विश्वास फाउंडेशन को किया डायरेक्टर हेल्थ एण्ड फैमिली वेल्फेयर चंडीगढ़ ने सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

विश्व रक्तदाता दिवस 2023 के शुभवसर पर ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित लगाने वाली संस्थायो को सम्मानित करने का कार्यक्रम एसआईएचएफडब्ल्यू ऑडिटोरीअम में रखा गया। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉक्टर सुमन डायरेक्टर हेल्थ एण्ड फैमिली वेल्फेयर चंडीगढ़ द्वारा विश्वास फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ अस्पताल ऐड्मिन स्टाफ व ब्लड बैंक इंचार्ज सिमरजीत कौर गिल उपस्थित रहे।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सम्मान संस्था की और से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि रमेश विश्वास व ऋषि वरीन्द्र कुमार गांधी ने मिलकर रीसीव किया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन को चंडीगढ़ पंचकूला व मोहाली में लगातार लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों को देखते हुए दिया गया।

मिनर्वा अब बेंगलुरू साई सेंटर में भी तैयार करेगी फुटबॉलर-द फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिटी क्लब ने शुरू की रेजिडेंशियल एकेडमी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

भारतीय फुटबॉल की फैक्ट्री के नाम से मशहूर मिनर्वा एकेडमी ने अब बेंगलुरू स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) सेंटर में नई रेजिडेंशियल एकेडमी शुरू करने की घोषणा की है। मिनर्वा यहां पर फुटबॉलरों को मौका देकर गेम को विकसित करने की कोशिश करेगी। यहां पर फुटबॉलर को तैयार करते हुए देश की फुटबॉल की क्रांति लाने का प्रयास किया जाएगा।

मिनर्वा ने देश को शीर्ष फुटबॉलर दिए हैं जो अलग-अलग स्तर पर लगातार देश के लिए खेल रहे हैं। साई बेंगलुरू में नई ब्रांच में भी वे इसे दोहराना चाहते हैं। यहां उनके स्किल्स, टैक्टीकल अवेयरनेस, फिजिकल ट्रेनिंग और मेंटल ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए फुटबॉलर तैयार करना है।

पूर्व मिनर्वा खिलाड़ी और भारतीय टीम के डिफेंडर अनवर अली इस प्रयास से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मिनर्वा अकादमी ने मेरे करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेंगलुरू साई में भी कई फुटबॉलरों के करियर को आकार दिया जाएगा। वे अपने कौशल को निखारने, शीर्ष स्तर की कोचिंग प्राप्त करने और पेशेवर फुटबॉल माहौल में खुद को तैयार करेंगे। मेरा पूरा विश्वास है कि यह पहल भारत में फुटबॉल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

मिनर्वा के खिलाड़ी और एकमात्र फीफा गोल करने वाले जैक्सन सिंह ने कहा कि मिनर्वा एकेडमी को भारतीय फुटबॉल की ‘फैक्ट्री’ कहा जाता है, क्योंकि ये कौशल, अनुशासन और प्रतिभावान खिलाड़ियों का लगातार तैयार करती है। बेंगलुरू से भी आप कई फुटबॉलर निकलते हुए देखेंगे। यहां से कई भविष्य के सितारे निकलेंगे। कई अच्छे फुटबॉलर देश को मिलेंगे।

नए सेंटर में प्लेयर्स 11-ए-साइड फीफा अनुमोदित टर्फ पर ट्रेनिंग करेंगे। मैदान के साथ उन्हें क्लास रूप में सेशन और वीडियो सेशन का भी अनुभव कराया जाएगा। अनुभवी कोच उनके साथ काम करेंगे।

एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने कहा, “हम प्रतिष्ठित बेंगलुरु साई सेंटर में रेजिडेंशियल एकेडमी के विस्तार के लिए बेहद रोमांचित हैं। हमारा लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को एक अच्छा वातावरण प्रदान करना है जहां वे फुटबॉल खिलाड़ी दोनों के रूप में विकसित हो सकें। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह पहल भारतीय फुटबॉल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी और कुशल व समर्पित खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी तैयार करेगी जो देश को गौरवान्वित करेगी।”

“नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” का जागरूकता कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

कमलजीत सिंह पंछी महासचिव और चेयरमैन पुलिस समन्वय समिति चंडीगढ़ व्यापार मंडल को “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​जागरूकता कार्यक्रम के दौरान माननीय आईजीपी, एसएसपी, एसपी मुख्यालय और एसपी सिटी चंडीगढ़ पुलिस द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम प्लाजा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था।

सेक्टर 20 में पार्क को प्लॉट में बदल ऑक्शन किए जाने  का मामला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28       जून   :

हाल ही में पंचकूला सेक्टर 20 के पार्क के हिस्से को सोसाइटी में तब्दील कर ऑक्शन नोटिस जारी हुआ था , हालांकि 28 जून को होने वाली इस ऑक्शन को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है ।

गौरतलब है  कि इस पार्क के आस पास की 15सोसायटी  के सभी नागरिक और बच्चे इसी एकमात्र पार्क का इस्तेमाल करते हैं । रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पार्क को ऑक्शन ना होने  के लिए विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व एचएसवीपी के अधिकारियों तक लगातार गुहार लगाई जा रही थी । आरडब्लूए के सेक्रेटरी अविनाश मलिक व प्रेजिडेंट के के जिंदल का कहना है कि सेक्टर में ओपन स्पेस पहले से ही काफी कम है इसलिए जमीन के इस हिस्से को जिसे ऑक्शन नोटिस में  प्लाट नं 104A बताया गया है ; को जो पिछले 10 सालों से पार्क के रूप में इस्तेमाल हो रहा है इसे पार्क ही रहने देना चाहिए । आज सुबह भी पास की कई सोसाइटी के कई निवासी स्पार्क पर इकट्ठे होकर इस पर चर्चा करते नजर आए । सोसाइटियों  का अपना कोई पार्क ना होने की वजह से यही पार्क उनका एकमात्र सैर व बच्चों के खेलने का  जरिया है ।

राशिफल, 28 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 जून 2023 :

aries
मेष/aries

28 जून 2023 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 जून 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 जून 2023 :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 जून 2023 :

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 जून 2023 :

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 जून 2023 :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 जून 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 जून 2023 :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 जून 2023 :

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 जून 2023 :

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 जून 2023 :

ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 जून 2023 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 जून 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि काल 03.19 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः चित्रा सांय काल 04.01 तक है, 

योगः परिघ प्रातः काल 06.08 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः तुला,   

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.30, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

किशन सिंह ठाकुर बने विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक व उत्तर प्रदेश के प्रभारी

  • विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का वल्लभगढ पहुँचने पर भव्य स्वागत
  • शांडिल्य बोले : सनातन को मजबूत करने व राम राज्य लाने को लेकर दिसम्बर में निकालेंगे रथयात्रा, संत समाज करेगा प्रतिनिधित्व
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य का आह्वान हर मंगलवार अपने इष्ट देवी-देवताओं के मंदिर में जाएँ हर सनातनी
  • आदिपुरुष फिल्म को मंजूरी देने वाले सेंसर बोर्ड के चेयरमैन को बर्खास्त करें केंद्र सरकार : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, बल्लभगढ़ – 27   जून :

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को दो दिवसीय फरीदाबाद दौरे पर पहुंचे यहाँ उन्होंने बल्लभगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अयोध्या में संतों के आह्वान पर गठित विश्व हिन्दू तख्त बारे जानकारी दी और फरीदाबाद से किशन सिंह ठाकुर को विश्व हिन्दू तख्त का राष्ट्रीय प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया l इस अवसर पर आनंद सिंघ तोमर, केशव प्रदान, गौरव ठाकुर भी मौजूद रहे l विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का किशन सिंह ठाकुर समेत कई स्थानीय गणमान्यों ने जोरदार स्वागत किया और शांडिल्य को पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया l विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने देश के सौ करोड़ हिन्दुओं से आह्वान किया कि वह हर मंगलवार को अपने इष्ट देवी-देवता के मंदिर में जाने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि शाम को 7 से साढ़े 7 के बीच हिन्दू कहीं भी हो, वह मंदिर अवश्य जाए, क्योंकि वह समय पूजा-अर्चना व आरती का होता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर सनातन को मजबूत होना है तो हर हिन्दू को मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे शुक्रवार को मुसलमान मस्जिद जाता है और रविवार को ईसाई चर्च जरूर जाता है। इसी तरह सौ करोड़ हिन्दुओं को भी मंदिर जाना चाहिए। आज हर जगह मंदिर है। तब जाकर हिन्दू संगठित, शक्तिशाली और सनातन से जुड़ेगा और सनातन में फैली कुरीतियाँ दूर होंगी। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया है कि अब सौ करोड़ हिन्दुओं को माथे पर तिलक, जनेऊ का धारण करना होगा और घरों में त्रिशुल, परसे रखने होंगे। सौ करोड़ हिन्दुओं को आने वाले समय में अपनी रक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस बनवाने चाहिए। ताकि हिन्दू धर्म की रक्षा की जा सके। अपने स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। अपनी सनातन संस्कृति की रक्षा की जा सके। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया है कि जैसे मुसलमान जहां भी होता है, जिस स्थान पर होता है, वहीं नमाज पढ़नी शुरू कर देता है। वहीं अब हिन्दुओं को भी मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। चाहे मंदिर घर के बाहर हो, दफ्तर के बाहर हो, दुकान के पास हो, यात्रा के दौरान जहां भी आप रूके हो, वहां मंदिर में जरूर जाएं और हनुमान चालीसा व आरती पढ़े। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत में लाखों मंदिर है। अगर हर मंदिर में सिर्फ 50 से 100 लोग भी पहुंचेंगे और एक साथ उनके घंटों, शंखो व आरती की आवाजों की गूंज आएगी तो निश्चित तौर पर भारतीय संस्कृति और हिन्दुओं को ताकत मिलेगी।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने आज हजारों वर्ष पुराने सनातन धर्म से व सनातन संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाले आदिपुरुष फिल्म बनाने वाले व फिल्म को मंजूरी देने वाले चेयरमैन व फिल्म के अभिनेताओं पर मामला दर्ज करने की मांग की और बताया कि इसके लिए विश्व हिनू तख्त ने शिकायत पत्र भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजा है । शांडिल्य ने आदिपुरुष के निदेशक ओम राउत जिसने भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म पर एक साजिश के तहत हमला है उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की माँग की । शांडिल्य ने कहा कि निदेशक ने इस फ़िल्म को हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाने की नीयत से बनाया है और हिन्दू धर्म व हिन्दू संस्कृति को तार तार करने की साजिश रची है ओर जिन देवी देवताओं को हम पूजते हैं उन्हें नीचा दिखाया गया है जो बर्दाश्त नहीं होगा । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सेंसर बोर्ड के चेयरमैन को सस्पेंड किया जाए व फ़िल्म के निदेशक समेत तमाम अभिनेता व अभिनेत्रियां के खिलाफ 120 बी,124-ए 153-ए, 295-ए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये व आदिपुरुष फ़िल्म से डॉयलॉग नही फ़िल्म ही रद्द की जाए व फ़िल्म से कमाई धन राशि को जब्त कर सरकारी खजाने में डाला जाए व सेंसर बोर्ड के चेयरमैन सहित ,निदेशक व तमाम फ़िल्म सहयोगियों को गिरफ्तार किया जाए। व तीन साल तक फ़िल्म के निदेशक को तीन साल के लिए कोई भी फिल्म बनाने से बैन किया जाए। वहीँ वीरेश शांडिल्य ने संतो को साथ लेकर विश्व हिन्दू तख्त दिसम्बर में रथयात्रा निकालने जा रहा है जिसकी जिसका प्रतिनिधित्व संत करेंगे और भारत को राम राज्य बनाने व सनातन को मजबूत करने के लिए यह यात्रा पूरे देश में निकाली जायेगी और इस यात्रा का उद्देश्य पथभ्रमित हो रहे युवाओं को सनातन के साथ जोड़ना होगा l उन्होंने कहा यात्रा में अयोध्या,हरिद्वार,वृन्दावन,काशी विश्वनाथ, प्रयागराज समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों से संत शामिल होंगे l

panchkula police

Police Files, Panchkula – 27 June, 2023

पुलिस को मिली कामयाबी, लूट की वारदात में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 गाडी, 2 पिस्टल बरामद व अन्य हथियार बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27     जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून एंव व्यवस्था) निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नेतृत्व में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम को लूट की वारदात का खुलासा करनें में सफलता हासिल हुई है डिटेक्टिव स्टाफ टीम नें दिनांक 15.06.2023 को रामनगर खोली गाँव पिन्जोर में कार लूट की वारदात में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शुभम पुत्र संदीप कुमार वासी नयाँ गाँव मौहाली, बलजिन्द्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी नया गाँव मौहाली, शुभकरण पुत्र जसवंत सिंह वासी गाँ छोटाघुमन जिला गुरदासपुर पजांब, सिमर पुत्र मंगा वासी गाँव बुर्जी जिला गुरदासपुर तथा दलेर पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव खानपुर जिला फिरोजपुर पंजाब तथा गौरव उर्फ कप्तान पुत्र राजकुमार वासी गांव इनामपुरा जिला बिजनौर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

एसीपी क्राईम नें प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 16.06.2023 को पीडित व्यकित हरविन्द्र सिंह वासी गांव मलकू माजरा सोलन हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 14.06.2023 को अपनी गाडी स्वीफ्ट डिजायर में अपनें निजी काम से ऋषिकेष गया हुआ था और दिनांक 15.06.2023 को जब वह अपनें घर वापिस आ रहा था तो जब वह रात के समय करीब 11.30 पर रामनगर खोली गाँव के पास पहुँचा तो वह गाडी रोककर बाथरुम के लिए चला गया इतनें में वहां पर 4/5 लडके आये । जिन्होनें पीडित व्यकित के जेब से जबरदस्ती गाडी की चाबी छीनकर गाडी को लेकर भाग गये । जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में भा.द.स की धारा 395/397-ए व आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

 जिस मामलें में एसीपी क्राईम के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ टीम का गठन किया गया जिस टीम के द्वारा आसपास के इलाका की सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गई और अन्य तकनीकी व गुप्त जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21.06.2023 को उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड के दौरान आरोपियो से 2 गाडी 1 लूटी हुई गाडी तथा दुसरी जिसमें वह वारदात को अन्जाम देनें के लिए आए ते , 2 अवैध पिस्टल, रॉड, जाली नम्बर प्लेट, तथा चुरा व अन्य असला बरामद किया गया इसके बाद कल दिनांक 26.06.2023 को मामलें में 1 अन्य आरोपी गौरव उर्फ कप्तान पुत्र राजकुमार वासी गांव इनामपुरा जिला बिजनौर उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी नें उपरोक्त आरोपियो को अवैध पिस्टल बरामद करवाई थी । जिस मामलें में आरोपी गौरव उर्फ कप्तान को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरप्तार किया जा सके और अन्य 5 आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला में इस रुट से अगले 30 दिनों तक न गुज़रें:कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते किया रुट डाइवर्ट; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27     जून   :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें आमजन सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कंस्ट्रक्शन के कार्य चलते अगले करीब 30 दिनों के लिए यह सर्विस रोड महेशपुर से लेकर सेक्टर 20-21 तक के डिवाईडर तक के लिए बंद रहेगा । अगर कोई चालक सेक्टर 21 मार्किट या रिहायसी क्षेत्र में जाना चाहता है तो वह ताऊ देवी लाल स्टेडियम के मुख्य द्वार की तरफ से ट्रैफिक लाईट की तरफ से अन्दर सेक्टर 21 की तरफ जा सकते है । इसके साथ ही अगर कोई व्यकित सेक्टर 20 में मार्किट या रिहायसी सेक्टर 20 में मण्डी सेक्टर 20 की तरफ से अन्दर जा सकते है ।

ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें बताया कि जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य में लगभग 30 दिन (1 महीना) लग जाएगा जिसके मध्यनजर ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ताकि लोगो को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तब तक के लिए उपरोक्त बताये गये रास्तो का उपयोग कर सकते है या अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें ।

मोदी और मनोहर की जोड़ी देश प्रदेश में नित नए आयाम स्थापित कर रही है : बंतो कटारिया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27   जून   :

गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बंतो कटारिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 29 जून को जगाधरी अनाज मंडी में होने वाली रैली के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष इतिहास में स्वर्णिम 9 वर्षों के रूप में अंकित हो गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण, समृद्ध किसान, नारी एवं युवा शक्ति, खेल और शिक्षा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एज ऑफ लिविंग, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि, कोविड-19 महामारी का प्रबंधन देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा, देश में सुशासन, अर्थव्यवस्था और उद्योग, सड़क मार्गों में अभूतपूर्व वृद्धि, भारतीय रेलवे का बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर, विमानन और जल मार्गों का विस्तार, विदेश नीति के माध्यम से विश्व भर में भारत की बढ़ती साख, पूर्वोत्तर राज्यों का विकास, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास में सामंजस्य जैसे अनेकों कार्य हैं, जो देश में सर्वस्पर्शी एवम सर्वसमावेशी साबित हो रहे हैं। भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने कहा कि जन-जन के हितों को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान कार्ड, बीमा सुविधाएं, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीबों के कल्याण के लिए कम मूल्यों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान 1 वर्ष तक देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज आवंटित किया गया, फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रारंभ किया गया मजदूरों के लिए मनरेगा में वृद्धि की गई,बंतो कटारिया ने कहा कि किसानों को समृद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से ₹6000 प्रतिवर्ष किसानों के खातों में डालना प्रारंभ किया।एम एस पी में बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, रिकॉर्ड कृषि उत्पादन और निर्यात, उर्वरक उद्योगों में सुधार, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इत्यादि अभूतपूर्व कार्य इस क्षेत्र में किए गए हैं। बंतो कटारिया ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल  केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को प्रदेश में लागू करने के मामले में देश भर में प्रथम स्थान पर हैं और डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेश की जनता को भरपूर मिल रहा है। इसलिए मोदी और मनोहर की  जोड़ी देश और प्रदेश दोनों के लिए नित नई योजनाओं और विकास के आयाम स्थापित कर रही है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता व आमजन 29 जून की जगाधरी अनाज मंडी रैली में शामिल हो

इस दौरान निजी सहायक जसबीर सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भाजपा नेताओं ने रक्षा मंत्री की होने वाली महारैली की तैयारियों का जायजा लिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27   जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महा संपर्क अभियान के तहत अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी में भारत गौरवशाली रैली 29 जून दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे आयोजित की जाएगी ,इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के जिला यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला के प्रमुख नेताओं ने रैली स्थल का निरीक्षण किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू , भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बारीकी से रैली व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ में जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा,जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा,जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा, सीटीएम जसपाल सिंह गिल,डीएसपी राजीव , भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग रहे, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी अनाज मंडी रैली स्थल पर मुख्य मंच,सहायक मंच, मीडिया गैलरी व आमजन के बैठने की व्यवस्थाओं की जिला अध्यक्ष राजेश सपरा से विस्तृत जानकारी ली, स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पंडाल में अन्दर कूलर, पंखों व शीतल जल की विशेष रूप से अच्छी व्यवस्था की गई है, जगाधरी अनाज मंडी के शेड के साथ दोनों तरफ व सामने की तरफ अतिरिक्त वाटर प्रूफ टैंट लगाकर शेड की क्षमता को लगभग 3 गुणा तक बढ़ाया गया है ,रैली में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जगाधरी आगमन पर रैली स्थल के साथ साथ पूरे शहर को पार्टी के झंडों से सजाया जा रहा है,ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि देश की राजनीति में बहुत बड़े कद के नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हम सबके मध्य आ रहे हैं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि 29 जून की भारत गौरवशाली रैली में हजारों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन हिस्सा लेंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता व आमजन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विचारों को सुनने के लिए रैली में जरूर पहुंचें , भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने रैली की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा हरियाणा में संगठनात्मक रूप से मजबूती से कार्य कर रही है,भाजपा के पास पन्ना प्रमुख स्तर, बूथ स्तर, शक्ति केन्द्र प्रमुख,मंडल कार्यकारिणी,जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक है , पीएम मोदी भारत देश को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि रैली की सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटियां लगाई गई है,रैली के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं,रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं,भारत गौरवशाली रैली में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित हरियाणा सरकार के मंत्री, विधायक व भाजपा के बहुत से वरिष्ठ भाजपा नेता गण हिस्सा लेंगे। इस दौरान भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा , भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,मेयर मदन चौहान,चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,प्रदेश मीडिया प्रमुख डाक्टर संजय शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जिला परिषद चेयरमैन रमेश कुमार ठसका, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण भान, प्रदेश कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।