panchang

पंचांग, 05 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 जून 2023 :

नोटः द्वितीया तिथि का क्षय है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः  प्रतिपदा प्रातः काल 06.40 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः मूल रात्रि काल 01.23 तक है, 

योगः साध्य प्रातः काल 08.48 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.13 बजे।

ढकोली में किया गया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला, चंडीगढ़ – 03 जून :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में सोहाना हस्पताल मोहाली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लबोरट्री ढकोली के सहयोग से एक हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया. समिति के मुख्य संरक्षक मुकेश गाँधी के अनुसार कैंप का उदघाटन समाजसेवी ओ. पी. सिंगला ने किया।

इस मौके पर जीरकपुर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कुलविंदर सिंह सोही मुख्य अतिथि एवं भाजपा नेत्री निधि बलूनी अतिथि रही. सोहाना हस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर रवीना की देखरेख में 48 महिलाओँ में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने हेतु उनकी मेमोग्राफी जाँच की गयी.जबकि 90 से अधिक महिलाओँ एवं पुरुषों ने डॉक्टर सुरभि शर्मा से आंखों की जाँच, डॉक्टर जगदीश मनोचा एवं डॉक्टर हर्ष शर्मा से सामान्य रोगों की जाँच करवाने के अतिरिक्त मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं खून की कमी हेतु सी. बी. सी टैस्ट करवाये.

स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बलवीर राजपूत, रेशमा मखलोगा मियां, डॉक्टर राशि अय्यर, अमरदीप कौर, कृष्णा, कैलाश मित्तल, नवीन मनचंदा, ऋषि मोदी, मनमीत कौर, सतीश भारद्वाज, नमो नारायण शर्मा, सरदार भूपेंदर सिंह एवं के. आर. शर्मा का सराहनीय योगदान रहा.

अरविंद अग्रवाल, सुंदर ढींगरा व सतपाल सत्ता की वीरेश शांडिल्य ने एसपी को शिकायत देकर मुकद्दमा दर्ज करने को लेकर शिकायत दी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 03    जून   :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत दी है कि सेक्टर 1 निवासी अरविंद अग्रवाल, प्रीत नगर निवासी सुंदर ढींगरा उनके ऊपर एफआईआर 69/23 वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और वह फिर अपराधिक छवि के व गैंगस्टरों से संपर्क रखने वाले सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर उनकी हत्या करवाने की साजिश रच सकते हैं। उनका एक्सीडेंट करवाकर उनकी हत्या करवा सकते हैं व अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा सतपाल सत्ता को कहकर उनके खिलाफ कोई भी साजिश रच व रचवा सकते हैं। एसपी को दी शिकायत में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता लगातार अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के संपर्क में है और यह तीनों कह रहे हैं कि वीरेश शांडिल्य को जिंदा नहीं छोड़ेगे। हमारा चाहे कुछ भी न बचे। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि सतपाल सत्ता ने उनकी जानकारी के मुताबिक अरविंद अग्रवाल लक्की से 4 फरवरी 2023 को उनकी हत्या की मंशा से हमला करने को लेकर 20 लाख रुपए की सुपारी ली थी। और सतपाल सत्ता सुपारी लेकर लोगों पर हमले करवाता है, जबरन वसूली करता है, जमीनों पर कब्जे करवाता है और सतपाल सत्ता पर धोखधड़ी के भी केस दर्ज है।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी अम्बाला से मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की, सुंदर ढींगरा व सतपाल उर्फ सत्ता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए जाएं। एसपी को दी शिकायत में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 4 फरवरी के हमले से पहले भी उच्चाधिकारी को लिखित दे चुके थे कि उनके ऊपर हत्या की मंशा से हमला हो सकता है। वीरेश शांडिल्य ने साथ ही एसपी से मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को एफआईआर 69/23 में भी गिरफ्तार किया जाएं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सतपाल उर्फ सत्ता की जमानत रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

फोर्टिस मोहाली ने कैंसर सर्वाइवर्स के लिए स्पेशल मूवी स्क्रीनिंग के माध्यम से नई आशा का दिया संदेश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03      जून   :

फोर्टिस कैंसर इंस्टिट्यूट, मोहाली के कैंसर सपोर्ट ग्रुप सार्थक द्वारा आयोजित विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर ज़रा हटके ज़रा बचके की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग में लगभग 150 कैंसर सरवाइवर्स ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज यहां एलांते मॉल में आनंद लिया।

यह कार्यक्रम नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसे दुनिया भर में ‘यह प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है कि कैंसर निदान के बाद जीवन वास्तविक हो सकता है’। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली द्वारा की गई पहल से उत्साहित, एक कैंसर सर्वाइवर ने कहा, “जब मुझे इस बीमारी का पता चला तो यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला क्षण था। मैं कुछ समय के लिए उदास था लेकिन फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों की टीम ने मेरा इलाज किया और मैं ठीक हो गया।

एक अन्य कैंसर सर्वाइवर ने कहा, ”मैं फोर्टिस मोहाली की इस अनूठी पहल और मेरे जैसे अन्य लोगों को मस्ती से भरे पल का अनुभव देने के लिए आभारी हूं। ऐसे आयोजन हमें अपनी समस्याओं को भूलने में मदद करते हैं। मैं अन्य कैंसर सरवाइवर्स से भी मिला जहां हमने अपने विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान किया। इसने बीमारी से लड़ने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के मेरे संकल्प को मजबूत किया है।”

राजीव बेदी, डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली ने कैंसर सरवाइवर्स को समुदाय के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का सुझाव दिया। “सार्थक जैसे मुक्त सहायता समूह में शामिल होने से कैंसर सरवाइवर्स को एक दूसरे का सहारा बनने में मदद मिलेगी। बीमारी का निदान होना कई लोगों के लिए दिल तोड़ने वाला क्षण होता है। मरीज भावुक हो जाते हैं और महसूस करने लगते हैं कि दूसरे लोग उनके संघर्ष को नहीं समझ सकते। इससे उनके लिए अन्य लोगों से संबंधित होना कठिन हो जाता है और अक्सर अकेलापन हो जाता है। इससे कैंसर सरवाइवर्स के लिए सहायता समूहों में शामिल होना महत्वपूर्ण हो जाता है जहां वे अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र भल्ला ने कहा, “मरीजों के लिए रेडिएशन से गुजरना एक दु:खद समय है। इस तरह के मेल-मिलाप से उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण वाले लोगों से मिलने में मदद मिलती है।

मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में किया 42 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03      जून   :

गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 17 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में 42 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के अध्यक्ष सुभाष नारंग द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। उन्होंने ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, विकास कुमार, विशाल कुँवर, शत्रुघन कुमार    ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

ITBP भानू में विश्‍व पर्यावरण दिवस को जागरूकता अभियान चलाया गया

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में विश्‍व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्‍य में संस्‍थान में बिजली/ पानी की बचत  करने एवं सिविल नागरिकों में पर्यावरण को बचाने से सम्‍बन्धित रैली का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 03     जून   :

            ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के कुशल मार्गदर्शन में प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक 24.05.2023 से 05.06.2023 तक विश्‍व पर्यावरण दिवस को बडे उत्‍साह के साथ मनाया जा रहा है। विश्‍व पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारी गण, अधिनस्‍थ अधिकारी एवं  हिमवीरों द्वारा भाग लिया जा रहा है। 

दुनिया में विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाने का उददेश्‍य लोगो में पर्यावरण के सन्‍तुलन को बनाए रखना और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। दुनिया में बढ रहे पर्यावरण प्रदुषण को कम करने व लोगो की पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है ।प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल द्वारा इस वर्ष  दिनांक 24.05.2023 से पर्यावरण दिवस मनाने का अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान में विभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमों, जैसे इस केन्‍द्र के कैम्‍प एरिया की प्‍लास्टिक को इक्‍टठा कर व उसका निरस्‍तीकरण करना, ई-कचरा संग्रह ड्राईव, पर्यावरण के प्रति स्‍कूली बच्‍चों को जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोयजन करना, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र  भानू के कर्मियों  द्वारा कैम्‍पस एरिया की साफ सफाई और इस नजदीकी एरिया की भी साफ सफाई करना इसी कडी में संस्‍थान में लगातार भागों में स्‍वच्‍छता अभियान के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है तथा मिशन लाइफ के बारें में व्‍यापक प्रचार प्रसार हेतू वाहिनी परिवार आवास क्षेत्र  में व संस्थान  के बाहर स्‍थानीय गांव बिल्‍ला के  स्‍कूलों / कालेजों के बच्‍चों को  बैनर व पोस्‍टर लगाकर जागरूक किया गया ।

               ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्‍व में चल रहे विश्‍व पर्यावरण दिवस की मुहिम के तहत विभिन्न  प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन कर पर्यावरण के संतुलन की मुहिम को आगे लगातार आगे बढाया जा रहा है स्‍वच्‍छता अभियान के लगातार कार्यक्रम में दैनिक प्रयोग में अनावश्‍यक बिजली की खपत कम करने के लिए समस्‍त बिजली के उपकरणों को उपयोग न होने पर बन्‍द रखना एवं दैनिक प्रयोग में अनावश्‍यक पानी की खपत कम करने के लिए पानी के संसाधनो को मितव्‍यता के साथ उपयोग करना मिशन लाइफ के बारे में सिविल  में पर्यावरण को बचाने का संदेश फैलाने के लिए रैली का आयोजन कर कर स्‍थानीय जनता को जागरूक किया गया। 

ओलंपिक का सपना लेकर एशियन साइकिलिंग प्रतियोगिता में जलवा दिखाएगा मुगलपुरा का सुभाष  

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 03   जून   :

विश्व साइकिल दिवस देश ही नहीं विश्व में इसलिए मनाया जाता है कि साईकिल के प्रति लोगों में उत्साह हो। जिससे साइकिलिंग के प्रति लोगों में रुझान बढ़े। वही आज हम ऐसे दिन पर एक ऐसे खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं जो उधार की साईकिल से एशिया में अपना जलवा दिखाने जा रहा है। वह है मुगलपुरा का सुभाष पुत्र जगदीश चंद्र का चयन 14 मई को आयोजित ट्रायल के आधार पर 7से 13 जून को थाईलैंड के रयान में  हरि 42 वी सीनियर 29 वी जूनियर एशियन रोड साइक्लिंग  प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में किया गया है, इस प्रतियोगिता के लिए  लिए वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते थे जिन्होंने राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता अपने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सुभाष ने जनवरी में शिर्डी में आयोजित राष्ट्रीय रोड़ साइकिलिंग प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण तथा दो रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया था। उसी के आधार पर इस प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया था। ट्रायल में देश के दो चुनिंदा खिलाड़ियों में उसका चयन किया गया है इस प्रतियोगियों ने सुभाष में जिला हिसार से खेलते हुए अनेक बार प्रदेश में परचम लहराने का काम किया था था तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गत वर्ष पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया।

ओलंपिक में पदक लाने का रखा है सपना संजोए सुभाष ने साक्षात्कार में बताया कि उसका सपना है कि ओलंपिक में वह देश के लिए पदक लाए और तिरंगे के साथ सम्मान प्राप्त करें इस लक्ष्य के साथ वह मेहनत प्रतिदिन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भी देश के लिए पदक लाए ऐसी उम्मीद लगाए हुए हैं।

 माता-पिता ना होते हुए मौसी मौसा व दादी कर रही है लालन पालन बचपन में ही माता पिता की मृत्यु होने पर मौसी मौसी मौसा व दादी लालन-पालन कर रही है वही चचेरा भाई राजेश कुमार जो आजकल सेना में साइकिलिंग पद सही चयनित होने पर उसकी मदद कर रहा है कहीं भी प्रतियोगिता है तो उसको किसी ना किसी साइकिलिस्ट से साइकल उपलब्ध करवाने का काम भी कर रहा है जिससे वह अपना उम्दा प्रदर्शन कर रहा है। खुद की नहीं है आज तक कोई साइकिल अगर हम जमीनी स्तर पर देखें तो सुभाष ने बताया कि उसके पास कोई अच्छी साईकिल नहीं है जिससे उसका उत्कृष्ट प्रदर्शन हो जहां भी प्रतियोगिता होती है भाई सेना में होने के कारण उसको अन्य सहयोगी साईकिल प्रतियोगिता में उपलब्ध करवा देते हैं। जिससे प्रतियोगिता में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर पाता है।

स्कूल की स्टेट में मांगी हुई साइकिल टूट गई नहीं कि कोई विभाग ने मदद

 स्कूल स्टेट में जब मांगी गई साइकिल से कंपटीशन लड़ा तो  कुत्ता आगे आने से साईकिल का फ्रेम टूट गया तो  स्कूल खेल विभाग की ओर से आज तक उसको कोई सहयोग उपलब्ध नहीं हुआ जबकि उस साइकिल की कीमत  ₹350000 थी। और जिसका भुगतान उनके परिवार ने किस्तों में करना पड़ रहा है। जबकि इस विषय को लेकर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को पत्र देकर भी अवगत करवाया था। परंतु विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गई।

सुभाष ने 2018 में शुरू की थी साइकलिंग

 सुभाष के प्रशिक्षक हैप्पी असीजा ने बताया कि 2018 में साइकिलिंग की शुरुआत की थी और उसने राज्य स्तर पर अनेक पदक प्राप्त की है वही इसी वर्ष शिर्डी में आयोजित राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में भी एक स्वर्ण तथा दो रजत जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया है इसके अतिरिक्त स्कूली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है। उम्मीद है एशियन प्रतियोगिता में पदक जीतेगा और एक उत्कृष्ट खिलाड़ी है जो ओलंपिक में भी अपना आने वाले समय में जलवा दिखाएगा।

हरियाणा ओलंपिक संघ के सचिव, भारतीय साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव व हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर ने सुभाष को बधाई दी और कहा हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ खिलाड़ियों का उत्थान करता रहा है। जिससे आज साइकिलिंग अव्वल दर्जे पर पहुंची है साइकिलिंग संघ द्वारा जो भी मदद होगी वह समय पर की जाएगी और ऐसे भी खिलाड़ियों को स्थान में कोई कोर कसर साइकिलिंग से नहीं छोड़ रहा।जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष कुलबीर सिंह ने कहा सोहल ने कहा की जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष कुलबीर सिंह सोहन ने कहा प्रतियोगिता से वापस आने पर साइकिलिस्ट सुभाष का सम्मान किया जाएगा । सुभाष ने जिला हिसार का नाम एशिया में चमकाने का काम किया है। जिला साइकिलिंग संघ उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैडेट्स को दिया गया योगा का विशेष प्रशिक्षण 

  • शनिवार को एनसीसी कैडेट्स को  ट्रेनिंग दी गई व मार्क ड्रिल की क्लास का आयोजन किया गया
  • पंचकूला एवं अंबाला जिले के लगभग 500 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर      –     03 जून :

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुरमें  आयोजित 10 दिवसीय एन सी सी कैंप: टू हरियाणा बटालियन अंबाला कैंट  की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है आज की गतिविधि सुबह के समय एनसीसी कैडेट्स को शारीरिक ट्रेनिंग दी गई इसके बाद ड्रिल की क्लास का आयोजन किया गया : पंचकूला एवं अंबाला जिले के लगभग 509 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया पंचकूला व अम्बाला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की गई। आयोजित 

  विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के साथ एनसीसी के अनुभव सांझे किए तथा  एनसीसी से होने वाले लाभ एवं एनसीसी कैडेट्स के अंदर देशभक्ति की भावना देश के प्रति सम्मान आदि के बारे में एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया गया। 10 दिवसीय कैंप के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स एनसीसी से होने वाले लाभ को अपने जीवन में उतारेंगे तथा आने वाले समय में दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। इस कैंप के अंतर्गत एनसीसी के कैडेट स्कूलों में जाकर दूसरे बच्चों को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन के बारे में बताएंगे। सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करेंगे सभी का सम्मान करेंगे सबके साथ मिलजुल कर रहेंगे ।10 जून तक सैकड़ो एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपाय मैप रीडिंग हथियारों की बुनियादी जानकारी फिजिकल ट्रेनिंग योगा आदि गतिविधियों बारे जानकरी प्रदान की जाएगी। रायपुररानी स्कूल की प्रिंसीपल सरोज देवी ने कहा कि बच्चो का सर्वांगीण विकास एन सी सी से होता है।

भाजपा हरियाणा सरकार ने किसानों से किया वायदा निभाया : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03      जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा,वन, पर्यावरण, संसदीय कार्य व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए  गत मार्च व अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण रबी की फसल के नुकसान के लिए 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में मुआवजा राशि को ट्रांसफर किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के 67,758 किसानों के खातों में भेजी गई मुआवजा राशि , भाजपा सरकार ने फसल क्षति का विशेष सर्वेक्षण किया था, जिसके अनुसार 18 जिलों में 2.09 लाख एकड़ में फसल की क्षति दर्ज की गई थी।गेहूं, सरसों और तोरिया फसलों के लिए 67,758 किसानों को 181 करोड़ रुपये की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में जारी की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब किसान अपना मुआवजा पाने के लिए वर्षों इंतजार करते थे। वर्तमान भाजपा सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के समय आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए किसान के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाती है। इसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के अलावा और कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। 

मुख्यमंत्री ने हाल ही में बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा किया था, और किसानों को मई के महीने में मुआवजे की राशि जारी करने का वादा किया था। यह पहली बार हुआ है कि किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में मिली है, जबकि पहले उपायुक्तों के माध्यम से यह राशि दी जाती थी। उल्लेखनीय है कि श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रकृति के प्रकोप से किसानों के हितों की रक्षा के लिए समय-समय पर कई अहम कदम उठाए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस राशि में से 34 लाख रूपये की राशि जिला यमुनानगर के किसानों को भी दी है। छछरौली तहसील के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में बैमोसमी बारिश होने से फसल में खराबा पाया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार गिरदावरी करवाई गई जिसमें 525 एकड़ जमीन में खराबे को लेकर इस क्षेत्र के किसानों को 34 लाख रूपये देने की घोषणा की है यह आपने आप में एक बड़ी घोषणा है। इससे किसानों को खराबे का सीधा लाभ उनके खातो में भेज दिया जाएगा।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा नेता अशोक मेंहदीरत्ता, महामंत्री प्रियंक शर्मा,विरेंद्र वधवा, प्रधान रिंकू धीमान,नरेश गुप्ता,अजय मंगला टोनी ,पीडी स्वामी,जेएन कश्यप साथ रहे।

कार्रवाई करें, सिर्फ पर्चे से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा : सीनियर एडवोकेट आर एस बैंस

  • अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर प्रेस कांफ्रेंस 
  • अली बाबा कहां है,  पूछा सवाल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03      जून   :

आवास घोटाले में अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है , सेक्टर 35 नेट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीनियर एडवोकेट आर एस बैंस  ने कहा  आम आदमी पार्टी की सरकार करप्ट असफरों  को बॉर्डर एरिया में  डीसी लगा रहे हैं, यह कहां तक सही है। उद्योग विभाग में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, कितने प्लांट पर कब्जा है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई रजत अगरवाल, राहुल भंडारी व नीलिमा पर पर्चा  दर्ज होना चाहिए व जिन पर पर्चा दर्ज है उनकी  गिरफ्तारी कहां है?

 आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में है, भगवंत मान ताकत दिखाएं, यही मौका है पंजाब को बचाने का सिख दंगा पीड़ितों के नाम 10333 गमाडा  संपत्तियों को खाली दिखाया गया है क्योंकि उन पर भी अधिकारियों का कब्जा है।

  •  गिरफ्तारी नहीं हो रही, सिर्फ पर्चे किये जा रहे हैं ,इससे करप्शन खत्म नही होगी।
  •   16/5/23 ऍफ़ आई आर  वरुण रंजम की पत्नी का नाम गलत लिख दिया गया

  सिमरनप्रीत को सुमनप्रीत लिखा गया ,इसमें साजिश की बू आती है। ऐसे अधिकारी दफ्तरों में बैठकर कैसे ईमानदारी दिखा सकते हैंलाखों अमरूद के बाग नकली दिखाए गए,जिसकी जांच भी हो चुकी लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ F.I.R. हुई है कोई गिरफ्तारी नहीं। अब जांच बंद की जा रही है, जैसमीन कौर का भी नाम आया, वह भी आईएएस की पत्नी हैं ,लेकिन कार्यवाही के नाम पर सरकार  ज़ीरो है।  लेकिन अब सरकार को चाहिए  आगे बढ़ो , विजिलेंस की करवाई  शुरू हो गई है, अच्छी बात है, लेकिन विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट आने के बावजूद जिस सरकार को सिर्फ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 92 सीटें मिली हैं, सरकार अब अगली कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. मैं पंजाबी मंच, पंजाब अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस बैंस, सतनाम दाऊ, कैप्टन घुमन व डॉ. मुल्तानी द्वारा  आज पत्रकार वार्ता कर सवाल उठाए.