई समस्या नहीं है।
💐💐सूरतगढ़ में कोई समस्या नहीं है तो सूरतगढ़ सर्वश्रेष्ठ शहर है। सारे नागरिक अपनी अपनी मस्ती में प्रसन्नचित्त हैं। तो करतल ध्वनि की जानी चाहिए कि ये नेता संस्थाएं जीवित रहें।

डा.जितेंद्र सिंह राठौड़ मानव सेवा समिति के अध्यक्ष : सर्वसम्मत कार्यकारिणी 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

मानव सेवा समिति की बैठक में पद सृजन हेतु समर्पित पदाधिकारियों का चयन सामूहिक सहमति से किया गया।

* डॉक्टर जितेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, संजीव मदान महासचिव व मीडिया प्रभारी, विनोद जाखड़  उपाध्यक्ष, देवेन्द्र नारायण शर्मा सह-सचिव और  रामचंद्र पेंसिया कोषाध्यक्ष चुने गये। यह चयन आगामी सत्र 2023-24-25 के लिए किया गया।

 मीटिंग में गत वर्ष के प्रकल्पों की जानकारी सचिव अजय जैन ने दी। कोषाध्यक्ष श्री शिवम मुंजाल ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। संस्थापक देव चंद दैया ने सभी का विशेष आभार प्रकट किया और अध्यक्ष श्री अशोक मखीजा ने पधारे सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर संरक्षक अशोक नागपाल, मनोहर लाल कवातडा, परसराम भाटिया, परमजीत सिंह बेदी, सुभाष चंद्र गुप्ता और  बाबुलाल रेगर, पृथ्वीराज जाखड़, मोहन लाल सोनी, श्रीमति शशि मूंदड़ा,कृष्ण कुमार इंदोलिया, डाक्टर दीपक वर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध पुलिस को सूचना अवश्य दें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

छब्बीस जून को हर साल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह माना जा सकता है कि सामाजिक संस्थाओ समुदायों और देशों की सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का अंत हो सकता है।

👍नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के होने का मालुम पड़े और आसपास कोई गतिविधि होती हो तो सामाजिक सेवा मानते हुए
पुलिस को चुपचाप सूचना अवश्य दें और आवश्यक समझें तो पुलिस अधिकारी से भेंट कर गुप्त रूप से बताएं,लेकिन यह कर्तव्य निभाएं जरूर।

यह एक संयुक्त राष्ट्र अवलोकन है , जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। इस दिन महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहता है नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ वकालत करना।
यह 1989 से प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता रहा है।

26 जून की तारीख गुआंग्डोंग के हुमेन में लिन ज़ेक्सू के अफीम व्यापार को खत्म करने की याद दिलाती है।
*यह घटना 25 जून 1839 को चीन में प्रथम अफीम युद्ध के कुछ दिन पहले हुई थी।

संयुक्त राष्ट्र ने 7 दिसंबर 1987 को अवलोकन की स्थापना की।

*26 जून 1987 को वियना में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सिफारिश की गई थी कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मनाने के लिए एक वार्षिक दिवस मनाया जाना चाहिए।
*अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सक्रिय अभियान के बावजूद, दोनों का फलना-फूलना जारी है।

*संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट में कहा गया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाला राजस्व 300 बिलियन डॉलर है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अभियान, रैलियां और पोस्टर बनाना समुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने में शामिल करने के सबसे आम तरीके हैं।

इस दिन वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के आँकड़ों पर भी चर्चा की जाती है ताकि सरकारों को तथ्यों और व्यावहारिक समाधान प्रदान किए जा सकें कि मुद्दों को कैसे दूर किया जाए।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग से प्रभावित लोगों को साक्ष्य-आधारित रोकथाम, उपचार और देखभाल की पेशकश भी की जाती है।
समुदायों और सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के अंत की कल्पना की जा सकती है।

26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर कुछ सहयोग हम भी करें ताकि हमारे आसपास का जीवन स्वस्थ रह सके।०0०

पिता भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी सादगी का जीवन व्यतीत किया, उन्हीं की सोच पर चल रहा हूं : पूर्व डिप्टी चंद्रमोहन

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने सुभाष पार्क की सुंदरता को निहारा व आम आदमी की तरह छावनी में पूरी का स्वाद चखा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 26  जून:

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन छावनी के सुभाष पार्क में आए और सुभाष पार्क की सुंदरता को निहारा। और उसके बाद अम्बाला छावनी में आम आदमी की तरह पूरी की दुकान पर मशहूर पूरी चन्ने-आलू का स्वाद चखा । उनके साथ विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, महेश गनेरीवाला, अंकुर बिश्नोई, दलबीर वाल्मीकि, दीवान हेमंत किंगर, पंकज शर्मा, शिव रंजन आदि मौजूद थे। चंद्रमोहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता चौधरी भजन लाल हरियाणा के कई बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ पर्यावरण एवं कृषि मंत्री रहे। और इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव जैसे प्रधानमंत्रियों के विश्वसनीय व नजदीकी रहे लेकिन उन्होंने कभी राजनीति में अहंकार नहीं किया। बेदाग राजनीति की और मुख्यमंत्री रहते हुए आम आदमी की तरह जिंदगी व्यतीत की और उन्हीं की सोच पर वह चल रहे हैं।

चंद्रमोहन ने कहा कि तमाम राजनेताओं को सादगी से ही जीवन व्यतीत करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक आदमी की ताकत जनता होती है और जनता ही भगवान होती है। वो ही राजनेता को आसमान तक लेकर जाती है। उन्होंने कहा कि जैसे अनिल विज को जनता के कारण छठी बार विधायक है और राज्य के गृह मंत्री है। चार बार कालका से लगातार विधायक रहे चंद्रमोहन ने कहा कि उनकी दिनचर्या से पूजा से होती है और उसके बाद वे पूरा दिन जनता में रहते हैं। वह कुछ भी बन जाए, उनके लिए जनता पूज्नीय है। उन्होंने छावनी के एतिहासिक सुभाष पार्क की भी प्रशंसा की।

दिल्ली में बढ़े बिजली रेट पर AAP पर बरसी कांग्रेस, कहा – जनता को ठगने का काम कर रहे केजरीवाल

दिल्ली में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि साल 2013 में बिजली दरें बढ़ाने पर डीईआरसी पर प्रहार करने वाले केजरीवाल आज बिजली कंपनियों के सुर में सुर मिला रहे हैं। कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीधा बिजली बिलों पर प्रति यूनिट की दरें बढ़ाने की जगह पावर परचेज एग्रीमेंट की आड़ में बिलों पर अतिरिक्त सरचार्ज की लगभग 10  प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दिया। साल 2013 में केजरीवाल कहते थे कि सरकार की मर्जी के बिना डीईआरसी को बिजली दरें बढ़ाने का अधिकार नहीं। ऐसे में अब डीईआरसी द्वारा बिजली दरें बढ़ाने पर केजरीवाल का दोहरा मापदंड दिल्ली की जनता के साथ धोखा है। क्यों मुख्यमंत्री बिजली कंपनियों का 8 वर्षों में ऑडिट नही करवाते? बिजली का यही हाल पंजाब में भी होने वाला है, पंजाब पहले हि रात भर बिजली से दूर रहता है ।

  • दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को दी मंजूरी
  • रूटीन रिव्‍यू के बाद एक्‍स्‍ट्रा चार्ज वसूलने की अनुमति, बढ़ेंगे दाम
  • 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती रहेगी, आतिशी ने दिया भरोसा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली ब्यूरो – 26 जून :

फ्री बिजली देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ( आआपा) सरकार दिल्ली में रहने वालों को जोरदार झटका देने की तैयारी में है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। दिल्ली में बिजली महंगी हो रही है बिजली में 9.46 बढ़ेंगे बिजली के दाम। विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने का इजाजत दे दी है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ने वाला है।

देश की राजधानी दिल्ली में बिजली के रेट बढ़ने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आम आदमी पार्टी ( आआपा) की सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि रेट बढ़ने का सीधा मतलब है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को लूटने का काम करते हैं। वहीं बीजेपी दिल्ली प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता को लूटने का प्रयास किया जा रहा है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार का यह कदम दिल्ली की जनता की जेब पर डाका है। केजरीवाल के झूठा बताते हुए सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की हालत बदतर हो चुकी है। जगह-जगह जलभराव है, बिजली के रेट बढ़ा दिए गए हैं। लोगों की हालत खराब है। वो एक नंबर के झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।

वहीं कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने आआपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा हमें ये उम्मीद थी कि लोगों के खाते में डॉयरेक्ट सब्सिडी जाएगी। लेकिन ये नहीं हुआ। इसके उलट केजरीवाल ने बिजली के रेट बढ़ा दिए। बिजली दर बढ़ाए गए, जिससे प्राइवेट कंपनी को लाभ मिल सके। लोगों को फ्री बिजली देने का उनका वादा झूठा साबित हो रहा है।

हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि इसका असर बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और कोयला ब्लॉकों की बढ़ती दरों के चलते ही दिल्ली में बिजली दरें बढ़ रही हैं। भारत में कोयला खदानों की कोई कमी नहीं है, फिर भी कोयले की कीमत क्यों बढ़ रही है?”

मालूम हो कि दिल्ली में ऊर्जा नियामक ने बिजली वितरण कंपनियों को दाम बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से अब BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) मौजूदा दरों पर 9.42% अतिरिक्त चार्ज, BSES राजधानी पावर लिमिटेड 6.39% और नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) 2% अतिरिक्त चार्ज वसूल कर सकेगी।

विधान सभा के सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त करने की तरफ़ एक और कदम

नोडल अधिकारियों की नेवा एप और वैबसाईट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के दिशा-निर्देशों के अनुसार सदन का संपूर्ण कामकाज काग़ज़-मुक्त करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए आज पंजाब विधान सभा सचिवालय द्वारा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई गई।

वर्कशाप के दौरान विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिवों द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों को सदन संबंधी सारी जानकारी का अदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन और वैबसाईट से संबंधित मुकम्मल जानकारी दी गई।

इस दौरान विधान सभा के रीजनल हाल में नोडल अधिकारियों को संबोधन करते हुए विधान सभा के सचिव श्री राम लोक खटाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में विधान सभा के इतिहास में आगामी सैशन नया और पहला होगा जिसका संपूर्ण कामकाज इलैक्ट्रॉनिक विधि के जरिये किया जाएगा। श्री खटाणा ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए नोडल आधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त होने से जहाँ सभी विभागों के समय की बचत होगी, वहीं यह पहल सरकार के वातावरण संभाल संबंधी प्रयासों में भी सहायक होगी।

उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही के इलावा विधानिक समितियों की कार्य-प्रणाली भी काग़ज़-मुक्त की जाएगी और सदन के सारे रिकार्ड का डिजीटाईज़ेशन किया जाएगा।

वर्कशाप के दौरान एन.आई.सी. पंजाब के एसआईओ श्री विवेक वर्मा एवं अन्य आधिकारियों ने नोडल अधिकारियों को नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के विभिन्न माड्यूलस का प्रशिक्षण दिया। नोडल आधिकारियों को विधान सभा सचिवालय द्वारा भेजे जाने वाले नोटिसों के जवाब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि के बारे में भी अवगत् करवाया गया। इस अवसर पर विधान सभा और एनआईसी पंजाब के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।

विधान सभा के सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त करने की तरफ़ एक और कदम

नोडल अधिकारियों की नेवा एप और वैबसाईट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के दिशा-निर्देशों के अनुसार सदन का संपूर्ण कामकाज काग़ज़-मुक्त करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए आज पंजाब विधान सभा सचिवालय द्वारा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई गई।

वर्कशाप के दौरान विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिवों द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों को सदन संबंधी सारी जानकारी का अदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन और वैबसाईट से संबंधित मुकम्मल जानकारी दी गई।

इस दौरान विधान सभा के रीजनल हाल में नोडल अधिकारियों को संबोधन करते हुए विधान सभा के सचिव श्री राम लोक खटाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में विधान सभा के इतिहास में आगामी सैशन नया और पहला होगा जिसका संपूर्ण कामकाज इलैक्ट्रॉनिक विधि के जरिये किया जाएगा। श्री खटाणा ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए नोडल आधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त होने से जहाँ सभी विभागों के समय की बचत होगी, वहीं यह पहल सरकार के वातावरण संभाल संबंधी प्रयासों में भी सहायक होगी।

उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही के इलावा विधानिक समितियों की कार्य-प्रणाली भी काग़ज़-मुक्त की जाएगी और सदन के सारे रिकार्ड का डिजीटाईज़ेशन किया जाएगा।

वर्कशाप के दौरान एन.आई.सी. पंजाब के एसआईओ श्री विवेक वर्मा एवं अन्य आधिकारियों ने नोडल अधिकारियों को नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के विभिन्न माड्यूलस का प्रशिक्षण दिया। नोडल आधिकारियों को विधान सभा सचिवालय द्वारा भेजे जाने वाले नोटिसों के जवाब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि के बारे में भी अवगत् करवाया गया। इस अवसर पर विधान सभा और एनआईसी पंजाब के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।