उ.प.रे. का सूरतगढ़ स्टेशन का खतरनाक सर्पाकार यार्ड व प्लेटफार्म.

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 03        जून   :

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल का सर्वाधिक प्रसिद्ध महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ है जिसका सर्पाकार यार्ड बेहद खतरनाक है। बालासोर दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा नीति से जांच की जानी चाहिए।

रेलवे इंजीनियरों ने समुचित जगह होते हुए भी ब्रॉड गेज रेल लाइन बिछाने के समय यार्ड को सर्पाकार बनाया जो खतरनाक स्थिति में है।

 इस सर्पाकार हालात के कारण वर्तमान में जब प्लेटफार्म नंबर 2-3 को विस्तार देने की स्थिति आई तब  उसे सही विस्तार नहीं दिया जा सकता। 24 कोच के लिए विस्तार दिया गया। इस विस्तार को देखें तो हर समय दुर्घटना का खतरा रहता है। यह विस्तार केवल एक तिकोना आकार लेते हुए 5:00 से 6:00 फुट चौड़ाई तक का रह गया है। दोनों तरफ प्लेटफार्म और जगह बीच में केवल 5 फुट हो।

 यह इंजीनियरिंग का कमाल है या इंजीनियरिंग की लापरवाही है। 

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह स्थिति खतरनाक है और कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकती है। रेल के उच्चाधिकारियों को इंजीनियरों को सभी को इस स्थिति का मालूम है।

बड़े शहरों को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए “स्पंज सिटी “को शहरी नियोजन का हिस्सा बनाना पड़ेगा : ओ पी सिहाग 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी / एलियासपुर      –     03 जून :

 जननायक जनता पार्टी के नेता व नगर निगम पंचकूला के पूर्व कार्यकारी अधिकारी ओ पी सिहाग ने कहा कि हैं  कि प्रदेश के बड़े शहरों को भारी बारिश होने के कारण जो जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो उससे मुक्ति दिलाने के लिए सरकार  को  स्पंज सिटी के सिद्धांत को अपनी शहरी नियोजन नीति का हिस्सा बनाना पड़ेगा। इस बारे बात  करते हुए ओ पी सिहाग जो पूर्व में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग में अपनी नौकरी के दौरान काफी शहरो में बतौर कार्यकारी अधिकारी  तैनात रहे हैं , ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर बड़े शहरो में पुरानी जल निकासी प्रणाली के नाकाम होने के कारण भारी बारिश होने पर रिहायशी इलाकों व बाजारो में जल भराव की  स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा सारे शहर पानी-पानी हो जाते हैं। ऐसे हालात न सिर्फ मॉनसून के समय उत्पन्न होते हैं बल्कि जलवायु परिवर्तन के कारण बेमौसम की भारी बारिश भी बाढ़ के हालात बना देती है तथा शहरों में कई कई दिनों तक पानी खड़ा हो जाता है जो न  जमीन में समाता  है न बाहर निकल पाता है। इस कारण सडकों पर परिवहन ठप हो जाता है। स्कूल बंद करने पड़ते हैं तथा कार्यालयों में भी उपस्थितियो पर असर पड़ता है।

सिहाग ने कहा कि ऐसी स्थिति प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में आम हो जाती है ,अगर हम राष्ट्रीय स्तर पर महानगरो की बात करे तो हालात और भी भयावह हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2020 में पूरे देश में बहुत ज्यादा बरसात हुई थी। तब हैदराबाद में तो बरसातों का पिछले 100 सालों का रिकार्ड टूट गया था। दिल्ली तथा गुरुग्राम में भी भारी  बारिश ने अक्तूबर 2022 में पिछले 15 सालो का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसी प्रकार तमिलनाडु  के  कुछ ज़िलों में नवंबर 2022 में तूफान जनित भारी बारिश से वहां का जनजीवन काफी दिनों तक ठप्प हो गया था। सिहाग ने कहा कि बड़े शहरों में इस तरह के हालात मोजूदा जल निकासी प्रणाली  के नाकाम होने , शहरो में जो बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए तालाब बने होते थे उनके खत्म होने के कारण तथा शहरी क्षेत्रो में पड़ी खाली भूमि व आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा बेतरतीब निर्माण होने के कारण  पानी की प्राकृतिक रूप से निकासी बंद होने से बने हैं। 

जजपा नेता सिहाग ने कहा कि अब समय की मांग है कि जो सरकारी संस्थाएं  प्रदेश में नगर नियोजन से जुड़ी हुई है चाहे वो  शहरी स्थानीय निकाय विभाग हो या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हो या एच एस आई आई डी सी विभाग हो या अन्य एजेंसी हो उनको पानी  भराव की समस्या से निजात पाने हेतू स्पंज सिटी के सिद्धांत को लागू करना पड़ेगा। सिहाग ने बताया कि  चीन में ज्यादा बारिश होने के कारण बड़े शहरों में पुरानी  जल निकासी प्रणाली के नाकाम होने के बाद  विश्व में सबसे पहले सन 2000 में चीन में स्पंज सिटी का सिद्धांत प्रतिपादित हुआ। तब चीन के आधे से  ज्यादा शहरो  में पानी की भारी कमी भी थी तथा पानी निकासी के  भी उचित प्रबंध  भी नहीं थे। सन 2014 में   चीन  ने स्पंज सिटी को अपनी शहरी नियोजन का हिस्सा बना लिया।उनका टार्गेट है कि बरसात के पानी का 70 प्रतिशत पानी का उपयोग करे तथा जल भराव से भी मुक्ति मिले। 

ओ पी सिहाग ने कहा कि स्पंज सिटी में पेड़, पार्क, झील, तालाब, वेटलेंडस,रेनगार्डनज, ग्रीन रूफ पार्क आधारित अतिवृष्टि प्रबंधन पर जोर रहता है। स्पंज सिटी वास्तव में अपने पानी को बाहर छोड़ने की बजाय, अपनी सीमाओं के भीतर उपयोग के लिये सम्भाल कर रखती हैं। स्पंज सिटी का मतलब यह भी है कि जैसे स्पंज से सोखा हुआ पानी बाद में उससे निकाला जा सकता है, वैसे ही स्पंज सिटी में बारिश के अवशोषित पानी का बाद में खेती व घरेलू काम में उपयोग हो सकता है तथा जल भराव की समस्या से भी निजात मिल सकती है। जिन शहरो में जमीनी पानी के ज्यादा दोहन के कारण पानी का स्तर काफी नीचे चला गया हो  उसको बढ़ाया जा सकता है। 

सिहाग ने बताया कि भारत में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सबसे पहले चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण ने नवंबर 2021 में आई बाढ़ के बाद भविष्य की मूसलाधार बारिश के पानी को जमीन सोख सके, इसके लिए स्पंज पार्क बनाने का निश्चय किया था। अब समय की मांग है कि हरियाणा सरकार को भी भविष्य का ध्यान रखते हुए बड़े शहरों जैसे गुरुग्राम,फरीदाबाद, करनाल, पंचकुला, पानीपत, हिसार आदि में जल भराव  से होने वाली परेशानियों से बचाव हेतू  स्पंज सिटी के सिद्धांत को   लागू करने बारे गम्भीरता से विचार करना चाहिए।

ओडिशा ट्रेन हादसे पर भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व साथियों ने जताया दुख

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03      जून   :

दुर्भायापूर्ण बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आज 3.30 शाम  कार्यालय कमलम में आयोजित की गई और दिवंगत देश वासियों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना और 2 मिनट का मौन रखा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।

संघ के शिविरों में स्वयंसेवकों का होता है मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास : डॉ. प्रीतम सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03      जून   :

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा प्रांत के प्रथम वर्ष शिविर का हुआ शुभारं

भजगाधरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा प्रांत के प्रथम वर्ष का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। संघ के हरियाणा प्रांत के सह कार्यवाह डॉ. प्रीतम सिंह, सह प्रचारक डा सुरेंद्रपाल के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं  ने हवन में आहुति देकर शिविर का शुभारंभ किया। 

हवन में आहुति देकर शिविर का शुभारंभ करते संघ के सह प्रांत प्रचारक व सह प्रांत कार्यवाह

सह प्रांत कार्यवाह डा. प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्ग 3 से 24 जून तक चलेगा। इस शिविर में हरियाणा प्रांत के लगभग 275 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए 32 शिक्षक वर्ग में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ग में शिक्षार्थियों का मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास किया जाएगा। इस वर्ग में समय-समय पर प्रांतीय, क्षेत्रीय तथा अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन भी शिक्षार्थियों को मिलेगा। वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए स्वयंसेवकों के लिए भोजन की व्यवस्था समाज के सहयोग से की जाएगी। जगाधरी नगर की 14 बस्तियों व पांच खंडों के लगभग 250 गांव से प्रतिदिन माता-बहनों द्वारा तैयार 3400 रोटियां वर्ग में भेजी जाएंगी। डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि इस तरह के वर्ग स्वयंसेवकों को मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक तौर पर मजबूत करने के साथ-साथ समाज के लिए भी काफी लाभकारी होते हैं।

यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयंसेवक समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान करते हैं। 

सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आमदनी की सीमा बढ़ाई गई : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03      जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा के महा सम्पर्क अभियान के तहत जगाधरी में सैंकड़ों लोगों से मिलें व उनकी समस्याओं को सुना व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान किया

लोगों की भीड़ सुबह 9 बजे लगानी शुरू हो गई थी जो दोपहर बाद 2 बजे तक बढ़ती चली गई व लोगों की संख्या सैंकड़ों में पहूंच गई, मिलने आए लोगों की सुविधा के लिए छायादार शेड व शीतल जल व चाय की व्यवस्था शिक्षा मंत्री की तरफ से सुबह से दोपहर तक लगातार जारी रही,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया है। जिसके चलते अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा, हरियाणा भाजपा सरकार के इस निर्णय ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई है।

पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन रही है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना से जुड़कर करोड़ों भारतीयों को लाभ पहुंच रहा है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र भाजपा सरकार व हरियाणा भाजपा सरकार के सहयोग से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं,भाजपा सरकार द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड रुपए की लागत से सड़कों को बनाया जा रहा है, कुछ सड़कों पर काम लग गया है व कुछ सड़कों पर जल्दी ही कार्य लगा दिया जाएगा, आगामी 2-3 महीने में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों पर लगा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Kaithal Police

Police Files, Kaithal – 03 June, 2023

महिला के गले से चेन छीन कर भाग रहे 2 आरोपियों को बहादुरी का परिचय देते हुए एचसी देवी सिंह व होमगार्ड बलवान सिंह ने  पीछा करके किया काबु

  • बहादुरी का परिचय देने वाले दोनो जवानों को एसपी अभिषेक जोरवाल ने नकद इनाम देकर किया सम्मानित
  • निष्ठा पूर्वक डयूटी करके खाकी का मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को है गर्व : एसपी कैथल

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 03 जून :

हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को चरितार्थ करते हुए शनिवार की सुबह कैथल पुलिस के एचसी देवी व होमगार्ड बलवान सिंह द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे 2 चैन स्नैचरों को पिछा करके काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह हुडा सेक्टर 19 कैथल में बाइक पर सवार 2 युवको द्वारा झपटमारी करते हुए एक महिला के गले से चैन छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। उसी समय वहां से अपने किसी काम से स्कूटी पर गुजर रहे थाना शहर पुलिस के एचसी देवी सिंह व होमगार्ड बलवान सिंह ने महिला का शोर सुना। शोर सुनते ही उनके द्वारा तुरंत अपनी स्कूटी पर उक्त बाइक का पीछा किया गया तथा बहादुरी का परिचय देते हुए अंबाला बाईपास नाका के पास से उक्त बाइक पर सवार दोनो युवकों को काबु कर लिया गया। दोनो युवको की पहचान रवि व सोनू दोनो निवासी पानीपत के रूप में हुई। महिला से छीनी गई चैन उनके कब्जे से बरामद की गई। दोनो आरोपियों को थाना सिविल लाईन पुलिस के हवाले कर दिया गया तथा आगामी कार्रवाई दौरान एसआई राजकुमार द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय में एचसी देवी सिंह व होमगार्ड बलवान सिंह को बहादुरी का परिचय देने पर नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि निष्ठा पूर्वक डयूटी करके खाकी का मान-सम्मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को गर्व है, तथा कैथल पुलिस के अन्य जवान इनसे प्रेरणा लेकर निष्ठापूर्वक कर्तव्यपालना करें। बहादुरी से निष्ठा पूर्वक डयूटी करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

नशे के दुष्परिणामों बारे गांव दाबनखेड़ी में डीएसपी ने किया जागरूक

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 03 जून :

एक जून से नशे के खिलाफ हरियाणा उदय थीम के तहत चलाए जा रहे अभियान दौरान शनिवार को डीएसपी गुहला सुनिल कुमार की अगुवाई में थाना गुहला प्रभारी एसआई सुरेश कुमार व एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम द्वारा गांव दाबनखेड़ी में नशा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव वासियों को डीएसपी सुनील कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे।

पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दे सकता है । सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त डीएसपी द्वारा वहां पर मौजूद व्यक्तियों को आज के तकनीकी युग में बढ रही साइबर अपराध के बारे में भी सचेत किया गया। बताया गया कि किसी के साथ भी अपनी निजी जानकारियां, ओटीपी शेयर न करें और नाही किसी अनचाहे लिंक पर क्लिक न करे। इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए। 

नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 को लागू करने के लिए कार्यशाला आयोजित 

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 03 जून :

स्थानीय आरकेएसडी कैथल में दाखिला प्रक्रिया 2022-23 के दृष्टिगत एवं नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के तहत हो रहे बदलावों को प्रथम दृष्टया जानने समझने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई।

इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने किया। इसमें मुख्य वक्तव्य डॉ गगन मित्तल, नोडल अधिकारी (एन.ई.पी. 2020) का रहा। विदित रहे कि 05 जून से आरंभ होने वाली दाखिला प्रक्रिया को उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्थगित कर दिया है ताकि नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयारी की जा सके। इसको देखते हुए सम्बंधित प्राध्यापकों एवं भावी अभ्यार्थियों को इससे रूबरू करवाने के लिए यह आयोजन हुआ।

डा. गगन मित्तल नें पीपीटी के माध्यम से कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक कक्षाओं के कुरिकुलम एवं क्रेडिट बेस व्यवस्था की रूपरेखा को समझाया एवं पूछें गये प्रश्नों का जवाब भी दिया। उन्होंने बताया कि इसमें अभ्यार्थियों को चार तरह कि स्कीम उपलब्ध होंगी। प्रत्येक वर्ष इस फ्रेमवर्क से बाहर निकलने की भी अभ्यार्थियों को छूट मिलेगी। इसमें परम्परागत डिग्री एवं आनर्स करनें के अवसर समान रूप से उपलब्ध होंगे। प्रथम वर्ष के पश्चात सार्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष पश्चात डिप्लोमा, तीन वर्ष पश्चात डिग्री एवं चौथे वर्ष पश्चात् शोध आधारित डिग्री मिलेगी। इसके आधार पर अभ्यार्थियों सीधे पीएचडी भी कर पाएंगे। परिणाम ग्रेडिंग प्रणाली पर जारी होंगे।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अपने समापन भाषण में इस बदलाव के दौर में संस्था के सामने उपलब्ध अवसरों को स्पष्ट किया एवं विश्वास जताया कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शब्द एवं भावना में लागू कर पाएंगे। उन्होंने यह विचार भी दिया कि काॅलेज का संरचनात्मक विकास एवं मानवीय संसाधन, प्राध्यापकों की योग्यता चुनौतियों में निबटने में सहायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर डॉ सत्यबीर मैहला, डॉ हरिंदर गुप्ता एवं दोनों सत्रों का समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहा। स्टाफ सचिव डॉ जयबीर धारीवाल ने मंच संचालन किया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 June, 2023

शहर में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, चला बुलडोजर

  •         शहर में अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन सख्त, कडी निगरानी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंहपुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शहर को अतिक्रमण मुक्त बनानें हेतु नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी थाना अधीन क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है ताकि एक बार नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जानें के बाद उसी स्थान पर दोबारा अतिक्रमण ना हो । इस अभियान के पुलिस उपायुक्त द्वारा अतिक्रमणों पर निगरानी हेतु टीमो का गठन किया गया है जिन टीमों द्वारा शहर में जहां जहां पर पहले अतिक्रमण था वहा पर कडी निगरानी की जा रही है ताकि वहा दोबारा अवैध अतिक्रमण ना हो ।

 इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ लोगो जो मार्किट में पार्किग की जगह पर, फुटपाथ तथा सडक किनारे रेहडी को खडा रखते है जो कि अवैध है क्योकि जब सडक किनारे पर रेहडी खडा करते है जिससे सड़क पर अवैध कब्जे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और आमजनों की परेशानी उठानी पडती है । इसके मध्नजर नगर निगम पंचकूला विभाग के सहयोग से अतिक्रमणकारियों को हटानें हेतु नोटिस जारी उचित कार्रवाई के मुताबिक पुलिस विभाग के सहयोग से हटाया जा रहा है इसके बाद वहा पर पुलिस की निगरानी भी की जा रही है ताकि दोबारा अतिक्रमण ना हो ।

पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व अधिकारियो की मीटींग लेकर अतिक्रमण हेतु उचित निर्देशा जारी करते हुए कहा कि जहां से एक बार अतिक्रमण हटाया है वहा पर सुनिश्चित करें और कडी निगरानी रखे ताकि वहां पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसके साथ कडे शब्दो में कहा कुछ व्यकित जो खानदानी दवाखाना इत्यादि की वैन लगाकर अपना बसेरा वही पर लगा लेते है जो कि अतिक्रमण की श्रेणी मे इस प्रकार के अवैध अतिक्रमणियों पर कार्रवाई करें और तुरन्त वहा से हटाया जाये ।

       क्राईम ब्रांच को मिली कामयाबी, मोबाइल चोर काबू, 9 मोबाइल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम श्री अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को मोबाइल चोरी के मामलें में सफलता हासिल की है जिसमें 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ गुटरा पुत्र शिव कुमार वासी गांव मौली जाँगरा चण्डीगढ उम्र 19 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.05.2023 को पीडित व्यकित प्रदीप वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला में अपनें दोस्त के साथ किराये पर रह रहा है और दिनांक 27.05.2023 उसके घर से किसी अन्जान व्यकित नें दो मोबाइल व 1 पर्स चोरी कर लिया था जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुछताछ के दौरान कुल 9 मोबाइल बरामद किए गये है जिनमें से 2 मोबाइल उपरोक्त वारदात में चोरी किए हुए औऱ 7 अन्य मोबाइल बरामद किए गये है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह निर्देशानुसार, थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज जिले सिंह के द्वारा कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह बंगा पत्नी राजेन्द्र सिंह बंगा वासी गुरुकृपा गुरदेग बहादूर नगर सयान कोलिवारा मुम्बई उम्र 64 वर्ष के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.03.2023 को पीडित बलजीत सिंह वासी गाँव घमाला पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी पत्नी व अपने परिवार सदस्य असलम खान, सबिना खान तथा उनके दोनो बेटो को कनाडा में वर्क परमिट लगवानें का काम मई 2018 में उपरोक्त महिला आरोपी सुरजीत सिंह तथा उसके साथ को दिया जो सभी सदस्यो को कनाडा में वर्क परमिट दिलानें के लिए 50 लाख रुपये मे सौदा तय हुआ था और पीडित व्यकित वर्ष 2018 से लेकर अब तक करीब 36 लाख 92 हजार रुपये की राशि उपरोक् महिला आरोपी तथा उसके साथी को देक चुका है जो अब तक कोई वर्क परमिट नही दिलाया ना ही कनाडा में भेजा जब वर्क परमिट बारे पीडित व्यकित नें बार –बार पुछा तो उन्होनें कहा कि 22.03.2023 को फिंगर प्रिंट के लिए उनको दिल्ली बुलाया गया है जबकि वह खुद नही आए और अपना मोबाइल बंद कर दिया जब पीडित व्यकित उसके साथी के एमिगेरेशन दिल्ली  ऑफिस में गया तो वह कोई नही मिला ना  ही उसकी साथी मिला । पहले तो वह कोरोना का बहाना बनाकर टालते रहे फिर जब बार –बार पीडित के द्वारा फोन करनें व पुछनें पर उल्टा पीडित व्यकित को जान से मारनें की धमकी देनें लगे और फोन बंद करके फरार हो गये । जिस बारे पीडित नें शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420,120-बी, 506 तथा एमिग्रेशन एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 02.06.2023 को महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि महिला से पुछताछ के आधार पर अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ मामलें में धोखाधडी की राशि को बरामद किया जा सके ।

मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा एक्सप्रेस, फिर कोरोमंडल ट्रेन से टकराई

ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864) शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं।  इससे पहले 3 फरवरी 2009 को ओडिशा के जजपुर जिले में ट्रैक बदलते समय कोरोमंडल एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार था। इसके अलावा 15 मार्च, 2002 को दोपहर में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में इसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 100 यात्री घायल हुए थे। 14 जनवरी 2012 को ओडिशा में लिंगराज स्टेशन के पास इस ट्रेन के जनरल डिब्बे में आग लगी थी।

बेपटरी यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से कोरोमंडल ट्रेन टकराई, फिर मालगाड़ी से  भिड़ी; 900 घायल | Odisha Train Accident| Yashvantpur-Howrah Express  Derailed Collided with Coromandel ...
दुर्घटना बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम 7 बजे हुई। हादसे के बाद इस रूट पर रेल ट्रैफिक बंद करना पड़ा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
  • शनिवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।
  • NDRF की तीन टीमें और 20 से ज्यादा फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। 1200 बचाव कर्मी मौजूद हैं।
  • भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर 115 एम्बुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात हैं।
  • NDRF, राज्य सरकारों की टीम और एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू के लिए पहुंच गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भुवनेश्वर और कोलकाता से रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं।
  • 2000 से ज्यादा लोग रात भर से बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर खड़े रहे, ताकि घायलों को मदद पहुंचा सकें। कई लोगों ने खून भी डोनेट किया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भुवनेश्वर AIIMS में घायलों के लिए पर्याप्त बिस्तर और ICU समेत जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
  • हादसे वाले रूट की छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। रेस्क्यू के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू होगा।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया। राज्य सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
  • ट्रेन दुर्घटना के बाद शनिवार को होने वाला गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरेशन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
बेपटरी यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से कोरोमंडल ट्रेन टकराई, फिर मालगाड़ी से  भिड़ी; 900 घायल | Odisha Train Accident| Yashvantpur-Howrah Express  Derailed Collided with Coromandel ...

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो)ऑडिसा – 03 जून :

 ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ हुआ है. तीन ट्रेनें आपस में भीड़ गईं। हादसे की शिकार हुईं ट्रेनों में एक मालगाड़ी,  हावड़ा एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के आधार पर 70 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 350 लोग घायल हो चुके हैं। मौके पर रहत दाल पहुंच कर बचाव अभियान में लगा हुआ है। जबकि इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। यह ट्रेन दुर्घटना आज 2 मई  शुक्रवार की शाम को हुआ है। इसकी जानकारी सबसे पहले ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना दी। उन्होंने बताया कि तीन ट्रेनें आपस में भिड़ीं हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस की 7 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि  अभी मौत के आकंड़ों में वृद्धि हो सकती है।

हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

राशिफल, 03 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 जून 2023 :

aries
मेष/aries

03 जून 2023 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। कोई आपको दिल से सराहेगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 जून 2023 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। घर में धार्मिक कार्य हो सकता है लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 जून 2023 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 जून 2023 :

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 जून : 2023

अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 जून : 2023

ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 जून : 2023

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 जून : 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 जून : 2023

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। बेवजह की बातों में आप अपना कीमती समय बर्बाद नाही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 जून : 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 जून : 2023

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 जून : 2023

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327